दंतेवाड़ा, 07 जनवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए आईईडी विस्फाेट में बलिदानी हुए जवानों को मंगलवार काे दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने श्रद्धांजलि देकर बलिदानी जवानों को कांधा दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री साय शहीदों के परिवारों से भी मिले, इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा, परिजन राेते बिलखते रहे। दंतेवाड़ा के गण्मान्य नागरिकाे ने भी बलीदान हुए जवानों को बड़ी संख्या में पंहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को चार जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल नक्सल विराेधी अभियान पर निकली थी। इस अभियान में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। पांचों के शव भी जवानों ने बरामद किए, इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया था। अबूझमाड़ में हुए मुठभाेड़ के दाे दिन के बाद अभियान काे पूरा कर सोमवार को वापस बेस कैंप लाैट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया, इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान बलीदान हो गए, वहीं एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी मौत हाे गई।