अपराध – Madhavexpress https://madhavexpress.com Wed, 05 Feb 2025 14:26:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.png अपराध – Madhavexpress https://madhavexpress.com 32 32 डॉ.महेन्द्र यादव की पाती थोड़ी जज़्बाती https://madhavexpress.com/?p=50474 https://madhavexpress.com/?p=50474#respond Wed, 05 Feb 2025 14:26:21 +0000 https://madhavexpress.com/?p=50474  

कल्पना की ख़तरनाक आदत

कुछ दिन पहले मुझे एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जब मैं सभागार पहुँचा, तो मैंने एक कोने में कुछ परिचित अतिथि देखे। मैं मुस्कुराते हुए उनकी ओर बढ़ा और एक-एक करके सबसे हाथ मिलाने लगा।

अजनबियों से भी शिष्टाचारवश हाथ मिलाया, लेकिन तभी एक व्यक्ति ने मेरा हाथ अनदेखा कर दिया। यह देखकर मुझे बहुत अजीब लगा। कुछ सेकंड बाद, मैंने अपना हाथ वापस खींच लिया और मन ही मन सोचने लगा, “यह क्या बेतुकी बात है?” अचानक अपमानित महसूस कर, मैं उस व्यक्ति से नाराज़ हो गया।

मेरे मन में विचार उमड़ने लगे – “आख़िर उसने ऐसा क्यों किया?” सभी ने मेरा अभिवादन स्वीकार किया, फिर इस व्यक्ति ने ऐसा व्यवहार क्यों किया? मैंने तो कुछ गलत भी नहीं किया था! गुस्से में मैंने उसे घूरकर देखा और फिर बाकी लोगों का अभिवादन कर अपनी सीट पर बैठ गया।

लेकिन बैठने के बाद भी मेरा गुस्सा शांत नहीं हुआ। मैं बार-बार उस व्यक्ति की ओर देख रहा था, यह जानने के लिए कि वह अन्य लोगों के साथ कैसा व्यवहार करता है।

और तभी, मुझे एक चौंकाने वाला एहसास हुआ – वह व्यक्ति दृष्टिहीन था! उसकी आँखें खुली थीं, लेकिन वह देख नहीं सकता था। जो लोग उससे हाथ मिला रहे थे, वे पहले उसे हल्के से छूते थे और फिर हाथ मिलाते थे।

यह जानकर मेरी शर्मिंदगी कई गुना बढ़ गई। असल में, वह मेरा एक प्रशंसक था, जिसने मेरी कई वार्ताएँ गहराई से सुनी थीं। वह विशेष रूप से मेरी बात सुनने के लिए कार्यक्रम में आया था। जब मुझे यह पता चला, तो मेरी आत्मग्लानि और बढ़ गई। मुझे खुद पर गुस्सा आने लगा।

उस दिन, मैंने अपनी पूरी स्पीच बदल दी और नया विषय चुना –

“कल्पना की ख़तरनाक आदत”
कल्पना ज़हर की तरह होती है

1. हम अनुमान लगाते हैं, सत्यापन नहीं करते

कोई फोन नहीं उठाता, तो हम मान लेते हैं कि वह हमें नज़रअंदाज कर रहा है।

कोई हमें आर्थिक मदद नहीं करता, तो हम उसे कंजूस और स्वार्थी समझ लेते हैं।

कोई हमें कॉल या मैसेज नहीं करता, तो हम सोचते हैं कि उसे हमारी परवाह नहीं है।

लेकिन हम यह कभी नहीं सोचते कि शायद वे किसी समस्या में हों।

 

2. जीवन की विविधता को समझें

हर व्यक्ति का जीवन अलग होता है।

जिसने आपको पैसे देने का वादा किया था, हो सकता है उसकी खुद की आर्थिक स्थिति खराब हो गई हो।

जिसने फोन नहीं उठाया, हो सकता है वह व्यस्त हो या किसी मुश्किल घड़ी से गुज़र रहा हो।

 

