– संगठन की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी जो प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने का हमारा अभियान है
– बीजेपी विधायक दल की बैठक अभी संपन्न हुई है और बैठक में मुख्यतौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो गरीब कल्याण के काम प्रत्येक विधानसभा के अंदर हर बूथ स्तर पर करने का जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया है…
– .उन सारे हितग्राहियों से लेकर उन लोगों के साथ संपर्क के अभियान के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक… सरकार के जो काम हमने किया है…. विकास का एक बड़ा अभियान मध्यप्रदेश के अंदर हर विधानसभा में है
– हर विधायक ने अथक प्रयासों के साथ अपनी विधानसभा को विकास का रोल मॉडल बनाया है…..इन सभी बातों को लेकर हम जनता के बीच जाने का काम करेंगे।
.
– जिसमें हमने 51 प्रतिशत वोट शेयर यह हमारा मूल संकल्प और लक्ष्य है….इस पर भी चर्चा करते हुए कि प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने के अभियान में 51 प्रतिशत वोट शेयर की तैयारी अपने विधानसभा में हम किस प्रकार से करेंगे…
– आगामी समय में संगठन काम के कार्यविस्तार, कार्य के सुदृणिकरण की दृष्टि से भी जो जो चीजें हमें करने की जरुरत है
– चाहे हमारे युवा मोर्चे का खेलो मध्यप्रदेश का अभियान हो…चाहे हर विधानसभा के अंदर हर मंडल पर ऐसे नए नौजवान को जोड़ने का काम हो….. इस प्रकार से संगठन की जानकारी के साथ सरकार ने जो काम किया है
– 2003 से पहले मध्यप्रदेश में क्या था, बीजेपी की सरकार ने मध्यप्रदेश को विकसित मप्र बनाया और अब ये मध्यप्रदेश स्वर्णिम मप्र बनने की ओर अग्रसर है
– सारी बात अपने तंत्र को विकसित करना और विकास के कार्य को जमीन पर उतारना हितग्राहियों से संपर्क के महाअभियान हम सब कार्यकर्ता लेने की तैयारी में जुटे हैं….हमारे विधायक जुटे हैं..