साय ने कहा कि लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ में एक पारिवारिक फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है। फिल्म में परिवार को केंद्र में रखा गया है और यही बात फिल्म को खास बनाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी संस्कृति, परंपरा, रिश्तों और भावनाओं को पर्दे पर जीवंत करने का यह प्रयास निश्चित रूप से सफल होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की मूल भावना दर्शकों को पारिवारिक मूल्यों और भावनात्मक रिश्तों की गहराइयों से रूबरू कराता है। मुख्यमंत्री के साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का परिचय हुआ और फिल्म के कुछ रोचक किस्सों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, फिल्म निर्माता व निर्देशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है और लगातार फिल्में और वेब सीरीज यहां बन रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रदेश के युवाओं को भी पर्याप्त अवसर मिले। विधायक और फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री को फिल्म सुहाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि फिल्म 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में लगेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि फिल्म सुहाग ( वचन में बंधे मया के कहानी ) फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अनुज शर्मा नज़र आएंगे, जिनका अभिनय हमेशा की तरह गहराई, सहजता और संवेदनशीलता से भरपूर है। अभिनेता अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े सिद्धांत, डायरेक्टर और राइटर राहुल थवाईत, निर्माता चंद्रशेखर तिवारी, वत्सला सौरभ शर्मा, सह निर्माता लोकनाथ दीवान मौजूद रहे।
]]>कोरबा 05 अप्रैल । निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय विगत 4-5 माह से कोरबा शहर की तस्वीर बदलने का प्रयास कर रहें हैं, उनके इन प्रयासों ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है, ’कोरबा बदल रहा है – कोरबा संवर रहा है’।
किसी भी शहर की सुंदरता के साथ शहर की स्वच्छता का गहरा संबंध है, बिना स्वच्छता के सुंदरता कैसे आ सकती है भला। उनके इन्हीं भगीरथ प्रयासों का परिणाम है कि एक ओर जहां शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यापक बदलाव दिख रहे हैं। अब हमारा कोरबा साफ-सुथरा नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में सुंदरता मुस्कुरा रही है, हरीतिमा बिखर रही है। सड़कों के किनारे दीवालों में, चौक-चौराहों पर अंकित नयनाभिराम, आकर्षक बहुरंगी पेंटिंग्स मानो शहर का श्रृंगार कर रही हैं, यह सब केवल कहने-लिखने के लिए नहीं है, बल्कि इन सबके साक्षी कोरबा शहर के लोग भी बन रहे हैं, पहले क्या था – अब क्या है, इससे जुडे़ अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। कोरबा शहर ही नहीं निगम क्षेत्र में शामिल कोरबा के उपनगरीय क्षेत्रों में भी बदलाव की बयार बही है, वहॉं पर भी बदलाव नजर आया है।
अब गदंगी नहीं सुंदरता दिख रही
दर्री बस्ती निवासी अभिषेक कुमार बताते हैं कि राजमाता सिंधिया चौक के समीप दर्री डेम के किनारे सड़क के बाजू में पहले कचरे का ढेर रहता था, लोग यहॉं पर कचरा डम्प कर देते थे, गदंगी का आलम था, किन्तु अब यहॉं पर कचरा न होकर केवल सुंदरता दिख रही है। नगर निगम ने सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के द्वारा इस स्थल का कायाकल्प कर दिया है, जिससे यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है तथा आने-जाने वालों को अनायास ही आकर्षित करती है।
सड़क किनारे अब नहीं रहती गदंगी
– वार्ड क्र. 50 जेलगांव चौक प्रेमनगर के रहने वाले शंकर जायसवाल कहते हैं कि जेलगांव चौक स्थित सामुदायिक भवन के सामने सड़क के किनारे पहले कचरे का ढेर लगा रहता था, किन्तु नगर निगम ने इस स्थल को साफ, स्वच्छ कर यहॉं पर सुंदर व आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से यहॉं का सौदंर्यीकरण कर दिया है, साथ ही यहॉं पर नियमित साफ-सफाई भी की जा रही है, अब यहॉं की तस्वीर बदल गई है।
पहले गदंगी व दुर्गंध थी, अब बन गया लघु उद्यान
अयोध्यापुरी निवासी युवक करण महतो का कहना है कि अयोध्यापुरी गोपालपुर मुख्य मार्ग पर बस स्टाप स्थित है, जहॉं पर पहले हमेशा कचरा डम्प रहता था, दुर्गंध आती थी, लोगों को बस स्टाप में बैठने व खडे़ होने में असुविधा होती थी, किन्तु विगत कुछ समय पूर्व नगर निगम द्वारा यहॉं की साफ-सफाई कराकर स्थल को एक लघु गार्डन का स्वरूप दे दिया गया है, यहॉं की सुंदरता बढ़ गई है, अब कचरा नहीं रहता, बस की प्रतीक्षा करने वाले तथा यहॉं से आने-जाने वाले लोगों को अब कठिनाई नहीं होती।
बदल गई शौचालय की तस्वीर
जेलगांव निवासी श्रीराधा कृष्ण धुरी बताते हैं कि चौक में उनकी खुद की दुकान है, यहॉं के व्यवसायियों की सुविधा के लिए निगम द्वारा पूर्व में शौचालय बनवाया गया था किन्तु वहॉं पर हमेशा गदंगी का आलम रहता था, शौचालय से दुर्गंध आती थी, वहॉं जाने की इच्छा नहीं होती थी किन्तु अब शौचालय की तस्वीर बदल गई है, शौचालय साफ-सुथरा रहता है, वहॉं सभी आवश्यक सुविधाएं भी रहती हैं, वे कहते हैं कि शौचालय हो या सड़क हर जगह बदलाव नजर आ रहा है।