महत्वपूर्ण सबक

✅ संदेह का लाभ दें: दूसरों के की परेशानी के बारे में सोचे तुरंत निष्कर्ष पर न पहुँचें।
✅ पुष्टि करें, अनुमान नहीं लगाएं: प्रतिक्रिया देने से पहले अपने विचारों की सत्यता जांचें।
✅ नाराज़ होना अपरिपक्वता है: हर छोटी बात पर आहत होना बचकाना व्यवहार है।

निष्कर्ष

कल्पना की आदत कभी-कभी हमें ग़लतफ़हमी और बेवजह की नकारात्मकता में धकेल सकती है। इसलिए, सोचने से पहले सत्यापन करें, नाराज़ होने से पहले स्थिति को समझें, और दूसरों को संदेह का लाभ दें।
जीवन जियो शुद्धि से, काम करो बुद्धि से

क्योंकि जो दिखता है, हमेशा वही सच नहीं होता!

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=50474 0
उज्जैन नागझरी क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से बालक गायब https://madhavexpress.com/?p=50285 https://madhavexpress.com/?p=50285#respond Sun, 02 Feb 2025 11:08:35 +0000 https://madhavexpress.com/?p=50285 नागझरी क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से बालक गायब

धीरज की उम्र 17 साल बताई जा रही है

उज्जैन /माधव एक्सप्रेस, थाना नागझिरी क्षेत्र से बीती शाम एक मोबाइल की दुकान पर कार्यरत धीरज पिता राधेश्याम सिरोदिया निवासी शिप्रा विहार नागझिरी से बीच में गायब हो गया जानकारी प्राप्त के अनुसार धीरज के अंकल जितेंद्र सिरोदिया की कृष्णा मोबाइल के नाम से नागझीरी में दुकान है

जिस पर वह कार्य करता हे वह प्रतिदिन की तरह से दुकान का सामान लेने के लिए अपने एक दोस्त के साथ हीरो होंडा गाड़ी पर निकला कुछ दूरी पर जाकर टाटा मैजिक में बैठ गया इसके बाद का घटनाक्रम उसे पता नहीं

आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि वह माया नगरी मुंबई में है वह मुंबई कैसे पहुंचा इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाया ,धीरज कक्षा 12वीं का छात्र होकर दीप्ति हाई सेकेंडरी स्कूल नागझिरी में पड़ता है उसके अंकल ने नागझिरी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी धीरज के पिता राधेश्याम सिरोदिया अंकल जितेंद्र एवं परिवार सदस्य आज मुंबई रवाना हो गये फिलहाल वह मुंबई में चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर है आगे की जानकारी परिवार सदस्य लौट कर आएंगे तब पता चलेगा कि इस घटनाक्रम के पीछे आखिर क्या बात थी क्या रहस्य था आखिर वह मुंबई कैसे पहुंचा…....

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=50285 0
अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले 03 आरोपीगण पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। https://madhavexpress.com/?p=49126 https://madhavexpress.com/?p=49126#respond Fri, 17 Jan 2025 12:33:24 +0000 https://madhavexpress.com/?p=49126  

आरोपीगण के कब्जे से 60000 रुपए से अधिक की कीमत की 164 ग्राम चरस बरामद।

• पिछले दिनों लूट के आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के दौरान मिली थी चरस के आरोपियों की जानकारी।

