*जिले की समस्त सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखाओं में 01 जनवरी 2025 से “एक समान बैंक कारोबार” समय परिवर्तित कर सुबह 10:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे तक किया*
थांदला से विवेक व्यास ( माधव एक्सप्रेस थांदला)
झाबुआ 31 दिसम्बर, 2024। 16 अक्टूबर 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की वित्तीय समावेशन पर 191 वी विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रदेश में बैंक शाखाओं के कार्य समय को परिवर्तन करने पर निर्णय लिया गया था।
30 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) में कलेक्टर द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के पत्र के परिपालन में झाबुआ जिले की समस्त सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखाओं में 01 जनवरी 2025 से “एक समान बैंक कारोबार” अंतर्गत कस्टमर बैंकिंग समय सुबह 10:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे तक तथा बैंकिंग समय समय सुबह 10:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक किया गया।
क्रमांक 138/1827