नगर के शक्ति केंद्रों कि वृहत बैठक संम्पन*
थान्दला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थान्दला भारतीय जनता पार्टी विधानसभा 194 चुनाव कि वृहत बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यासी कलसिंग भाभर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के बारे में बताएं और कहां की जब 2003 मैं विधायक बना और भाजपा की सरकार बनी सरकार बनते ही गांव गांव बिजली, गांव गांव सड़क , गांव गांव पानी व तालाब और स्टाप डेम की व्यवस्था की और थांदला नगर को सरकार द्वारा सबसे बड़ी सौगात सी एम राइस स्कूल जिसमे 2500 बच्चो की संख्या वाला स्कूल बनरहा ही । बैठक मे सम्मिलित में उपस्थित अजजा प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा प्रत्यासी कलसिंग भाभर, विधानसभा विस्तारक जस्सू भाई राठवा छोटा उदेपुर ( गुजरात) मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार राठौड़ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडल महामंत्री सुनील पड़दा,अनिल भंसाली, समाजसेवी कमलेश दायजी, संजय भाभर, जितेंद्र राठौड़, राजू धानक , पत्रकार समकीत तलेरा , नगर के नागरिक भी सम्मिलित हुवे बैठक मे अजजा प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा प्रत्यासी कलसिंग भाभर द्वारा बताया गया की मध्यप्रदेश भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना जैसे लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई योजना को लेकर लोगो तक पहुँचना है जनता को योजनाओ के बारे मे जानकारी बताना और हर वोटर तक पहुँचना। कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यक्रम का संचालन पंकज जागीरदार राठौड़ ने किया व आभार माना विपुल आचार्य। भाजपा सह मीडिया प्रभारी विवेक व्यास