इंदौर – इंदौर नगरीय क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों एव इनकी गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इन्दौर नगरीय श्री अमित सिंह के द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सिंह सेंधव एवं उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आईआईपीएस स्कूल के पास रोड पर संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे में खडा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध को चैक करने एवं पुछताछ करने पर अपना नाम 1. सोहेल पिता जमील ख़ान निवासी बाबा की बाग खजराना इदौर होना बताया। पुछताछ के दौरान संदिग्ध घबराने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी सोहेल की पहने हुए हुड़ी की जेब में एक पारदर्शी पॉलीथिन में रखी मिली जिसमे 114 ग्राम चरस ड्रग्स मिली । उक्त आरोपी से चरस लाने के संबंध में पुछताछ करने पर दो व्यक्तियों के नाम बताए, जिनकी तलाश करते हुए पुलिस टीम द्वारा 2. आदिल उर्फ मामा पिता मोहम्मद आरिफ निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन एम आई जी इंदौर, 3. शरीफ़ शैख़ उर्फ बच्चा पिता शकूर शैख़ निवासी देवास को पकडा गया। पुलिस टीम व्दारा आरोपियो को 8/20, 29 NDPS में गिरफ्तार कर 50 ग्राम चरस और जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ का विक्रय के संबंध में अन्य पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक श्री मनोज सिंह सेंधव, उनि अजय कुशवाहा, उनि सुरेश बुनकर, सउनि प्रवेश सिंह, राकेश परमार, प्रआर. विजय रघुवंशी, लोकेंद्र, अजीत, पंकज, प्रदीप, आर. शशांक, शुभम, प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=49126 0
मुसीबत में ‘हेल्पिंग हैंड’ बनकर लोगों की ‘मुस्कान’ लौटा रही बिहार पुलिस  https://madhavexpress.com/?p=47246 https://madhavexpress.com/?p=47246#respond Fri, 20 Dec 2024 09:04:50 +0000 https://madhavexpress.com/?p=47246 पटना, 20 दिसम्बर । राज्य में कानून-व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार रात-रात भर शहर व पुलिस थानों में घूमकर विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे हैं, तो पुलिस की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। बिहार पुलिस की डायल 112 कम से कम समय में पहुंचकर लोगों की अपनी सेवा दे रही है। दिसम्बर माह की ही कुछ घटनाओं पर नजर डालें, तो सूचना मिलने के 5 से 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस आमलोगों को अपनी सेवा मुहैया करा रही है।

कुछ महीने पहले बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, कॉल हैंडिलिंग में बिहार पुलिस की डायल 112 की टीम दूसरे नंबर पर थी, तो रेस्पॉन्स टाइम में राज्य का स्थान 7 वां था। उस वक्त रेस्पॉन्स टाइम औसतन 20 मिनट था, जो लगातार बेहतर होता जा रहा है। मुख्यालय के अनुसार, पिछले दो वर्षों में डायल 112 ने 20 लाख से अधिक लोगों को सेवा प्रदान की है। इसके तहत लगभग 5,000 लोग प्रतिदिन सेवा प्राप्त करते हैं।

5 मिनट में ही घटनास्थल पहुंचकर घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

वैशाली जिले के देसरी थानांतर्गत 2 मालवाहक वाहन की टक्कर की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया।

मारपीट व वाहन चोरी के मामले में भी अब मिनटों में हो रही कार्रवाई

ऐसा नहीं है कि डायल 112 की टीम सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में ही घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को सहायता पहुंचा रही है। मारपीट व वाहन चोरी जैसे मामले में भी जानकारी मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई हो रही है। पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के पिपरा थानांतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने 7 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। इसी तरह की एक और घटना पूर्वी चम्पारण के ही चिरैया थानांतर्गत हुई, जिसमें घायल महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। शेखपुरा जिले के शेखपुरा थानांतर्गत ई-रिक्शा चोरी होने की सूचना पर डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा गया। 18 दिसंबर को दोपहर में बिहार पुलिस के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक महिला द्वारा हत्या का प्रयास किए जाने में संबंधी एक कॉल प्राप्त हुई। मुजफ्फरपुर जिले में स्थित मोतीपुर-ईआरवी2 ने बहुत ही कम समय यानी लगभग 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ईआरवी पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया और एसएचओ को इस घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत ख़ुशी थी। ऐसी ही एक घटना अरवल जिले में हुई, यहां करपी थानांतर्गत आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को इलाज हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच पाई।

गुमशुदगी मामले में त्वरित कार्रवाई कर लोगों की ‘मुस्कान’ लौटा रही पुलिस

बिहार पुलिस की डायल 112 की टीम अब सिर्फ शहर में ही सक्रिय नहीं है, राज्य के हर जिले में पुलिस की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। बच्चों की गुमशुदगी मामले में भी पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को जहानाबाद के कल्पा थाना को सूचना मिली कि एक लड़का कल्पा थानान्तर्गत शाहबाजपुर गांव से सुबह 8 बजे से गुम हो गया है, वहीं नगर थाना के पास भी सूचना मिली कि एक लड़का मदारपुर से सुबह से ही गुम है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल्पा पुलिस एवं जहानाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों से पूछताछ की गई। घर व स्कूल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे को बुधवार की सुबह पटना स्थित गांधी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार को ही राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली, बिहार पुलिस की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 मिनट में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, मोतिहारी के नगर थानांतर्गत गुम हुई एक बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। वहीं, पूर्वी चम्पारण के ही रक्सौल थानांतर्गत गुम हुए बच्चे को 5 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे परिवार के चेहरे की मुस्कान लौट पाई।

सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे ‘ऑनलाइन पेट्रोलिंग’ कर रही बिहार पुलिस

बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से राज्यभर की घटनाओं पर चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। कोई भी घटना होने पर संबंधित जिले और अधिकारी को यहाँ से सूचना प्रेषित की जाती है और उसपर कार्रवारी सुनिश्चित कारवाई जाती है। कई बड़ी घटनाओं पर त्वरित रेस्पॉन्स लेते हुए सोशल मीडिया की टीम ने बेहतरीन काम किया है। सितंबर माह में ही बिहार के छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों द्वारा इन छात्रों को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया, जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया सेंटर से उन अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जाती है, जिसके जरिए भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए जाते हैं। ईओयू के द्वारा चार सौ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट बंद करवाए गए। सबसे बड़ी बात सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=47246 0
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने किये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन https://madhavexpress.com/?p=47010 https://madhavexpress.com/?p=47010#respond Mon, 16 Dec 2024 15:33:45 +0000 https://madhavexpress.com/?p=47010 उज्जैन / झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।

पूजन पुजारी श्री राजेश शर्मा व श्री आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=47010 0
बिहार सहित संपूर्ण भारत में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति विस्तार से ब्राह्मणों को संगठित करेंगे / पंडित चतुर्वेदी https://madhavexpress.com/?p=47001 https://madhavexpress.com/?p=47001#respond Mon, 16 Dec 2024 10:51:02 +0000 https://madhavexpress.com/?p=47001

पटना ब्राह्मण महाकुंभ में पंडित चतुर्वेदी हुए सम्मानित

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा विद्यापति भवन पटना बिहार में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ एवं संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय बैठक में संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी अयोध्या ,दरभंगा सांसद श्री गोपाल ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे विधान परिषद सदस्य अशोक पांडे संत ऋषि भवेशा नंद महाराज आदि की उपस्थिति में देशभर से आए हुए ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि बिहार सहित संपूर्ण देश भर में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का तेजी से विस्तार कर ब्राह्मणों को एकजुट करेंगे संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति की राष्ट्रीय बैठक में पांच प्रमुख प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किए गए

जिसमें योग्यता आधारित पदों पर आरक्षण समाप्त हो, आरक्षण का आधार आर्थिक रखा जाए, तथा परशुराम जयंती का राष्ट्रीय अवकाश हो, समान नागरिक संहिता लागू हो, भगवान परशुराम का मंदिर राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य रूप से बनाया जाए तथा समान नागरिक संहिता लागू हो और सवर्ण आयोग का गठन किया जाए

उपरोक्त मांगों को लेकर देश भर में संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के माध्यम से जन जागरण कर ब्राह्मणों को संगठित किया जाएगा बैठक में  उपेंद्रनाथ त्रिपाठी वाराणसी राम तेज पांडे अयोध्या राधेश्याम शर्मा महेंद्र कुमार कौशिक नई दिल्ली, जय भगवान शर्मा, मुख्तार सिंह कौशिक हरियाणा ,सुखबीर सिंह गौतम उत्तराखंड ,सुरेश मूले महाराष्ट्र ,श्रीमती मंजू शुक्ला गोरखपुर उत्तर प्रदेश नानक चंद शर्मा हापुड़ उ. प्र. रघुनंदन पांडे, अर्जुन पांडे झारखंड संध्या दुबे सागर ,मध्य प्रदेश नीलम झा लखनऊ, सहित बड़ी संख्या में देश भर के कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए

राष्ट्रीय बैठक में गोरखपुर उ.प्र. की महिला नेत्री श्रीमती मंजू शुक्ला को महिला इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक का संचालन संयुक्त ब्राह्मण संगठन समिति के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उपेंद्रनाथ त्रिपाठी वाराणसी ने किया तथा आभार बैठक के संयोजक राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा बिहार के अध्यक्ष इंजीनियर आशुतोष कुमार झा ने माना उज्जैन से पं .चंद्रशेखर शर्मा, ईश्वरअग्निहोत्री ,सत्यनारायण शर्मा ,बी एस तंवर, प्रमुख रूप से शामिल हुए

 

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=47001 0
पटना बिहार में ब्राह्मण महाकुंभ का  पंडित चतुर्वेदी के साथ ब्राह्मण समाज का दल हुआ पटना बिहार हेतु रवाना  https://madhavexpress.com/?p=46793 https://madhavexpress.com/?p=46793#respond Fri, 13 Dec 2024 10:51:02 +0000 https://madhavexpress.com/?p=46793 पटना बिहार में ब्राह्मण महाकुंभ का  पंडित चतुर्वेदी के साथ ब्राह्मण समाज का दल हुआ रवाना

उज्जैन का ब्राह्मण महाकुंभ ब्राह्मणों की एकता का मॉडल बना  पं. चतुर्वेदी

UJJAIN/अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं संयुक्त ब्राह्मण संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने एक वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा उज्जैन में सन 2017-018 में उज्जैन में पहले 2 लाख ब्राह्मणों का महाकुंभ कर देश में ब्राह्मणों की एकता का बिगुल फुंका था उसी से प्रेरणा लेकर आज संपूर्ण देश भर में ब्राह्मणों की एकता के लिए जगह-जगह प्रत्येक प्रातों में ब्राह्मण एकता के लिए ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित किये जा रहे हैं उज्जैन का आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ ब्राह्मणों की एकता के लिए देश का मॉडल बन गया है आगामी 15 दिसंबर 024 को बिहार की क्रांतिकारी भूमि पटना में ब्राह्मण महासभा बिहार द्वारा पंडित आशुतोष झा के नेतृत्व में विद्यापति भवन पटना में संपूर्ण बिहार प्रांत का विशाल ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है

साथ ही संपूर्ण देश पर से संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचकर संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लेंगे इस हेतु उज्जैन सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश से पंडित चतुर्वेदी के साथ ब्राह्मण संस्थाओं के पदाधिकारी सर्व श्री चंद्रशेखर शर्मा, विवेक जोशी ,कमल तिवारी, ईश्वर दयाल अग्निहोत्री , सत्यनारायण शर्मा ,बी एस तंवर , संध्या दुबे, प्रफुल्ल दुबे, एस के दुबे , आशुतोष शर्मा सहित कई पदाधिकारी आज पटना बिहार के लिए रवाना हुए

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय ने बताया कि देशभर की ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के भिन्न-भिन्न प्रांतों के पदाधिकारी संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित होकर ब्राह्मणों की एकता पर विचार मंथन करेंगे पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में उज्जैन और मध्य प्रदेश से ब्राह्मण समाज पदाधिकारी का दल आज उज्जैन से पटना के लिए रवाना हुआ ब्राह्मण समाज कार्यालय पर सभी पदाधिकारी का स्वागत अभिनंदन कर रवाना किया गया

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=46793 0
उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता . https://madhavexpress.com/?p=39702 https://madhavexpress.com/?p=39702#respond Tue, 06 Aug 2024 11:22:55 +0000 https://madhavexpress.com/?p=39702

थाना खाचरोद पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट मशीन से शोल्डर सर्फिग के जरिए चोरी किये गये 2293100/- रूपये की वारदात का 12 घंटो के भीतर किया खुलासा।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 29.07.2024 को बैंक ऑफ इंडिया डिपॉजिट मशीन से की गयी चोरी की घटना का खुलासा किया।

