उत्तर प्रदेश – Madhavexpress https://madhavexpress.com Fri, 20 Dec 2024 10:46:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.png उत्तर प्रदेश – Madhavexpress https://madhavexpress.com 32 32 सीहोर के कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भीड़ बेकाबू हुई,महिलाएं-बुजुर्ग दबे https://madhavexpress.com/?p=47274 https://madhavexpress.com/?p=47274#respond Fri, 20 Dec 2024 10:01:08 +0000 https://madhavexpress.com/?p=47274 मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शुक्रवार दोपहर भगदड़ मच गई है। कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। आज कथा का छठा और कल आखिरी दिन है। दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी।करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे। कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे। बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी फिर भगदड़ मच गई।शताब्दी नगर में चल रही इस कथा में रोज करीब डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं। कथा के दौरान कई VVIP भी मेरठ पहुंच रहे हैं।एंट्री को लेकर बाउंसर्स से झगड़ा

कथा में जिस रास्ते से भीड़ आ रही थी, उसी रास्ते से मुख्य यजमान भी जा रहे थे। तभी एंट्री को लेकर झगड़ा हो गया। एंट्री गेट पर बाउंसर्स ने महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया। पीछे से भीड़ आगे बढ़ने के लिए धक्का देती रही। इसी बीच 15-20 महिलाएं एक-एक कर गिर गईं।

एक दिन में दो बार भगदड़ मची

बताया जा रहा है कि कथा के दौरान शुक्रवार को 2 बार भगदड़ मची। सबसे पहले सुबह 9.30 बजे भगदड़ मची थी। इस दौरान लोग VIP पास के लिए जुटे थे, लेकिन यह शांत हो गई। इसके बाद दोपहर 1 बजे फिर भगदड़ मच गई।

कथा स्थल पर 1000 पुलिसकर्मी, ड्रोन से निगरानी

श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ की ओर से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शिव महापुराण की कथा शताब्दीनगर में चल रही है।

सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा प्रवचन कर रहे हैं। कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक है।

यहां 7 पार्किंग बनाई गई है। 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

एक मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाएं हैं।

कथा पंडाल और आसपास 5 हजार CCTV लगाए गए हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=47274 0
बिहार सहित संपूर्ण भारत में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति विस्तार से ब्राह्मणों को संगठित करेंगे / पंडित चतुर्वेदी https://madhavexpress.com/?p=47001 https://madhavexpress.com/?p=47001#respond Mon, 16 Dec 2024 10:51:02 +0000 https://madhavexpress.com/?p=47001

पटना ब्राह्मण महाकुंभ में पंडित चतुर्वेदी हुए सम्मानित

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा विद्यापति भवन पटना बिहार में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ एवं संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय बैठक में संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी अयोध्या ,दरभंगा सांसद श्री गोपाल ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे विधान परिषद सदस्य अशोक पांडे संत ऋषि भवेशा नंद महाराज आदि की उपस्थिति में देशभर से आए हुए ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि बिहार सहित संपूर्ण देश भर में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का तेजी से विस्तार कर ब्राह्मणों को एकजुट करेंगे संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय बैठक में पांच प्रमुख प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किए गए

जिसमें योग्यता आधारित पदों पर आरक्षण समाप्त हो, आरक्षण का आधार आर्थिक रखा जाए, तथा परशुराम जयंती का राष्ट्रीय अवकाश हो, समान नागरिक संहिता लागू हो, भगवान परशुराम का मंदिर राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य रूप से बनाया जाए तथा समान नागरिक संहिता लागू हो और सवर्ण आयोग का गठन किया जाए

उपरोक्त मांगों को लेकर देश भर में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के माध्यम से जन जागरण कर ब्राह्मणों को संगठित किया जाएगा बैठक में  उपेंद्रनाथ त्रिपाठी वाराणसी राम तेज पांडे अयोध्या राधेश्याम शर्मा महेंद्र कुमार कौशिक नई दिल्ली, जय भगवान शर्मा, मुख्तार सिंह कौशिक हरियाणा ,सुखबीर सिंह गौतम उत्तराखंड ,सुरेश मूले महाराष्ट्र ,श्रीमती मंजू शुक्ला गोरखपुर उत्तर प्रदेश नानक चंद शर्मा हापुड़ उ. प्र. रघुनंदन पांडे, अर्जुन पांडे झारखंड संध्या दुबे सागर ,मध्य प्रदेश नीलम झा लखनऊ, सहित बड़ी संख्या में देश भर के कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए

