बिलासपुर, 11 जनवरी ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सरगांव के रामबोड़ गांव में हुए कुसुम लोहा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसा में चार लोगों की जान चली गई। इसमें बिलासपुर शहर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर की भी मौत हो गई, वही 3 मजदूरों के परिवार को भी बड़ा दर्द सहना पड़ा।
नौ जनवरी 2025 को लोहा फैक्ट्री में लगा साइलो गरम राखड़ के वजन और लापरवाही के कारण भड़बड़ा कर गिर गया था जिसमें कई मजदूर दब गए। इनमें से दो को निकाल लिया गया था जिसमें से एक मनोज घृत लहरे की पहले ही मौत हो चुकी है।पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद 40 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस ऑपरेशन के बाद आज शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि साइलो के नीचे दबे एक इंजीनियर के साथ दो मजदूरों के शवों को निकाला गया है। साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान इंजीनियर बिलासपुर के सरकंडा निवासी जयंत साहू पिता काशीनाथ साहू के अलावा दो मजदूर – जांजगीर-चांपा जिला के तागा निवासी अवधेश कश्यप पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी प्रकाश यादव पिता परदेशी यादव के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है।
इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले में प्रबंधक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया था ।वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव में भी इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराज पटेल, बिलासपुर रेंज आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला और बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह और अन्य आला अधिकारी नजरें बनाए हुए थे। लेकिन लाख जतन करने के बावजूद चार परिवारों के लोगों ने अपने सदस्य को खो दिया।