चोरी गयी सम्पूर्ण राशि आरोपियों से जप्त की।

घटना का विवरण:-

दिनांक 05.08.2024 को बैंक ऑफ इंडिया के शाखा खाचरौद के शाखा प्रबंधक नीलकमल द्वारा थाना खाचरौद पर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमे बैंक डिपॉजिट मशीन के अंदर पासवर्ड वाला दरवाजा व चार कैसेट एवं नगदी राशी 2293100/- रूपये चोरी होना बताया। दिनांक 29.07.24 को 10.30 बजे सुबह जानकारी हुई की ई गैलरी के सारे कैमरो को काले रंग से स्प्रे किया गया है तथा ई गैलरी को शटर लगाकर बंद कर दिया गया तथा सूचना जोनल ऑफिस को दी गयी तथा लिखित मे जानकारी पुलिस खाचरौद को भी दी गयी। दिनांक 03.08.24 को कैशियर आदि कर्मचारी रूपये निकालने के लिये ई गैलरी में पहुंचे तो डिपॉजिट मशीन का पासवर्ड वाला दरवाजा नही था तथा रूपये से भरी 04 कैसेट गायब थी। कैमरे चैक करते दिनांक 29.07.24 की रात्री में 01:00 से 02:00 बजे के मध्य 02 व्यक्ति मो.सा. से बैंक की ई गैलरी में पहुंचे दोनो काले रंग का हेलमेट तथा रेनकोट पहने हुये थे। जिसमे से एक व्यक्ति बैंक की ई गैलरी मे जाकर सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे करने के बाद डिपॉजिट मशीन से छेड़छाड़ करता हुआ तथा थोडी देर बाद काले रंग के बैग में सामान ले जाते दिखाई दिया। उक्त बदमाश दिनांक 29.07.24 की रात्री में बैंक की डिपॉजिट मशीन से कुल 2293100/- रूपये चुराकर ले गया है। उक्त आवेदन पर थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 512/24 धारा 331 (4), 305 (ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस कार्यवाही :- अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर लगाए गये। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण तथा घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिससे ज्ञात हुआ की एक अज्ञात बदमाश ने ई गैलरी के अंदर घुसकर बिना किसी तोडफोड के बहुत ही कम समय में वारदात को अंजाम दिया। जिससे यह बात स्पष्ट हो गयी कि बदमाश तकनीकी रूप से दक्ष होकर बैंक की डिपॉजिट मशीन को खोलने का ज्ञान रखने वाला हो सकता है। इसी बिंदु को ध्यान में रखकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना करते हुये बैंक कर्मियों से पूछताछ करते यह बात सामने आई की दिनांक 26.07.24 को रितुराजसिंह निवासी बोरदिया का कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के लिये आया था। टीम द्वारा गांव में भी तस्दीक करने पर संदिग्ध रितुराज के कंपनी में काम करने की जानकारी की पुष्टि हुई।

पुलिस द्वारा संदेही रितुराज की गांव तथा अन्य स्थानों पर तलाश करने के साथ सूत्र स्थापित किए गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध को कस्बा घिनोदा में स्थित एक चाय की होटल से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध बदमाश से गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश द्वारा अपराध करना स्वीकार कर घटना में अपने साथी शुभम जोशी को साथ होना बताया।

आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बिना गिने कुछ रूपये अपने दोस्त शुभम को देना तथा बाकी बैग में भरकर बैग पर ताला लगाकर, नलखेड़ा जिला आगर मालवा अपने रिश्तेदार के घर रखना बताया।

तरीका ए वारदातः– बदमाश द्वारा रात्री के समय बैंक की ई – गैलरी में घुसकर सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये कैमरो पर काले रंग से स्प्रे कर दिया तथा अपनी पहचान छिपाने के लिये हेलमेट तथा बरसाती पहनी थी। डिपॉजिट मशीन को पासवर्ड के माध्यम से खोलकर बहुत ही कम समय में लगभग 15 मिनिट में वरदात को अंजाम दिया गया तथा बैंक की डिपॉजिट मशीन से 2293100/- रूपये चुरा लिये। बदमाश के द्वारा दिनांक 26.07.24 को शाम करीब 05.00 बजे बैंक कर्मियो के सामने डिपॉजिट मशीन को दुरूस्त किया गया था तब बैंककर्मी के द्वारा पासवर्ड का उपयोग कर मशीन को खोला गया था तब मेरे द्वारा पीछे से पासवर्ड देख लिये थे तथा बाद में पासवर्ड को नोट कर लिया था उसी पासवर्ड से घटना दिनांक को मशीन खोलकर रूपये चुरा लिये।