राष्ट्रीय बैठक में गोरखपुर उ.प्र. की महिला नेत्री श्रीमती मंजू शुक्ला को महिला इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक का संचालन संयुक्त ब्राह्मण संगठन समिति के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उपेंद्रनाथ त्रिपाठी वाराणसी ने किया तथा आभार बैठक के संयोजक राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा बिहार के अध्यक्ष इंजीनियर आशुतोष कुमार झा ने माना उज्जैन से पं .चंद्रशेखर शर्मा, ईश्वरअग्निहोत्री ,सत्यनारायण शर्मा ,बी एस तंवर, प्रमुख रूप से शामिल हुए

 

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=47001 0
मंदिर पहुंची मुस्लिम युवती, हिंदू लड़के से की शादी, फेरे लेते ही बोले 3 ऐसे शब्द, नहींं थी उम्मीद https://madhavexpress.com/?p=35223 https://madhavexpress.com/?p=35223#respond Wed, 01 May 2024 11:21:43 +0000 https://madhavexpress.com/?p=35223

कुछ दिन पूर्व इंदौर एवं आसपास मंदसौर जिले के मुस्लिम परिवारों ने  प्रभावित होकर सनातन धर्म अपनाया था

उत्तर प्रदेश के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवती को अपने ही शहर के हिंदू युवक से प्यार हो गया. दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया. युवती ने अपने प्यार के लिए सब कुछ छोड़ दिया और स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया. इतना ही नहीं, युवती ने अपना नाम आरजू से बदलकर आरती जायसवाल रख लिया. गैरैया माता मंदिर में युवती ने प्रेमी दिनेश के साथ सात लिए. सात फेरे लेने के बाद युवती के मुंह से तीन ऐसे शब्द निकले, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

महोबा में पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मुस्लिम लड़की द्वारा हिंदू लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है. आरजू राइन ने सनातन धर्म अपनाया और शादी के बाद अपना नाम बदलकर आरती जयसवाल रख लिया. आरजू राइन ने देवी मंदिर में वैदिक मंत्रों के बीच शादी समारोह में जय श्री राम के नारे लगाए. अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी कर बेहद खुश नजर आई.

.हिंदू धर्म से बेहद खुश है और सनातन धर्म में वापसी करना चाहती है. इसी मकसद के चलते उसने पनवाड़ी कश्मीर के गौरैया माता मंदिर में पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कस्बे के ही दिनेश जायसवाल के साथ शादी कर हिंदू धर्म में अपना लिया.
आरजू राइन बीते कई बर्षों से हिन्दू धर्म से प्रेम करती चली आ रही है. नवरात्र में देवी उपासना, राम नवमी पर भगवान श्री राम के प्रति समर्पण, दीपावली में पटाखे आतिशबाजी करना आरजू बनी आरती को खूब भाता रहा है. वह कहती है कि हम सभी सनातन धर्म के लोग हैं. इसी समाज ने हम सभी को अलग अलग कर दिया था लेकिन मैं हमेशा ही हिन्दू धर्म से प्रेरित रही हूं, इसीलिए मैंने दिनेश जयसवाल से प्रेम किया है. अब दिनेश के साथ हमेशा-हमेशा के लिए जीवन व्यतीत करना चाहती हूं.

आरजू ने आगे कहा, ‘हमारे समाज मे निकाह यानी शादी को एक समझौता माना जाता है लेकिन हिंदू समाज में शादी के दौरान सात फेरों को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. यह मुझे बहुत भाता है. इस जन्म में दिनेश मुझे मिले हैं और वह हमेशा ऐसे ही मुझे प्यार करते रहें और हमेशा उनके साथ मुझे मिलता रहे. जय श्री राम.’ आरजू ने शादी संपन्न होते ही जैसे ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, वहां पर मौजूद सभी लोग चौंक गए.