]]>सिमगा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंशुल वर्मा ने बताया कि, ग्राम खिलोरा के ग्रामीणों से राइस मिलर रौनक अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एसडीएम सिमगा के द्वारा तहसीलदार सिमगा के नेतृत्व में दल बना कर विवादित भूमि का नाप कर तत्काल उचित कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया। राजस्व दल द्वारा मौके पर विवादित भूमि का नाप-जोख किया गया एवं की गई जांच के आधार पर शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयास क़ो बुलडोजर चला कर तत्काल रोक गया। कार्रवाई के दौरान ग्राम खिलोरा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, तिल्दा निवासी राइस मिलर रौनक़ अग्रवाल द्वारा ग्राम खिलोरा में जमीन खरीदकर राईस मिल स्थापित किया जा रहा है। मिलर के द्वारा खरीदी गई जमीन के साथ शासकीय जमीन पर पोल गाड़कर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा इस अतिक्रमण के प्रयास की सूचना एसडीएम सिमगा को दी गई जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज बड़ी कार्यवाही की गई।
]]>नगर निगम की ओर से यह अभियान मलेरिया, डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया। मौके पर जल विभाग के प्रभारी सदस्य एवं वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर ने खुद फागिंग कार्य का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि वार्ड के हर गली-मोहल्ले में समुचित तरीके से दवा का छिड़काव हो।
वार्ड के संतू साहू, सुनील कुमार, प्रेम कुमार यादव का कहना है कि अखिलेश सोनकर ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वार्ड हमारी प्राथमिकता है। नगर निगम के सहयोग से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। वार्डवासी पंकज साहू, सोमेंद्र, सुरेश कुमार, अजय निषाद का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। निकासी नालियों की नियमित सफाई की जानी चाहिए, ताकि दूषित पानी नाली में जमा न हो सके। जयंत साहू का कहना है कि कुछ लापरवाह लोग घर का कूड़ा करकट सीधे नाली में डाल देते हैं जिसके कारण नालियां जाम हो जाती है। नालियों के जाम होने के कारण ही गंदगी पर पसरती है। शहर के लगभग सभी वार्ड में एक सा हाल है, इस पर रोक लगनी चाहिए।
हर वार्ड में चले दवा छिड़काव अभियान: शहर के नागरिक धनराज गुप्ता, राजकुमार साहू, जयंत देवांगन का कहना है कि मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम को सभी वार्डों में समान रूप से फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करना चाहिए इससे मच्छरों पर रोक लगेगी। आमतौर पर कुछ दिन के अभियान के बाद नगर निगम का यह नेक कार्य बंद हो जाता है। यह अभियान लगातार चलना चाहिए।
]]>मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के पास रविवार सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिंटू सोनी (23 वर्ष) अपनी घर की ओर लौट रहे थे तभी मेन चौराहा के पास रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है।
परिजनों ने किया चक्का जाम
आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची त्रिकुंडा थाना पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवाया।
जांच में जुटी पुलिस
त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।
]]>केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। शाह के दौरे को लेकर लखनपुर से श्रीनगर तक हाई अलर्ट किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देवसर में एसएसपी कुलगाम के निर्देश पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) देवसर ने विभिन्न स्थानों पर जांच और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों को सख्त निगरानी बनाए रखने के लिए वाहनों की जांच करते देखा गया।
]]>भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने वैचारिक अधिष्ठान को अडिग रखा है। हम वोट के खातिर इधर से उधर डिगे नहीं और सत्ता पाने के लिए हमने विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया। इसी की ताकत से आज भाजपा आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कैबिनेट से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि उनका मानना था कि एक देश दो विधान से नहीं चल सकता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानवदर्शन का व्याख्यान दिया था। भाजपा ने एकात्म मानववाद को आगे बढ़ाया और मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” के रूप में अंत्योदय को आगे बढ़ाया गया।
इस दौरान नड्डा ने कहा कि केन्द्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करना नहीं चाहती है। हमारा लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि कानून के भीतर स्थापित नियमों के पालन के साथ वक्फ का प्रबंधन चले। वक्फ बोर्ड की सम्पति और धन मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होंगे।
]]>रायपुर, 5 अप्रैल । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, आसूचना ब्यूरो (IB) के निदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, नक्सलवाद के कारण कई पीढियां बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को स्केटर्ड नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर होना चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर प्रगति संतोषजनक हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासन से नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई ‘नियद नेल्लानार’ को सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने को कहा। श्री शाह ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए।
]]>मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम का ननिहाल होने का गौरव छत्तीसगढ़ की धरती को प्राप्त है। वनवास काल के दौरान श्रीराम ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष यहीं व्यतीत किए। छत्तीसगढ़ का कण-कण प्रभु श्रीराम की स्मृतियों से ओत-प्रोत है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएँ और एक समरस, समृद्ध तथा संस्कारित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
]]>