
बनखेड़ी – बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के पिपरिया तहसील के अन्तर्गत ग्राम धनाश्री के भगवन्तं पटेल के परिवार में बेटा अमित की शादी में पिपरिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ठाकुर दास नागवंशी और ग्राम पंचायत बाचावानी के सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल ने पहुंचकर विटिया रिषिका और बेटा अमित को आशीर्वाद प्रदान किया एक निजी गाडन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल पत्रकार डॉ कमलेश गोर पत्रकार राजपाल यादव नरेश कुमार पटेल राजेन्द्र सिंह पटेल संतोष कुमार पटेल बसंत पटेल भगवन्तं पटेल नन्द किशोर पटेल प्रवीण कुमार पटेल विक्रांत पटेल प्रशांत पटेल राजकुमार पटेल और सम्माननीय समाज के वरिष्ठ जनों ने पहुंचकर बरात का स्वागत किया आशीर्वाद समारोह एवं स्वरूचिभोज के बाद रिती रिवाज से दोनों परिवार बंधन में बंधे और एक दूसरे को गले लगाकर खुशीयां मनाईं रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम