
मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 25 मार्च को 60 साल के हो गए हैं। डॉ.मोहन यादव का जन्म उज्जैन में 25 मार्च 1965 को हुआ था। एक छात्र नेता से लेकर प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री तक का उनका सफर शैक्षिक उत्कृष्टता, राजनीतिक सूझबूझ और जनकल्याण के प्रति अटूट समर्पण का जीवंत उदाहरण है। जन्मदिन के इस खास मौके पर मध्य प्रदेश सहित देश भर के दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का उज्जैन हेलीपैड पर शानदार स्वागत
हजारों लोगों ने अपने मुख्यमंत्री किया फूल मालाओ से स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ यादव के जन्मदिन का लोगों में विशेष उत्साह
उज्जैन हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोगों ने ढोल ,गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया ,फूल की वर्षा कर मुख्यमंत्री का शानदार स्वागत किया गया,
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल हेलीपैड पर संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता आईजी श्री उमेश जोगा डीआईजी श्री नवनीत भसीन के साथ नगर निगम सभापति दीदी श्री मति कलावती यादव विधायक श्री अनिल जैन कालूहैड़ा विधायक श्री सतीश मालवीय विधायक श्री अरुण भिमावत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, ग्रामीण अधक्ष्य श्री राजेश धाकड़, आदि अनेक जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया,
इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूह ने अपने लाडले मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया ,
अनेक मंच लगाकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का स्वागत किया गया फूल की वर्षा से सड़कों को पाट दिया गया ,
अपने लाडले मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर जनता , लाडली बहनों, महिलाओं की खुशी देखते ही बनती थी