जांजगीर-चांपा 18 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 8 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत तरौद निवासी नरसिंग सकट की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती आबी बाई, अकलतरा निवासी श्री आकाश श्रीवास की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती राधा श्रीवास, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत कण्डरा निवासी श्री भिखारी लाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत तेन्दुभांठा निवासी तमन्ना चौहान की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मां श्रीमती शांति बाई चौहान, ग्राम पंचायत उदेबंद निवासी श्री जोईधाराम केंवट की लू लगने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती खिखुल बाई, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम बिर्रा निवासी श्री आनंद राम पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती जगमति, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर निवासी श्री समीर पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री राम कुमार पटेल एवं तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत भैंसो निवासी साक्षी मानिकपुरी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री सुरेश दास को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।