रायपुर, 4 अक्टूबर । रायपुर नगर निगम की आज शुक्रवार काे सामान्य सभा के शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। भाजपा पार्षद मेट्रो ट्रेन से जुड़े प्रश्नों को एजेंडा से हटाने के विरोध में ‘जवाब दो’ के नारे के साथ एमओयू का विशाल बोर्ड लेकर पहुंचे थे।
रायपुर निगम की सात महीने बाद हुई सामान्य सभा भी हंगामें की भेंट चढ़ गई। सामान्य सभा की बैठक शुरू हाेते ही मेट्रो ट्रेन पर चर्चा की मांग करते हुए सभापति आसंदी के सामने भाजपा का पार्षद दल पहुंचा। हंगामे को देखते हुए सभापति ने दस मिनट के लिए स्थगित किया। सामान्य सभा के दोबारा शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने फिर से हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद महापौर एजाज ढेबर से मेट्रो रेल को लेकर किए गए एमओयू पर जवाब की मांग कर रहे हैं।