जानकारी के मुताबिक, 2018 में आरजू अपने प्रेमी दिनेश के साथ घर से भाग गई थी. दोनों नोएडा-दिल्ली में रहे. कोरोना काल में भी दोनों घर से बाहर ही रहे. इस दौरान आरजू दो बच्चों की मां बन गई. पूरे छह साल बाद आरजू अपनी ससुराल लौटी है. हालांकि उसके माता-पिता और परिवार के लोग अभी भी इस रिश्ते के खिलाफ हैं और आरजू से उन्होंने रिश्ता तोड़ रखा है. ससुराल लौटने के बाद आरजू ने गौरैया माता मंदिर में पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली .

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=35223 0
रिफ्लेक्टर लगाओ दुर्घटना भगाओ अभियान चलाया गया प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित https://madhavexpress.com/?p=21476 https://madhavexpress.com/?p=21476#respond Fri, 13 Jan 2023 10:06:13 +0000 https://madhavexpress.com/?p=21476  

मथुरा – ( उत्तर प्रदेश ) मथुरा में बढ़ते हुए सड़क हादसों को लेकर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मथुरा जनपद के सबसे बड़े एजुकेशन हब बीएसए तिराहे पर जनजागरूकता कैंप आयोजित किया गया l जिसके अंतर्गत धुंध के समय सड़क पर वाहन दिखाई ना देने के कारण सड़क हादसों का सबब आने वाले जिन में लाइट नहीं होती है ऐसे वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाए गए जिनके सड़क पर चलने से सड़क हादसे की संभावना बनी रहती है बैलगाड़ी ,रिक्शा ई-,रिक्शा ट्रैक्टर ट्रॉली, अन्य वाहनों को लेकर लगाए गए जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उनको गुलाब का फूल देकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया l बीएसए रोड़ में बढ़ते हुए जाम को मध्य नजर रखते हुए बीएसए पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार के द्वारा अभियान का किया शुभारंभ किया ! प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा जिन लोगों ने सड़क पर वाहन सड़क पर खड़े कर रखे थे ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए हिदायत दी गई और लोगों को जागरूक किया गया जिससे रोड जाम ना हो सके l बीएसए पुलिस चौकी संदीप कुमार ने कहा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को दी बधाई l रिफ्लेक्टर लगाओ दुर्घटना भगाओ कार्यक्रम का संयोजक प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री को बनाया गया और यह अभियान उन्हीं के नेतृत्व में एक सप्ताह चलता रहेगा l कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी टीम लगातार पिछले 11 वर्ष से लोगों को जागरूक करते आई है लेकिन अब 2023 वर्ष में प्रवेश करने पर जो लोग गलत वाहन चलाते मिलेंगे या फिर कहीं पर भी अपना वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे दूसरे लोगों को तकलीफ होती है और सड़क जाम हो जाती है ऐसे लोगों की खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी l बीएसए तिराहे से लेकर हाईवे मथुरा तक चलाया गया इसके अंतर्गत रिक्शा , ई-रिक्शा , टेंपो, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जिससे धुंध के सड़क पर चलते समय देख सकें और सड़क दुर्घटना ना हो ! महानगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक कुलदीप शास्त्री ने कहा यह अभियान लगातार 1 हफ्ते तक चलाया जाएगा जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके ! युवा मंडल अध्यक्ष हरवीर चौधरी ने कहा आज युवा दिवस के अवसर पर हमारी मुहिम जिंदगी अनमोल है इससे बचना जिम्मेदारी के अंतर्गत समिति ने किया अनोखा कार्यक्रम ! कार्यक्रम में कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, विपिन कुमार ओझा, गगन अग्रवाल उर्फ गोलू , गोविंद वर्मा, नकुल सांवरिया, आदि मुख्य रूप से शामिल। युवा दिवस पर आयोजित किया फोटो परिचय : रिफ्लेक्टर लगाओ दुर्घटना भगाओ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीएसए चौकी इंचार्ज संदीप कुमार संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित कार्यक्रम संयोजक कुलदीप शास्त्री व अन्य,

