उल्लेखनीय है कि चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के समीप लोक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से इस आरओबी का निर्माण किया गया है। रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है। इस आरओबी के प्रारंभ हो जाने से एजी ऑफिस ब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही लश्कर कम्पू से लेकर अन्य बस्तियों के निवासियों को कलेक्ट्रेट व न्यू सिटी सेंटर की बस्तियों एवं हाईवे तक जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही जाम से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री 2 छात्रावासों का भी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आरओबी के साथ-साथ लगभग सात करोड 87 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाटीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। ये दोनों छात्रावास 50 – 50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण तीन करोड 93 लाख 38 हजार रूपए की लागत से किया गया है।
]]>उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। सरकार इनके लिए एक रुपये भू-भाटक पर 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। फिलहाल निजी मेडिकल कॉलेज के लिए निवेशक को खुद जमीन अरेंज करनी पड़ती है। इसके लिए टेंडर डॉक्यूमेंट नियम में संशोधन किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों को प्राइवेट डेवलपर को ट्रांसफर करने का पुरानी सरकार का फैसला पलटा है। पहले इसमें डेवलपर को अस्पताल सौंपने का प्रावधान किया गया था। अब जिला अस्पतालों पर सरकार का ही नियंत्रण रहेगा। अब निजी मेडिकल कालेजों को डेवलपर से संबद्ध किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनेगी, जिसमें जिला अस्पताल के प्रतिनिधि भी होंगे। इन अस्पतालों में 75 प्रतिशत तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि बैठक में पशुपालन विभाग के माध्यम से गौशालाओं के निर्माण के साथ आहार अनुदान 40 रुपये करने का फैसला किया गया है। पहले यह 20 रुपये था। गौवंश विहार के लिए पीपीपी मोड पर निवेशकों को आमंत्रित करने नई पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। वहीं, पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि पांच हजार गौवंश रखने के लिए पीपीपी मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिसके लिए बिडिंग होगी। इसमें निवेशक सीएनजी, सोलर और अन्य उत्पादन भी कर सकेंगे। निवेशक से पूछेंगे कि वह कितने दिन तक योजना का लाभ लेंगे? इससे निराश्रित गौवंश को पालने में मदद मिलेगी। इसी साल इस पर काम शुरू करेंगे।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि मंत्रि-परिषद द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी परियोजना से 60 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। इसके लिए 2932 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में सूक्ष्म सिंचाई योजना को मंजूरी दी गई है। लोक वित्त से वित्त पोषित कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं के परीक्षण को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए एजुसेट इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू करने का फैसला लिया गया है। बिजली कंपनियों में कैश फ्लो बना रहे, इसके लिए सरकार गारंटी देती है। वर्ष 2024-25 से 2028-29 हर साल 12466 करोड़ रुपये की गारंटी मंजूर की गई है। इसके बदले सरकार 0.5% ब्याज पर गारंटी देगी।
]]>मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन और धार में रातें गर्म रहेंगी, जबकि श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का अलर्ट है। 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 11 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले तेज गर्मी का असर बना रहेगा। सोमवार को मध्य प्रदेश के सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
सीजन में पहली बार भोपाल-इंदौर समेत सभी पांच बड़े शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल में 41.6 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के कई शहरों में दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ गया है। रतलाम, गुना, नर्मदापुरम, सागर, पचमढ़ी और मंडला में लू चलने लगी है।
]]>थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
झाबुआ 05 अप्रैल, 2025। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर श्री संजय तिवारी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में मदिरा संग्रहण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध ज़िला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में आज मुखबिर की सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ के ग्राम नाहरपुरा तहसील राणापुर में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुराने पंचायत भवन के पास में जितेंद्र पिता मकन मंडोड़ के मकान के पीछे खाली जगह तलाश करने पर माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 86 पेटी (कुल- 1032 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर मौके से फरार आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कि गयी। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 2,68,320/- है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी , रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार एवं आबकारी स्टाफ मदन राठौड, प्रकाश भाबोर ,श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, , श्रीमती पुष्पा बारिया, विद्या डामोर, एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दिपक भूरिया, दयाल मण्डोडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
क्रमांक 25/369
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
झाबुआ 05 अप्रैल, 2025। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर श्री संजय तिवारी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में मदिरा संग्रहण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध ज़िला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में आज मुखबिर की सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ के ग्राम नाहरपुरा तहसील राणापुर में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुराने पंचायत भवन के पास में जितेंद्र पिता मकन मंडोड़ के मकान के पीछे खाली जगह तलाश करने पर माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 86 पेटी (कुल- 1032 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर मौके से फरार आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कि गयी। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 2,68,320/- है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी , रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार एवं आबकारी स्टाफ मदन राठौड, प्रकाश भाबोर ,श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, , श्रीमती पुष्पा बारिया, विद्या डामोर, एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दिपक भूरिया, दयाल मण्डोडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
क्रमांक 25/369
थांदला से विवेक व्यास माता एक्सप्रेस थांदला
भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के प्रस्ताव पर पर आज दिनांक 04/04/2025 शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी थांदला मंडल की बैठक का आयोजन हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता विश्वास जी सोनी बैठक में सम्मिलित हुए !
