हरदा /भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्यमय मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पंडित श्यामा मुखर्जी की रहस्यमय तरीके से हत्या की गई थी। जिस पर अभी तक रहस्य बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कश्मीर जाने के लिए अपने ही देश में वीजा लेना पड़ता था लेकिन वर्तमान परिदृश्य हम सब कह सकते हैं कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को हरदा में मुखर्जी कीमूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करते हुए कश्मीर में सत्याग्रह किया उन्होंने उस समय कहा था कि यह देश दो विधान से नहीं चलेगा। मंत्रीपटेल ने कहा कि देश में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को गृह मंत्री अमित शाह के साथ कश्मीर से धारा 370 का कानून हटाया और अब कश्मीर में दो विधान दो निशान नहीं है। मंत्री पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेहरू देश में तुष्टीकरण की राजनीति करते थे। जिसका ज्वलंत उदाहरण कश्मीर था लेकिन नेहरू के तुष्टीकरण की नीति आज भी कांग्रेस पार्टी के रग रग में समाई हुई है।