निप्र, जावरा (लखन पंवार) मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के रतलाम ज़िले के जावरा तहसील में बने सीटी चौपाटी क्षेत्र से बाजार जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग समस्या से निजात हेतु बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज की जन रफ़्तार अंडरपास निर्माण कार्य के शुरू होने के चंद दिनों में ही ओवर ब्रिज के अधिक चलन से अपनी हक़ीक़त बया कर गया,जहां ओवर ब्रिज पर नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोलंकी के सुपुत्र प्रवीण सिंह सोलंकी का आमने सामने बाइक भिड़ंत से एक्सीडेंट हो गया जिसमें सोलंकी गंभीर घायल हो गए वहीं भिड़ंत में कैलाश पिता प्रभुलाल अखेड़िया जावरा भी घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया सूत्रों की मानें तो दुर्घटना का कारण ब्रिज पर घुमावदार मोड ओर सकरा होना बताया गया, गुरुवार रात 11 बजे गंभीर घायल सोलंकी को दुर्घटना के तत्काल बाद प्राथमिक उपचार कर रतलाम रैफर किया गया सूचना पर पेशे से वकील सोलंकी के सहपाठी अस्पताल पहुंचे वहीं शुक्रवार ओवर ब्रिज पर धरना प्रदर्शन कर जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को मौके पर बुला कर वर्तमान दुर्घटना ओर भविष्य में ओर दुर्घटना न हो इस संबंध में पत्र सौंपकर स्पीड नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रिप व कैट आई थर्मो प्लास्टिक पेंट, ओर दोनों छोर पर स्पेस बढ़ाने की मांग की, जिस पर गौड़ द्वारा मामले को संज्ञान में लेने की बात कही गई पूर्व में मीडिया रिपोर्ट में ब्रिज के सकरा होने सहित कई कमियों को व्यक्त कर जिम्मेदारों को आगाह किया था लेकिन कोई सुध न ली गई, परिणाम थोड़ी सी तेज़ रफ़्तार मौत का रास्ता दिखा रही हैं। लेकिन जिम्मेदार की ज़िम्मेदारी इस ओर मोन हैं।
Related Stories
October 28, 2024