जगदलपुर, 26 दिसंबर। बस्तर जिले के ग्राम सेमरा के डोंगरीगुड़ा पारा में एक ही परिवार के 7 धर्मांतरित सदस्य शिवराम नाग, सोनमती नाग, सुकदेई, सुष्मिता, सिद्धी, स्नेहा, कृतिका जो अपने मूल धर्म से भटक कर दूसरे सम्प्रदाय में चले गए थे, पुनः अपने हिन्दू धर्म में वापस आने का फैसला लिया है। घर वापसी समारोह में माहरा समाज की मुख्य भूमिका रही। जिसमें स्थानीय बजरंग दल के पदाधिकारी और समाज के सदस्य उपस्थित थे।
समारोह में धर्मांतरित लोगों ने अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने की घोषणा की और अपने नए जीवन की शुरुआत की। परिवार के मुखिया ने कहा कि घर वापसी हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत है। हम अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने के लिए उत्साहित हैं और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जानकारी आज गुरूवार काे माहरा समाज के संरक्षक व विहिप के उपाध्यक्ष परम चालकी ने दी।
घर वापसी कार्यक्रम में माहरा समाज से धबलू, सम्पत, गुरुबंधु, धनुर्जय, तुला, गंगा भवानी, भागिरथी, लक्ष्मण, सोमारु, रनदेव, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल से मुन्ना बजरंगी, विवेक शुक्ला, विक्रम ठाकुर, तमिश नायडू, अभिषेक साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।