आग लगने के करीब 9 घंटे बाद शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे आग काबू में आ सकी है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फैक्ट्री के अंदर और बाहर पानी का छिड़काव कर रही हैं ताकि लपटें फिर न भड़कें। प्राथमिक जांच जारी है, बताया जा रहा है आग तेज़ हवा के कारण फैलने से लगी है। कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ है। जांच की रिपोर्ट आते ही नुकसान का पता लगाया जा सकेगा। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने कहा कि 70 फायर फाइटर, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग बुझाई। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद हेल्थ एंड सेफ्टी डिप्टी डायरेक्टर राजेश यादव ने कहा- आग आसपास की फैक्ट्री तक न पहुंचे, इसके लिए प्रशासन की मदद ली गई है। फायर टेंडर लगातार काम कर रहे हैं। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।
]]>रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शहर के प्रबुद्ध लोग श, स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने शिरकत किया। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि 12 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में पहुंचकर रक्तदान शिविर बढ़-चढ़कर भाग लें। जागरूकता रैली में शामिल स्कूली बच्चों के हाथों में विभिन्न तरह-तरह के स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। मार्च में शामिल लोगों ने रक्तदान महादान, रक्तदान है जरूरी इससे नहीं होती कमजोरी, अपने खून का दान करें, इस जीवन का कल्याण करें, रक्तदान जरूरतमंद के लिए जीवनदान आदि नारे लगा रहे थे। रैली नगर भ्रमण करते हुए पुनः सुल्तानगंज थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर सुल्तानगंज बीडीओ संजीव कुमार, थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, लोजपा रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, समाजसेवी संजय मंडल सहित सैकड़ों लोग जागरूकता रैली में शामिल थे।
]]>इस अवसर पर रेणु के पुत्र व पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु ,छोटे पुत्र व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू , रेणु की बेटी निवेदिता, पुत्रवधू वीणा राय, रीता राय, स्मिता राय और पोता नीलोत्पल राय, निशांत, अनंत, अनुराग राय, अभिराज, समेत पोती दिशा व परपोता नंदु, सिमोन, अंगद चिकी के साथ पौत्रवधू प्रियंका राय, ममता राय,अमृता कुमारी, चांदनी कुमारी, आद्विक राय मौजूद थे।
]]>पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के अनुसार ग्राम देवनगर निवासी मोहम्मद इस्माइल अंसारी (32 वर्ष) अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाकर 187 रेक्सोजेसिक व 178 एविल इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने आरोपित मोहम्मद इस्माइल के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
]]>दी गई जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल से 5 मई तक 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच, 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22 अप्रैल को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंड़वाना एक्सप्रेस बिलासपुर से रायगढ़ के बीच और 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 व 24 अप्रैल को 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से बिलासपुर के बीच रद्द की जाएगी। मेल भी बिलासपुर नहीं आएगी।
रद्द की गई 36 ट्रेनों में मेल और दूरंतो के साथ गीतांजली एक्सप्रेस,आजादहिंद एक्सप्रेस के अलावा संतरागाछी-जबलपुर, टाटा-इतवारी, पुणे-संतरागाछी, दरभंगा-सिकंदराबाद, बिलासपुर-पटना, भुवनेश्वर-कुर्ला, एलटीटी-शालीमार, हावड़ा-शिरडी, हटिया-एलटीटी, पोरबंदर-शालीमार और बिलासपुर-रायगढ़ के बीच चलने वाली चार मेमू, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस भी शामिल है।
]]>आज(शुक्रवार) सुबह से एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने सात स्थानों पर 2021-22 में वन विभाग के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर दस्तावेज खंगाल रही है । इसके पहले 8 मार्च को सुकमा डीएफओ अशोक पटेल के यहां भी छापा पड़ा था। आय से अधिक संपत्ति के बाद डीएफओ की निशानदेही पर कार्रवाई हो रही है।
उलेखनीय है कि गुरुवार को एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने मनीष कुंजाम के सुकमा और रामाराम दोनों निवास में एक साथ छापा मारा। देर शाम तक चली कार्रवाई में जांच टीम ने दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट व निवेश से संबंधित दस्तावेज के साथ नकद राशि जब्त की है।ईओडब्ल्यू ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि वनमंडलाधिकारी सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नकद मिले हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2021-2022 में तेंदूपत्ता बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले में मामले में आरोपित वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल को राज्य शासन ने फरवरी में निलंबित किया है। मनीष कुंजाम ने दावा किया कि तेंदूपत्ता बोनस राशि घोटाले के वे ही शिकायतकर्ता हैं। प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