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=21476 0
उड़ी से ढाका को निकलीं देशभक्ति की खातिर साइक्लिस्ट दो बेटियां https://madhavexpress.com/?p=21255 https://madhavexpress.com/?p=21255#respond Wed, 04 Jan 2023 17:38:24 +0000 https://madhavexpress.com/?p=21255  

एक सलाम जवानों के नामः 2951 किमी की यात्रा के दौरान पहुंचीं लखनऊ, हौसला अफजाई को मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचे माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम् जाने-माने समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह और सचिव मनोज कुमार, 06 दिसंबर को पर्वतारोही सबिता महतो ने कमान अमन सेतु से अपनी साइक्लिंग का किया शंखनाद, दिल्ली में संग-संग हो गईं उनकी सखा एवम् पर्वतारोही अनामिका बिष्ट भी, 16 जनवरी को ढाका पहुंचने का लक्ष्य

प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
कड़ाके की सर्दी, हांड कपा देने वाली हवाएं, बर्फबारी, कहीं-कहीं कोहरे की फुहार को चीरते हुए भारत की दो पर्वतारोही बेटियां- सबिता महतो और अनामिका बिष्ट जोश, जुनून, देशप्रेम और संकल्प से लबरेज़ हैं। बिहार और उत्तराखंड की ये बेटियां साइकिल पर सवार होकर रोज एक सौ किमी की दूरी विशाल पर्वत पर ऊंचाई की मानिंद नाप रही हैं। प्रतिदिन शाम पांच बजे से पहले-पहले तय मंजिल तक पहुंच जाती हैं। बकौल सबिता महतो, जवान सरहद पर हों या मैदान में, समुद्र में हों या आकाश में इनकी सेवाएं बेमिसाल हैं। हमारी साइक्लिंग का मकसद- एक सलाम जवानों के नाम ही है। महतो ने उड़ी के कमान अमन सेतु से इस साइक्लिंग का श्रीगणेश किया। सबिता की दोस्त अनामिका बिष्ट कहती हैं, मुझे भी उड़ी से शामिल होना था, लेकिन सेहत नासाज़ होने के चलते मैं दिल्ली में शरीक हो पाई। मुरादाबाद के माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम् जाने-माने समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह को इन बेटियों के अदम्य साहस का पता चला तो वे अपने सचिव मनोज कुमार के संग लखनऊ पहुंच गए। श्री सिंह ने न केवल दोनों बेटियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि ढाका तक आने वाली किसी भी दुश्वारी में याद करने का वायदा भी किया। ये बेटियां 37वें दिन 16 जनवरी को ढाका पहुंच जाएंगी। उड़ी से ढाका की दूरी 2951 किलो मीटर है। यह बात दीगर है, इन बेटियों के नाम तमाम रिकॉर्डस और इनकी झोली में तमाम अवार्डस भी हैं।

पर्वतारोही सबिता महतो
मैं दुनिया के शीर्ष पर पहुंचकर भारत का तिरंगा फहराना चाहती हूं। इस मिशन का प्रारम्भ पटना से कन्याकुमारी तक साइकिल के जरिए करना है। 70 दिन सड़क और फिर पहाड़ों पर बिताना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने उम्मीद जताई, यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा। फैमेली बैकग्राउंड इतनी मजबूत नहीं है, मैं अपने बूते माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर सकूं। उल्लेखनीय है, छपरा के पानापुर कस्बे की सबिता इस अधूरी चाह को मुकम्मल करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी ट्वीट कर चुकी हैं। सबिता सतोपंथ पर्वत पर तिरंगा लहरा चुकी हैं। हिमालय से सतोपंथ पर्वत 7500 मीटर ऊंचाई पर है। वह नेपाल के थोरानग्ला की यात्रा भी कर चुकी हैं। यह 5416 मीटर पर है। वह 2017 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की भी अलख जगा चुकी हैं। सबिता की झोली में एक और अनूठा रिकॉर्ड है। 2022 में वह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला पर साइकिल का सफर तय कर चुकी हैं। ऐसा करके वह दुनिया का पहली महिला साइक्लिस्ट बन गई हैं। मछली विक्रेता की यह बेटी टाटा स्टील की नौकरी छोड़कर ऑल इंडिया ट्रैवलिंग के दौरान 12,500 किमी की दूरी तय करने का रिकॉड भी बना चुकी है। अमूमन देश के सभी सूबों के अलावा वह श्रीलंका, भूटान, नेपाल का भी दौरा कर चुकी हैं। सबिता जल्द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करेंगी।