जप्त मश्रुका:- नगद 2293100/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल MP 13 fs 0433 कीमती 55000/- रूपये।
आरोपियों का विवरण:-
1. रितुराज पिता भोपाल सिंह , उम्र 30 साल नि. ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद।
2. शुभम पिता अर्जुन उम्र 26 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद।
सराहनीय भूमिका:
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरोद श्रीमती पुष्पा प्रजापत, थाना प्रभारी खाचरोद निरी धनसिंह नलवाया, उनि एन.आर.पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल), सउनि भूपेन्द्रसिंह बैंस, सउनि भूपेन्द्र सिंह बैस, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि अरविन्द गणावा, सउनि चालक हरीओम यादव, प्रआर राजपाल सिंह (सायबर सेल), प्रआर नरेन्द्रसिंह, प्रआर समरथ बलसौरा, प्रआर मुकेश राठौर, प्रआर गजेन्द्रसिंह, प्रआर उम्मेदराम, आर विशाल मेवाडा, आर. संजय सिंह राणावत, आर मनीष विश्वकर्मा, आर कृष्णा वैरागी, आर रवि बैरागी, आर हेमेन्द्र सिंह राठौर, आर दिनेश मुनिया, आर चिंतरंजन, आर अजय चौहान, म.आर कविता भाटी, म.आर. वर्षा सिंह ,आर चंद्रवीर सिंह (एसएएफ)।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=39702 0
उज्जैन दंडी आश्रम यौन शोषण मामले में दूसरा आरोपी भी पुलिस रियासत में https://madhavexpress.com/?p=35258 https://madhavexpress.com/?p=35258#respond Thu, 02 May 2024 12:39:02 +0000 https://madhavexpress.com/?p=35258 Ujjain: तीर्थ नगरी को लज्जित करने वाले इन आचार्यो पर पुलिस की वरसेगी लाठियां SIT कर रही है जांच

नाबालिगों के यौन शोषण का मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंचने के बाद इस पर आला अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।

बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ यौन शोषण मामले में .SIT ने जांच शुरू कर दी है। इधर मामले में फरार सेवादार को भी पुलिस ने आष्टा से गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरा आरोपी अजय ठाकुर

उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के यौन शोषण का मामला गर्मा गया है। महाकाल थाना पुलिस ने पहले आश्रम के एक आचार्य राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सेवादार अजय ठाकुर की तलाश जारी थी। जिसे देर रात पुलिस ने आष्टा से पकड़ा है। सुबह पुलिस उज्जैन लेकर आई। 

टीआई अजय वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को बाहर भेजा गया था। जिन्हें उसे खोजने में सफलता मिली है। अजय के संभावित ठिकानों पर दबिश दिए जाने पर उसकी गिरफ्तारी ही गई।

एसआईटी कर रही जांच
बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म के मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीम आश्रम के सभी बच्चों के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। फिलहाल एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। नाबालिगों के साथ कुकर्म का मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंचने के बाद इस पर आला अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी में सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई अजय वर्मा, महिला एसआई शामिल हैं।

आश्रम में अध्यनरत है 140 बच्चे
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार 30 साल से संचालित हो रहे गुरुकुल दंडी आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सीखने आते हैं। वर्तमान में यहां 140 बच्चे पढ़ने के लिए अलग-अलग शहरों से आए हैं। यहीं रहते हैं। इनमें उज्जैन सहित देवास, राजगढ़, मंदसौर आदि शहरों के बच्चे शामिल हैं। इनकी उम्र 11 से 15 साल के बीच की है।