]]>अजय साहू पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पुराने प्रकरण को जल्द निपटारा करना पहली प्राथमिकता रहेगी। पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। अजय साहू की फर्स्ट ज्वाइनिंग विजयनगर चौकी, चांदो चौकी फिर सनवाल थाने में थाना प्रभारी के पद पर पोस्टिंग हुई थी। साहू जहां भी रहें अपने उत्कृष्ट कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाएं।
]]>रायपुर 11 अप्रैल । अब वक्त है हथियार छोड़कर कलम, खेती और अपने रुचि के रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का। छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर साथ देने को तैयार है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति 2025 में की है। यह नई नीति राज्य से नक्सलवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने और भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए की गई है,ताकि वह समाज मे सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सके।वास्तव में नक्सलियों के पुनर्वास के लिए बनाई गई नई नीति में आत्मसमर्पण करने वालों के लिए अच्छे प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार द्वारा लागू की गयी छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 न सिर्फ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा देती है, बल्कि उन्हें पुनर्वास, रोजगार, और सम्मानजनक जीवन की गारंटी भी देती है।
इस नीति के जरिए राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवाओं के लिए अब समाज की मुख्य धारा में लौटने का दरवाज़ा पूरी तरह खुला है और वह भी सम्मान और भरोसे के साथ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने खुद आह्वान किया है कि जो भी युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास और शांति की राह पर लौटना चाहते हैं, राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।
नई नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को ट्रांजिट कैंप या पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा, जहां उन्हें उनकी रुचि के अनुसार किसी न किसी हुनर में प्रशिक्षित किया जाएगा। इतना ही नहीं, तीन साल तक हर महीने 10,000 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। आवास के लिए शहरी इलाके में प्लाट, ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि, स्वरोजगार और व्यवसाय से जुड़ने की योजनाएं भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगी। सबसे खास बात यह है कि आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास की पूरी प्रक्रिया 120 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी, ताकि वे जल्द से जल्द समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।
यह नीति न केवल छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों पर लागू होगी, बल्कि अन्य राज्यों में सक्रिय नक्सलियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, बशर्ते वे तय प्रक्रिया के तहत प्रमाणन और अनापत्ति प्राप्त करें।
सरकार की यह पहल एक तरफ जहां राज्य में स्थायी शांति बहाल करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है, वहीं दूसरी ओर यह संदेश भी देती है कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता — भविष्य निर्माण का रास्ता अब विकास, शिक्षा और सम्मानजनक जीवन से होकर गुजरता है।
राज्य और जिला स्तर पर गठित समितियों द्वारा आत्मसमर्पण के प्रत्येक प्रकरण की नियमित समीक्षा की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लाभार्थी वास्तव में समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
]]>पुलिस ने लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के आरोपिताें की पतासाजी के दौरान चार संदिग्धों राजेश भतरा उर्फ राजू, अजय हरिजन, दिवाकर उर्फ दिवा भतरा, दिलीप हरिजन काे गिरफ्तार कर पूछताछ में 10 मोटरसाइकिल चाेरी करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से चाेरी के 10 मोटरसाइकिल एवं चाेरी में उपयाेग किया गया मास्टर चाबी बरामद कर जब्त किया गया है। थाना नगरनार में आज शुक्रवार काे कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार चाराें आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरनार में पीड़ित गणेश पंडवानी निवासी ग्राम झरनीगुडा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अप्रेल 25 को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-17-केजे-7623 को लेकर चोकावाड़ा मेला स्थल में नाट देखने गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर माल-मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। अज्ञात आरोपित की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी के दाैरान संदेही राजेश भतरा उर्फ राजु, अजय हरिजन, दिवाकर उर्फ दिवा भतरा व दिलीप हरिजन को तलब कर पूछताछ किया गया जो विगत दो वर्षों से राजेश भतरा उर्फ राजु की अगुवाई में गैंग बनाकर आस-पास के बाजार मेला स्थल में मोटरसाइकिल चोरी करते थे। इनके कब्जे से चोरी के 10 मोटरसाइकिल एवं चाेरी में उपयाेग किया गया मास्टर चाबी बरामद कर जब्त किया गया। इस मामले में महत्वपुर्ण भूमिका अदा करने वाले गगन कुमार भापुसे. (परि.) प्र.आर. अहिलेश नाग खेदुराम ठाकुर रमेश पासवान प्र.आर. पीलेश्वर साहु आरक्षक विक्रम उरांव आरक्षक धर्मेन्द्र नेताम आर चद्र कुमार कंवर का योगदान रहा।
]]>