वैक्सीनेशन महा अभियान में दिखाया दम – लोग टीका लगवाने करते रहे इंतज़ार
थांदला नगर परिषद ने की नाश्ता पानी की व्यवस्था
थांदला से (विवेक व्यास,, माधव एक्सप्रेस)। अंचल में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन की मेहनत साकार होते नजर आ रही है। नगर के चार वैक्सीनेसन सेंटर के साथ ग्रामीण अंचल में बनाये गए 40 केंद्रों पर लोगों को टीका लगवाने के लिए इंतज़ार करते देखा गया। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर ज्यादा सजग नजर आया बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि थांदला सहित पूरे अंचल के 40 टीकाकरण केंद्रों पर 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम कार्य कर रही है वही सामजिक संगठन भी इसे लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने टिका लगवाने आने वालें लोगों के लिए नाश्ता-पानी का इंतज़ाम तो नही किया गया वही इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी नगर परिषद द्वारा नाश्ता – पानी की व्यवस्था की गई। थांदला परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष समर्थ (गोलू) उपाध्याय, पार्षद पीटर बबेरिया, रोहित बैरागी, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, दरोगा टिटिया मेड़ा सहित जनप्रतिनिधियों ने ग्राम खजूरी व वागड़िया फलिया टीकाकरण केंद्र पहुँच कर वैक्सीन की स्थिति का जायजा लिया व जनता से बात करते हुए उन्हें अपने आसपास के अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की बात कहते हुए दूसरे डोज के लिए भी जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी टीकाकरण के लिए आये लोगों का धन्यवाद भी किया। कोरोना पोजेटिव होने की वजह से लम्बे समय से पहला डोज नही लगवा सके समाजसेवी पत्रकार पवन नाहर ने भी वागड़िया फ़लिया केंद्र पर अपना पहला डोज लगवाया। ग्राम खजूरी में सरपंच लीला नाना डामोर, उप सरपंच रुसमाल वालचन्द, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर, पंच विजय भाभोर, जोगड़िया मेड़ा, हेमेंद्र वसावा, कमलेश वसावा, जितेंद्र माली, भुरजी बारिया, अनिल देवदा, जितेंद्र भाबर, सचिव सन्तोष माली, रवि श्रीवास्तव, जवलसिंग मावी, सुभाष डामोर, बसंती भूरिया, दीप्ति डामोर, राधा झणीया, रेखा, गंगा, कविता, दिव्या, अरुणा बैरागी, सोफिया खड़िया आदि के सराहनीय प्रयास रहे वही वागड़िया फलिया सेंटर पर राजू कटारा, कमला मालीवाड़, रतन पलासिया, अलका बारिया, सीस्टर हलीमा शेख, रजनी भाबर, विद्या भाबर, हीना वाघेला, क्लेर खड़िया, ममता अमलियार, ललिता डामोर, रिंकू, रोशा, प्रियंका आदि ने पूरी सजगता से सभी लोगों को टीका लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।