स्थापना दिवस की आगामी योजना को लेकर बैठक मैं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्य भी सम्मिलित रहे! वही भाजपा अजजा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह जी भाबर ने बताया कि देश के राजनीतिक इतिहास में छह अप्रैल का दिन एक खास दिन माना जाता है और अखिल भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी के विचारों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रूबरू हुवे
भाजपा थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अभय मेहता, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि विपुल आचार्य, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंडदा, माया सचिन सोलंकी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिसोदिया, सुनील पंडदा पार्षद राजू धानक, गोपाल बैरागी, कार्यालय मंत्री विष्णु सोनी, जनपद सदस्य सुरेश जी बिलवाल, जनपद सदस्य यशवंत बामनिया , संतोष डामोर कार्यक्रम का संचालन बंटी डामोर ने किया और आभार माना जितेंद्र जी राठौड़ के साथ बैठक में अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए
सह मीडिया प्रभारी विवेक व्यासn
थांदला से विवेक व्यास माता एक्सप्रेस थांदला
भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के आह्वान पर आज दिनांक 04/04/2025 शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी थांदला मंडल की बैठक का आयोजन बावड़ी मंदिर पर किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता विश्वास जी सोनी बैठक में सम्मिलित हुए !
स्थापना दिवस की आगामी योजना को लेकर बैठक मैं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्य भी सम्मिलित रहे! वही भाजपा अजजा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह जी भाबर ने बताया कि देश के राजनीतिक इतिहास में छह अप्रैल का दिन एक खास दिन माना जाता है और अखिल भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी के विचारों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रूबरू हुवे
भाजपा थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अभय मेहता, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि विपुल आचार्य, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पंडदा, माया सचिन सोलंकी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिसोदिया, सुनील पंडदा पार्षद राजू धानक, गोपाल बैरागी, कार्यालय मंत्री विष्णु सोनी, जनपद सदस्य सुरेश जी बिलवाल, जनपद सदस्य यशवंत बामनिया , संतोष डामोर कार्यक्रम का संचालन बंटी डामोर ने किया और आभार माना जितेंद्र जी राठौड़ के साथ बैठक में अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए
सह मीडिया प्रभारी विवेक व्यासn
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये । पूजन श्री ओम पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
]]>उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के उज्जैन प्रवास के दौरान नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव नगर जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल जिला महामंत्री विशाल राजोरिया ने भी स्वागत किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया. राज्यसभा से बहुमत से सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षियों की कलई खुल गई है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं. हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते. मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है. विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा.”
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास हुआ है. उन्होंने सबका भरोसा भी हासिल किया है. उनके माध्यम से गरीबों के कल्याण के कई योजनाओं पर अमल हुआ.”
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे का निराकरण हुआ. संपत्ति न्यायोचित तरीके से संरक्षण हो रहा है. गरीब मुसलमानों के लिए हमारी सरकार लगातार काम रही है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
]]>मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वक्फ संशोधन बिल पास कराने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में बहस में भाग लेने वाले सभी सांसदों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने दोनों दिन अपने-अपने तरीके वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बातें रखी. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
भोपाल, 2 अप्रैल । मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे से मौसम बदला हुआ है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में बादल बने हुए हैं। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं आज बुधवार को प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल-जबलपुर में तेज आंधी चल सकती है। इसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण प्रदेश के दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ की वजह से प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। भोपाल में पूरे दिन बादल रहे। जबलपुर, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया और कटनी में गरज-चमक, तेज आंधी का असर भी देखने को मिला।
दूसरी ओर, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। सिवनी में पारा 30.4 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 32.3 डिग्री, पचमढ़ी में 32.4 डिग्री, मंडला में 34.5 डिग्री, सीधी में 34.8 डिग्री और बैतूल में 35 डिग्री रहा। वहीं, धार सबसे गर्म रहा। यहां दिन का पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम में 39.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.2 डिग्री, गुना-दमोह में 38.5 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 38.2 डिग्री, शिवपुरी-शाजापुर में 38 डिग्री तापमान रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 37 डिग्री, इंदौर में 37.2 डिग्री, ग्वालियर में 36.6 डिग्री, उज्जैन में 38.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज बुधवार को खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में ओले गिर सकते हैं। यहां ऑरेंज अलर्ट है। जबकि भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, खरगोन और बड़वानी में तेज आंधी, हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 3 अप्रैल को खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले-आंधी का ऑरेंज अलर्ट है। बड़वानी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर में भी तेज आंधी चल सकती है। 4 अप्रैल को सिवनी-मंडला में ओले गिर सकते हैं, जबकि बालाघाट में तेज आंधी चलने की संभावना है।
]]>