बच्चे, युवा, खिलाड़ी, आम नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह से एकता दौड़ में लिया भाग
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 अक्टूबर 2024
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) में बच्चे, युवा, खिलाड़ी, आम नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। एकता दौड़ पुलिस कण्ट्रोल रूम गौरेला से प्रारंभ होकर ज्योतिपुर चौंक से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुआ। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया और दौड़ में शामिल हुई। उन्होंने कलेक्ट्रेट में आयोजित समापन कार्यक्रम में धावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 31 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए एकता दिवस का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया।
कलेक्टर ने एकता दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों सहित सभी धावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विजेताओं को 5 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। एकता दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजेश मरावी, द्वितीय स्थान सागर केंवट एवं तृतीय स्थान पर अरूण यादव रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मनीषा मरावी, द्वितीय स्थान पर यमुना नेताम एवं तृतीय स्थान पर आशा मरावी रही। समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चन्द्रकार, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, मुकेश दुबे, बृजलाल राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।