.बताया जाता है कि आचार्य राहुल शर्मा आश्रम के कमरा नंबर 12 मे बच्चों को किसी न किसी बहाने से बुलाते रहते थे। कभी वह खाना देने के बहाने तो कभी बर्तन साफ करवाने के बहाने उन्हें बुलाते और उनके साथ गलत हरकत करते थे। कमरा नंबर 12 में होने वाली डर्टी हरकत का उल्लेख बच्चों के माता-पिता ने महाकाल थाना पुलिस को की गई शिकायत में भी किया है।
]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=35258 0
दंडी आश्रम पर नाबालिक बच्चे हुए यौन शोषण के शिकार https://madhavexpress.com/?p=35227 https://madhavexpress.com/?p=35227#respond Wed, 01 May 2024 12:07:37 +0000 https://madhavexpress.com/?p=35227 नाबालिक की शिकायत पर आश्रम के आचार्य को लिया पुलिस ने हिरासत में

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल से संंबद्ध है गुरुकुल

प्रदेश भर के 80 विद्यार्थी पढ़ते हैं दांडी आश्रम में, संचालक बोले…हमने पुलिस को बुलाया

Ujjain: बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया।

Ujjain: Acharyas who had come to learn Pandittai became victims of exploitation, minors complained

Ujjain: बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी आचार्य को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी आचार्य फरार है। 

महाकाल थान प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले देवास, मंदसौर और राजगढ़ जिले के तीन नाबालिग किशोर ने आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य के खिलाफ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई है। राजगढ़ जिले के 14 वर्षीय किशोर की शिकायत पर पुलिस ने आश्रम के अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8, 9पी और 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं देवास जिले के 12 वर्षीय नाबालिग किशोर की शिकायत पर अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अधिनियम की धारा 11 एवं 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा मंदसौर जिले के 14 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर आश्रम के राहुल आचार्य के खिलाफ धारा 377, 506 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4(2), 58, 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने राहुल आचार्य को हिरासत में ले लिया है, जबकि नाबालिग किशोरों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद अजय आचार्य को 15 दिन पहले आश्रम से भगा दिया गया, जो अब फरार है।

Ujjain: Acharyas who had come to learn Pandittai became victims of exploitation, minors complained
.आचार्य राहुल आरोपी…..
पीड़ित बच्चों की संख्या पहुंची 19 तक

.दांडी स्वामी आश्रम में संचालित होने वाले गुरुकुल में 19 बच्चों के साथ दुष्कर्म हुआ। बच्चों ने राहुल व अजय के खिलाफ थाने में दर्ज कराई एफआईआर में उल्लेख है कि राहुल खाना लेकर बच्चों को अपने कमरे में बुलाता था। जबकि अजय ने एक बच्चे को कमरे में बुलाने के बाद कहा कि मैं तुझसे शादी करूंगा। पीड़ित बच्चों ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की और परिजन जब आश्रम पहुंचे व संचालक को उक्त हरकतों की जानकारी देकर विरोध किया तो मामला सामने आया।

गुरुकुल में ही पढ़ा और वहीं आचार्य भी बन गया राहुल

दांडी आश्रम के संचालक गजानंद स्वामी ने बताया कि राहुल इसी गुरुकुल में पढ़ता था। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यहीं पर आचार्य बना। आचार्य की नियुक्ति गुरुकुल व आश्रम द्वारा ही की जाती है। अजय कर्मचारी के रूप में काम करता था। गुरुकुल में अन्य शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने आते हैं। गुरुकुल में प्रदेश भर के 80 बच्चे अध्ययनरत हैं।

एक विद्यार्थी के साथ अजय ने अश्लील हरकत की थी, जिसने अपने परिजनों को बताया था। परिजनों ने गजानंद स्वामी को अजय की हरकत से अवगत कराया तो उसे गुरुकुल की नौकरी से हटा दिया था। अजय आष्टा का रहने वाला है। फिर गुरुकुल के दूसरे बच्चों ने आचार्य राहुल द्वारा अश्लील हरकत की शिकायत की। दोनों पक्षों को आश्रम बुलाकर चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान विवाद बढ़ा तो संचालक ने महाकाल थाना पुलिस को सूचना देकर आश्रम बुलाया ।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=35227 0