▪️ कानून व्यवस्था एवं किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए किया बलवा ड्रिल का आयोजन।
इन्दौर-दिनांक 25 नवंबर 2022- पुलिस की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं आगामी वीआईपी मूवमेंट और यात्रा जुलूस आदि को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में इंदौर नगरीय पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज दिनांक 25.11.2022 को बलवा परेड का आयोजन किया गया।
उक्त मॉक ड्रिल में पुलिस उपायुक्त ज़ोन -1 श्री अमित तोलानी सहित नगरीय पुलिस इंदौर के अति पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, विभिन्न थानों के थाना प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक सहित विभिन्न पुलिस थानों व यातायात एवं रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल हुए।
समस्त बल द्वारा किसी अप्रिय स्थिति /कानून व्यवस्था आदि की स्थिति से निपटने हेतु बेहतर पुलिस व्यवस्था व नियंत्रण आदि को ध्यान में रखते हुए, किस प्रकार कार्यवाही की जाए इसके लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को अप्रिय स्थिति में बल के प्रयोग के संबंध में , जिसमें टियर गैस गन की हैंडलिंग ,टियर गैस ग्रेनेड को कैसे फेंकना है और किस बल का उपयोग कहां करना है आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । बलवा ड्रिल सामग्री को पहनने का तरीका , किस टूल का कैसे इस्तेमाल करना और उपद्रवियों से खुद को कैसे सुरक्षित रखना और उनसे कैसे निपटना है बताते हुए बलवा नियंत्रण वाहन के संचालन के प्रशिक्षण के साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था की किसी अप्रिय स्थिति में बलवाइयों पर किस प्रकार नियंत्रण किया जाए इसका जीवंत अभ्यास बलवाइयों एवं पुलिस की पार्टी बनाकर किया गया।
इसके साथ ही अधिकारियों सहित पुलिस बल ने आगामी वीआईपी मूवमेंट को मद्देनजर रखते हुए निकलने वाली यात्रा/जुलूस आदि के दौरान किस प्रकार बेहतर पुलिस व्यवस्था हो कि, वह कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो और जनता को परेशानी भी ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए, पुलिस द्वारा की जाने वाली पुलिस व्यवस्था के लिए भी अभ्यास किया गया। जिसमें आगामी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीआईपी के मूवमेंट में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण किस प्रकार और क्या कार्यवाही करेंगे यह भी बताया और इसका भी जीवंत अभ्यास किया गया।