रायपुर, 23 दिसंबर ।राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस आज अपराध, महंगी बिजली दरें, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के वादे जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है।
इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं में उपस्थित रहेंगे।कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।दोपहर 02.00 बजे से गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास तक पहुचेंगे।