निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के धार ज़िले के सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल रतलाम ज़िले के प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस महासचिव हैं, ग्रेवाल रतलाम ज़िले दौरे पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आहान पर ज़िला अध्यक्ष नियुक्ति के लिए पार्टीगत जावरा संगठन को एक करने पहुंचे जहां जावरा कांग्रेस संगठन के अलग होने से पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग अलग जगहों पर स्वागत वंदन करते नज़र आए, जावरा कांग्रेस के कई पार्षदों ने विधायक ग्रेवाल से पार्टीगत ओर वार्डों में कार्य नहीं होने की शिकायत को लेकर सवाल उठाए जिस पर ग्रेवाल द्वारा एक होकर कार्य करने की बात कही गई मीडिया चर्चा में रतलाम ज़िला अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर ग्रेवाल द्वारा कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा संगठन एक कर ज़िला अध्यक्ष के नाम पर समीक्षा बैठक करेंगे वहीं जावरा नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा द्वारा परिषद् के कार्यों में पार्षदों की सुनवाई नहीं होने की बात पर ग्रेवाल बिना जवाब दिए ही चल दिए।
Related Stories
December 11, 2024
December 10, 2024