बलरामपुर /रायपुर, 11 जनवरी । जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील के द्वारा आज शनिवार काे तातापानी महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 14 जनवरी से तातापानी महोत्सव का आगाज हो रहा है।
इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आमंत्रित कलाकार भी अपनी कला की प्रस्तुति देगें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तातापानी मंदिर में माथा टेकने के बाद बच्चों के साथ पतंग उड़ाएंगे। महोत्सव में 300 जोड़ो की शादी कराई जाएगी जहां मुख्यमंत्री साय आशीर्वाद देंगे।
मीडिया से बातचीत के दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में स्कूली बच्चों को मंच दिया जाएगा, वहीं शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन शाम को छत्तीसगढ़ी थीम, दूसरे दिन बॉलीवुड थीम और तीसरे दिन भोजपुरी थीम पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। वहीं कलेक्टर ने बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह मंच पर प्रस्तुति देंगी।कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आगे बताया कि तातापानी महोत्सव में रंग में भंग डालने वालों पर इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाएंगे और जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों हमारी कड़ी नजर रहेगी। पकड़े जाने कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके रूट में परिवर्तन की गई है। 14, 15 और 16 को वाड्रफनगर से प्रतापपुर होते अंबिकापुर के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अपने गर्म जल स्राेत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जाता हैं। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
तातापानी महोत्सव की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप देने के साथ ही रंग-रोगन, स्थल की साफ सफाई और परिसर को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा तातापानी मेला परिसर का सतत् निरीक्षण कर अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।