थांदला से (विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस) थान्दला नगर में अनंत_चतुर्दशी के अवसर पर सुदूर ग्रामीण अंचल से विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की झांकियो को सजाकर दशहरा मैदान पर इकठ्ठा होकर थान्दला नगर मे ढोल मादला व नाचते गणपति बाबा मोरिया चार लड्डू चोरीया के नारे लगते नगर के प्रमुख चोराहो व विभिन्न मार्गो से निकलकर पीपली चौराहे पहुंची जहा पर अजजा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विधायक प्रत्यासी कलसिंग भाभर व उनके साथियों ने मिलकर झांकियो का स्वागत किया और समस्त झांकियो को भारत माता की तस्वीर भेंट की गई।
]]>इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चड्डा जी का भव्य स्वागत इंदौर सिंधी समाज एवं वार्ड कांग्रेस कमेटी क्रमांक 65 के द्वारा आज शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी भवन पर श्री गुरुनानक देव जी का चित्र देकर एवं तिरंगा दुपट्टा ,माला पहनाकर ओर शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव जी भी उपस्थित थे।उक्त जानकारी गोपाल कोडवानी ने दी।
स्वागत में मुख्य रूप से प्रकाश राजदेव,गोपाल कोडवानी,सुनील यादव,संजय अरोरा नरेंद कोडवानी,संजय बांगेजा, विशाल झमटानी, राकेश अरोरा जयमल सिंह टक्कर ,अनिल यादव संत सिंह टक्कर जसवंत सिंह गिरिश सद्दानी,प्रकाश खूबानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
]]>