बीजापुर 28 सितम्बर 2024
जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर द्वारा जल जीवन मिशन योजना के प्रगति की समीक्षा किया गया तथा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की जिन ग्रामों में पाईप लाईन विस्तार घरेलू नल कनेक्शन तथा सोलर कार्य पूर्ण हुए है उन ग्रामों में ठेकेदारों से तत्काल सोलर से पाईप लाईन जोड़कर योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिया जावें। उसी प्रकार जिन ग्रामों में योजनाओं के कार्यादेश जारी किये गये है उन्हें तत्काल प्रारंभ कराकर गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करावें और जिन ठेकेदारों द्वारा समय-सीमा के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे है उनके अनुबंध निरस्त किये जाने की कार्यवाही करने तथा कलेक्टर द्वारा प्रगतिरत आरसीसी टंकी, हर-घर जल प्रमाणीकरण शीघ्रतापूर्वक कराये जाने के निर्देशित किये गये। जिले में प्रायः सभी योजनाएं सोलर आधारित है, इन योजनाओं में स्वीकृत सोलरों को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु क्रेडा के सहायक अभियंता को भी निर्देशित किये गये और जिले में जल जीवन मिशन के संचालन हेतु इम्पैनल्ड टीपीआई तथा आईएसए एजेंसी को भी सौंपे गये कार्य गुणवत्तायुक्त सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री सहदेव राम नेताम, उपअभियंता, समस्त जिला समन्वयक, टीपीआई, आईएसए एजेंसी एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।