पर्वतारोही अनामिका बिष्ट
उत्तरकाशी की यह बेटी अनामिका बिष्ट यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस-5642 मीटर का सफल आरोहण कर चुकी है। अनामिका माउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण करने वाली उत्तरकाशी की पहली महिला पर्वतारोही है। वह इस चोटी की चढ़ाई का स्मरण करते हुए कहती हैं, वहां का तापमान माइनस 20 डिग्री था, जबकि 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाएं …. इनके बीच लड़खड़ाते हुए कदमों के संग-संग जहन में बस एक ही शब्द चल रहा था- जीत। उन्होंने इस अभियान का शंखनाद सात सदस्यीय टीम के संग मास्को से किया था। मौसम अनुकूल न होने के कारण चार सदस्य आरोहण नहीं कर पाए, मगर लेफ्टिनेंट रोमिल के संग-संग बेंगलुरु की गायत्री ने सफल आरोहण कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया। अनामिका ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता श्री अनिल बिष्ट और मां विजयलक्ष्मी बिष्ट को दिया। अब उनकी नज़र अर्जेंटीना की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकोंगा-6961 मीटर पर है। वह इस तैयारी में जुटी हैं। अनामिका उत्तरकाशी के बरसाली गांव की रहने वाली हैं और बचपन से ही ट्रेकिंग का जुनून उनके ऊपर सवार था। इसी जुनून को अंततः उन्होंने अपना सपना बनाया।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=21255 0
सड़क सुरक्षा महाजागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को किया जागरूक https://madhavexpress.com/?p=20907 https://madhavexpress.com/?p=20907#respond Sat, 17 Dec 2022 11:55:53 +0000 https://madhavexpress.com/?p=20907 मथुरा – अमर उजाला फाउंडेशन व बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे महा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा 2022 महाअभियान के अंतर्गत आज दीक्षित इंश्योरेंस फिनकॉर्प मथुरा में वाहन स्वामियों को लिए एक जागरूकता कैंप आयोजित किया गया | कैंप में अतिथि के रूप में यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार रहे शामिल | इस जागरूकता कैंप के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया गया कि जब भी वह सड़क पर वाहन के साथ चलें तो यातायात नियमों के पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना कम हो सके संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारे देश में हर साल दो लाख लोग सड़क हादसों में मर जाते हैं ऐसा किसी के साथ ना हो उसके लिए पिछले 11 वर्षों से लोगों को सड़क हादसों से जागरूक कर रहे हैं उसके लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं आज उसी के अंतर्गत यह कैंप का आयोजन किया गया है इस कैंप के माध्यम से जब भी हो टू व्हीलर चलाएं तो हेलमेट का इस्तेमाल करें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें जिससे लोगों की सड़क हादसों में जान नहीं जाए अतिथि के रूप में कैंप में शामिल यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार ने कहा सड़क हादसों में ज्यादातर लोगों की जाने यातायात नियमों का पालन न करने से होती है इसलिए जब भी सड़क पर बहन के साथ चले तो यातायात नियमों का पालन करें | जागरूकता कैंप में निदेशक नरेंद्र दीक्षित, मनोज कुमार, दीपक वर्मा, संजीव कुमार,हेमंत अग्रवाल आदि मुख्य रूप रहे शामिल | फोटो परिचय : वाहन चालकों को जागरूकत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित, यातायात पुलिस निरीक्षक शौर्य कुमार

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=20907 0
धूमधाम से मनाया गया भारतीय भाषा उत्सवl https://madhavexpress.com/?p=20786 https://madhavexpress.com/?p=20786#respond Mon, 12 Dec 2022 11:19:44 +0000 https://madhavexpress.com/?p=20786  

पू.मा.वि. रघुनाथपुरा , पनारी , जिजयावन, सिंगेपुर सहित अनेकों विद्यालयों मे आयोजित हुए कार्यक्रम

ललितपुर (उ.प्र.) – भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इस साल से विख्यात तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को ‘भारतीय भाषा दिवस उत्सव’ के रूप में मानने का निर्णय लिया था इसीके अंतर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों मे मनाया गया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा मे आयोजित कार्यक्रम मे विज्ञान के अध्यापक मो. मुनीर ने भारतीय भाषा उत्सव दिवस के विषय मे बच्चों को बताया कि भारत विविधताओं का देश है। बहुरंगी भौगोलिक, सांस्कृतिक, खान-पान, रहन-सहन, आस्था, मान्यताओं की विविधताओं में भाषा भी एक मुख्य अवयव है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित भारतीय भाषा समिति की अनुशंसा पर तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस 11 दिसंबर को सरकार ने इस वर्ष से ‘भारतीय भाषा दिवस’ उत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है। उत्तर-दक्षिण के सेतु नाम से विख्यात सुब्रमण्यम भारती ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी लेखनी से जनमानस को आंदोलन के लिए प्रेरित किया था। तमिलनाडु व वाराणसी में शिक्षा ग्रहण करने वाले महाकवि ने राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत ज्वलंत गीत रचे। शिक्षिका श्रीमती उर्वशी साहू ने बच्चों को बताया की इस उत्सव से हर भारतीय में स्वभाषा के साथ दूसरी भारतीय भाषाओं की समझ, उनके प्रति सम्मान और उन्हें सीखने की ललक बढ़ेगी। भारतीय भाषा समिति का मानना है कि ‘बहुभाषावाद को मजबूत करने के लिए, लोगों को अधिक भाषाएं सीखने हेतु प्रोत्साहित करने एवं विविधता में एकता का अनुभव कराने के लिए इसे भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाना आवश्यक है।’ बतौर यूजीसी, ‘अपनी मातृभाषा में महारत हासिल करने के अतिरिक्त अधिकाधिक भारतीय भाषाएं सीखने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की आवश्यकता है। पड़ोसी भाषा के प्रति सम्मान एवं उससे ज्ञानार्जन हेतु तदानुसार दृष्टिकोण एवं योग्यता विकसित करने हेतु ‘भाषा सद्भाव’ की आवश्यकता है।’ भाषा के नाम पर समाज व देश को तोड़ने के कुत्सित प्रयासों के बीच भाषा दिवस सद्भाव बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। भाषा के संदर्भ में ऋग्वेद कहता है-
सक्तुमिव तितउना पुनन्तो यत्र धीरा मनसा वाचमक्रत।
अत्रा सखाय: सख्यानि जानते भद्रैषां लक्ष्मीनिर्हिताधिवाचि।।

अर्थात् धीर पुरुष वाणी को चलनी में छने हुए सत्तू के समान रच कर उच्चारित करते हैं। उनकी वाणी में उनका सख्य भाव ज्ञात होता है। उनकी वाणी में लक्ष्मी (पवित्र गुण) प्रतिष्ठित होती है। कबीर ने कहा है- ‘संस्कीरत है कूप जल, भाखा बहता नीर।’ संस्कृतज्ञ होने के बावजूद महाकवि तुलसीदास ने हिंदी की पोषक बोली अवधी एवं ब्रज भाषा में काव्य सृजन किया। विद्वानों का मानना है कि कि ब्रह्मांड की वस्तुगत वास्तविकता को भाषा के माध्यम से पूर्णरूपेण समझा और अभिव्यक्त किया जा सकता है। बृहदारण्यक उपनिषद्, शतपथ ब्राह्मण और व्याकरणविद् भर्तृहरि ने भाषा-विचार तथा शब्दों व वस्तुओं के मध्य संबंध पर प्रकाश डाला है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पानारी मे इंचार्ज प्रधानाचार्य जाकिर खान के निर्देशन मे बच्चो ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें यशिका साहू प्रथम आयुष झाँ द्वित्तिय और ऋषि राजा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) मे प्रधानाचार्य आदर्श रावत , रिया जैन , अपूर्वा रायसिंह
मिथलेश प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती पनारी मे चंद्रप्रभा जैन , परवीन बेगम , दीपारानी , इंदु एवं जिजयावन के पूर्व विद्यालय विद्यालय मे अभिलाषा चौधरी के निर्देशन मे अनेकों कार्यक्रम को आयोजित किया गया एवं उपस्थित बच्चों को अपनी मातृभाषा के महत्व से परिचित कराया गया ।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=20786 0
शादी में डांस करना पड़ा महंगा शराब की बोतल समझ तेजाब ने किया घायल दो मासूम बच्चियों को पढ़े पूरी खबर https://madhavexpress.com/?p=20103 https://madhavexpress.com/?p=20103#respond Sat, 26 Nov 2022 10:20:00 +0000 https://madhavexpress.com/?p=20103 नशा शराब में होता नाचती बोतल शराब की जगह तेजाब की बोतल हाथ में खुशियों की जगह चिख पुकार में बदल गया माहौल

कानपुर/. एक परिवार की शादी में हल्दी की रस्म चल रही थी. रस्म के दौरान परिवार की महिलाएं और लड़कियां नाचने-गाने का कार्यक्रम निपटा रही थीं. अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के गाने पर महिलाएं थिरक रही थीं. इसी दौरान एक महिला के हाथ में शराब की जगह पकड़ी तेजाब की बोतल का ढ़क्कन खुल गया.
जूही के परमपुरवा में देर रात हल्दी की रस्म के दौरान फिल्म के गाने.. नशा शराब में होता तो नाचती बोतल.. पर डांस चल रहा था. इसी दौरान एक महिला ने सामने रखी तेजाब की बोतल उठा ली. शीशी का ढ़क्कन ढ़ीला होने की वजह से तेजाब छलककर पास बैठी दो सगी बहनों के चेहरों पर जा गिरा. तेजाब गिरते ही शादी की खुशीयां चीख-पुकार में बदल गईं.

गंभीर रूप से झुलसी दोनों बहनों को नजीराबाद स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डांस के दौरान का आज एक Video भी Viral हो रहा है. जिसमें एक महिला बोतल लेकर डांस करते दुख रही है. कार्यक्रम वाले परिवार में कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक जूही छोटी मस्जिद के रहने वाले अतीक खान की बेटी व बेटे की 27 नवंबर को शादी है. गुरूवार को उनके घर में हल्दी की रस्म का आयोजन चल रहा था. जिसमें आस-पड़ोस के अलावा अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे. रात लगभग 12:40 पर अतीक के बड़े बेटे अनीश की पत्नी मुबीना डांस कर रहीं थी.

इसी दौरान फ्रिज पर रखी तोजाब का बोतल लेकर डांस करने लगीं. नाचने के साथ जमीन पर बैठी महिलाएं उनका डांस देख रही थीं. इस बीच बोतल का ढ़क्कन ढ़ीला होकर खुल गया. जिससे तेजाब की छींटे सामने बैठी दो सगी बहनों 20 वर्षीय शाहीन व उसकी बड़ी बहन 22 साल की यासमीन के चेहरों पर जा पड़ी.

तेजाब की बूंदें पड़ते ही दोनों बहने चीखनें लगीं. परिजन दोनों को आनन-फानन में बाबूपुरवा के एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां से उन्हें शुक्रवार को हैलट रेफर कर दिया गया. लेकिन हैलट में बर्न यूनिट ना हेन पर परिजनों ने लाजपतनगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=20103 0
वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर दीप प्रज्वलित कर किया याद https://madhavexpress.com/?p=20107 https://madhavexpress.com/?p=20107#respond Sat, 26 Nov 2022 09:51:13 +0000 https://madhavexpress.com/?p=20107 ललितपुर।  (माधव एक्सप्रेस )

