समाज में की गई 21 वर्ष की सेवा के लिए दिया गया अनुकरणीय अवार्ड
श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा उज्जैन की अध्यक्ष श्रीमती कौशल दुबे को औदुम्बर वाणी समाजसेवी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया
आगे जानकारी देते हुए महासभा सचिव पंडित अभिजीत दुबे ने बताया कि जिला, देवास औदुम्बर ब्राह्मण सभागृह में गरिममय आयोजन श्री औदुम्बर वाणी समाचार पत्र के रजत जयंती समारोह 25 वर्ष पूर्ण होने पर श्रीमती दुबे को शाल श्रीफल दुपट्टा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
उनका यह सम्मान समाज में पिछले 21 सालों से किए गए उत्कृष्ट कार्य समाज सेवा दान अनुकरणीय सेवा के लिए दिया गया
इस अवसर पर श्रीमती कौशल दुबे ने सभा को संबोधित होकर कहा कि जरूरी नहीं कि हम समाज सेवा समाज में रहकर करें हम किसी भी रूप में समाज सेवा कर सकते हैं चाहे वह इंसान हो, प्राणी मात्र से भी हम सेवा कर सकते हैं मन में सेवा भाव और लगन होना चाहिए एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना होगी तभी हम निस्वार्थ रूप से समाज सेवा कर सकते हैं उन्होंने इस सम्मान उपलब्धि को समाज को समर्पित कर धन्यवाद देकर परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करी
इस अवसर पर महर्षि परशुराम आश्रम के अध्यक्ष श्री मन्ना लाल पाठक, श्री दिनेश जोशी श्री चंद्र प्रकाश जोशी श्रीमती रानी दुबे पूनम दुबे आस्था दुबे प्रियंका अंकित दुबे के साथ विशेष रूप से अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वाणी परिवार के प्रमुख श्री प्रदीप जोशी महासचिव श्री उमेश द्विवेदी संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश जोशी देवास महासभा अध्यक्ष श्री राधेश्याम जोशी इंदौर महासभा अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा वाणी के संरक्षक श्री श्याम सुंदर चौधरी सोनकच्छ महासभा अध्यक्ष श्री कृष्णकांत दुबे भंवरासा समाज अध्यक्ष श्री राजेश जोशी श्री सतीश दुबे श्री अशोक चौधरी श्री ओम प्रकाश चौधरी श्री नागेश्वर द्विवेदी श्री रजनीश दवे श्री भावेश कानूनगो के साथ समस्त समाज जनो ने उपस्थित होकर श्रीमती कौशल दुबे को बधाई दी
संपूर्ण समाज को गर्व है आप पर
आप समाज की गौरव है
[औदुम्बर वाणी परिवार के प्रमुख श्री प्रदीप जोशी सहित समस्त कार्यकारिणी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार]