उज्जैन(माधव एक्सप्रेस)
मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों को संगठीत करने, ब्राह्मणों के कल्याण, उत्थान, एवं संगठन के लिए ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पुराने पुल की बाई और स्थित ओंकार मठ में आगामी 25अगस्त024 को एक दिवसीय चिंतन शिविर ओंकारेश्वर पर लगाया जाना प्रस्तावित है नर्मदा किनारे स्थापित नवीन शंकराचार्य 108 फिट उंचे स्टैचू के दर्शन एवं शंकराचार्य यात्रा नाम देकर चिंतन शिविर किया जाएगा इस शिविर में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से ब्राह्मण संस्था के पांच पदाधिकारी अध्यक्ष महामंत्री सहित शामिल हो सकेंगे यदि आप अपने जिले से इस चिंतन शिविर में स्वयं के व्यय एवं स्वसाधन से शामिल होना चाहते हैं तो अपनी स्वीकृति आने वाले पदाधिकारी की संख्या सभी के नाम और उनके संगठन मे दायित्व व अध्यक्ष का मोबाइल नंबर इस नंबर 9827 35 0462 पर सेंड करने का कष्ट करें बहुत दूर दूर से आने वाले पदाधिकारी दिनांक 24 अगस्त 024 को रात्रि 8:00 बजे तक ओंकारेश्वर पहुंच सकते हैं उनके ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से उपलब्ध रहेगीआप अपनी स्वीकृति दि.15अगस्त024तक आवश्यक रूप से तत्काल भेजे ताकि कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके ! नोट वर्षा की स्थिति में भी कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा सुरेंद्र चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पं. तरुण उपाध्याय राष्ट्रीय महामंत्री ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मुख्यालय उज्जैन, पं. जयप्रकाश पुरोहित÷(9425333746) प्रदेश अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित सभा ओंकारेश्वर
