महाराष्ट्र – Madhavexpress https://madhavexpress.com Wed, 24 Aug 2022 05:10:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.png महाराष्ट्र – Madhavexpress https://madhavexpress.com 32 32 सोलापूर जिले के पंढरपूर से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शीतल शाह को जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर ने सम्मानित किया https://madhavexpress.com/?p=16832 https://madhavexpress.com/?p=16832#respond Fri, 19 Aug 2022 04:54:00 +0000 https://madhavexpress.com/?p=16832 स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर ने डॉ शीतल शाह का किया सम्मान

  पंढरपुर: महाराष्ट्र के सोलापूर जिले के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। शीतल शाह ने अस्पताल में गरीब बच्चों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ देकर जीवनदान दिया है । इस पर ध्यान देते हुए, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोलापूर जिला कलेक्टर मिलिंद शंभरकर ने डॉ शीतल शाह को राज्य शासन की तरफ से सम्मानित किया । डॉ। शाह ने पिछले 40 वर्षों से बच्चों के इलाज के लिए नवजीवन बच्चों का अस्पताल शुरू किया है। पंढरपुर में इलाज कराने के लिए मुंबई, पुणे की जरूरत नहीं होती है.महात्मा जोतीबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत हजारों बच्चों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।

   राज्य सरकार ने इस कार्य का संज्ञान लेते हुए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर मिलिंद शंभरकर द्वारा डॉ.शीतल शाह को सम्मानित किया। इसी सम्मान से सोलापुर जिले के गौरव की बानगी हो रही है।

     पंढरपुर वासियों एवं समस्त जैन समाज की ओर से जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष पवन शाह, उज्जवल दोशी, कल्पना कोठारी, सुरेन्द्र दोशी, डॉ. राजेश फड़े, सुमित दोशी, डॉ. योगेश दोशी, विनय उपाध्याय ने डॉ.शीतल शाह का अभिनंदन करते हुए सम्मान किया ।

    इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ शीतल शाह ने कहा कि पंढरपुर के लोगों की ओर से दिए गए सम्मान को वह विनम्रतापूर्वक स्वीकार करेंगे और बाल रोगियों की सेवा करते रहेंगे.

महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना, डॉ शीतल शाह, नवजीवन अस्पताल, पंढरपुर समाचार, ज्ञान प्रवाह न्यूज,जैन सोशल ग्रुप,

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=16832 0
लायंस क्लब धार सिटी का संस्थापन समारोह संपन्न https://madhavexpress.com/?p=15863 https://madhavexpress.com/?p=15863#respond Fri, 12 Aug 2022 11:01:19 +0000 https://madhavexpress.com/?p=15863
धार । लायंस क्लब धार सिटी का संस्थापन समारोह शपथ विधि अधिकारी लायन योगेन्द्र रूनवाल द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्यआतिथ्य एवं लायन विनोदजी जायसवाल रीजनचेयरपर्सन, लायन उमेश चैधरी झोनचेयरपर्सन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। लायन योगेन्द्र रूनवाल ने सभी पदाधिकारियों कों पिडित मानवता की सेवा हेतु शपथ दिलाई, जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन प्रियंकालोकेश मकवाने, सचिव एकता तिवारी, कोषाध्यक्ष उमा गोराना, ला. प्रणय तिवारी, ला. कपिल माहेश्वरी, ला. लोकेश मकवाने, ला. जगदीश गोराना, ला. धर्मेश अग्रवाल, ला. आरती अग्रवाल, ला नीलम त्रिपाठी, ला शिखा माहेश्वरी, ला वीणा परमार आदी को संस्थापित किया। इस अवसर पर क्लब साथियों ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अतर्गत तिरंगा महोत्सव मनाया व तिरंगे वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन एड. चैतन्य त्रिपाठी ने किया एवं आभार क्लब सचिव एकता तिवारी ने माना।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=15863 0