गरियाबंद, 16 नवंबर । छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधान के अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन के युक्तियुक्तकरण के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल के अनुमोदन उपरांत अनुविभाग राजिम में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कौन्दकेरा-2, रोहिना और बेलटुकरी में एक-एक अतिरिक्त राशन दुकान आबंटन किया जाना है।
स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकार द्वारा विनिदिष्ट उपक्रम से उपयुक्त क्षेत्रों में राशन दुकान के संचालन करने हेतु राशन दुकान आबंटन करने हेतु निर्धारित प्रारूप में 25 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि, इच्छुक आवेदक का संस्था का पंजीयन विज्ञापन दिनांक से 3 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए, उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।