अनेकों अध्यापकों ने नगर के बीच घंटाघर पर बुंदेलखड़ की महान वीरांगना एवं महारानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति झलकारी बाई की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर के मनायी । शिक्षक मु. मुनीर ने वीरांगना झलकारी बाई के बिषय में बताया कि वीरांगना झलकारी बाई का जन्म बुंदेलखंड के एक गांव में 22 नवंबर को एक निर्धन कोली परिवार में हुआ था। उनके पिता सदोवा और माता जमुनाबाई उर्फ धनिया था। झलकारी बाई बचपन से ही साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ बालिका थी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, वह महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। वह लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं, इस कारण शत्रु को धोखा देने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रेंजी सेना से रानी लक्ष्मीबाई के घिर जाने पर झलकारी बाई ने बड़ी सूझबूझ, स्वामीभक्ति और राष्ट्रीयता का परिचय दिया था।
रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अपने अंतिम समय अंग्रेजों के हाथों पकड़ी गईं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। जयंती कार्यक्रम बिजी उपस्थित सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं ने वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यर्पण पर दीप प्रज्वलित किये । अध्यापक राजेश साध ने बताया कि ऐसी वीरांगना के जीवन से बच्चों को परिचय कराना आज के समय में अति आवश्यक है जिससे हमारी आगामी पीढ़ी हमारी महान विभूतियों के बलिदान से प्रेरणा लें सकें । कार्यक्रम में श्याम बिहारी , बाबू सिंह राठौर , सुशील रजक , उर्वशी साहू , बबीता बुंदेला , संध्या वर्मा , ज्योति साध , विनीता निरंकारी , सरला पटेल , शारदा पटेल बाबूलाल वर्मा , महेन्द्र पंथ , अनिल सिंह , गणेश नामदेव , पुरुषोत्तम अहीरवार , शकील अहमद , मो.कादिर , सुशील आर्य , प्रीतम सिंह , मो. जाकिर खा , शहीद मंसूरी , सिद्धार्थ , राजेश कुमार , राजा भैया गौतम , प्रभात , विनोद , संजय , सुरेंद्र निरंकारी , राजीव शर्मा , पंचम सिंह , अमन संतोष , खालिद खान सहित अनेकों अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे ।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=20107 0
चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी में मनाया गया काला दिवस https://madhavexpress.com/?p=17976 https://madhavexpress.com/?p=17976#respond Sun, 18 Sep 2022 15:47:19 +0000 https://madhavexpress.com/?p=17976

मथुरा :मथुरा माधव इंफ्रा के मालिक के डी अग्रवाल द्वारा निर्मित चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा अपनी मां के नाम से बनाई गई बिल्डर अपनी मां के नाम पर लोगों के साथ किया धोखा और सोसाइटी में अनियमितताओं के विरोध में आज काला दिवस मनाते हुए सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा काले परिधान पहनकर सोसायटी के क्लब हाऊस में अध्यक्ष नवरत्न सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार करते हुए सोसायटी के रखरखाव के साथ सोसायटी के द्वारा हर महीने मूलभूत सुविधाओं में खर्च होने वाले रुपए के लिए अब हर व्यक्ति से लिया 12 सौ रुपए प्रति फ्लैट महीने से लिया जाएगा | 2 दिन बाद नए जिलाधिकारी से पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा और पूरे एक हफ्ते से चले आ रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग करेगा अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन | बैठक का संचालन करते हुए सचिव एसपी सिंह ने कहा इस पूरे प्रकरण में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बिल्डर के साथ मिला हुआ है और बिल्डर की बात करता है हमारी कोई बात नहीं सुनता है इसलिए आज हमें यह काला दिवस मनाना पड़ रहा है और जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन अपने हित की रक्षा के लिए किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी क्योंकि विगत कई दिनों से लगातार प्रशासन और शासन को शिकायतें दी जा रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है आज इसी उद्देश्य को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है | बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित , रणधीर सिंह , किशन वीर सिंह, यशपाल चौधरी, राहुल शर्मा , सागर पाठक नरेंद्र दीक्षित , रश्मि अग्रवाल, भावना सिंह, अंजली गुप्ता , ओमप्रकाश, सौरभ कटारे अभय चतुर्वेदी, रीना चौधरी , देवेश अग्रवाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे | फोटो परिचय : काला दिवस मनाते हुए चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी के निवासी

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=17976 0