इंदौर, 12 अप्रैल 2025: करियर ब्लूम और यूवाह के संयुक्त प्रयास से इंदौर के अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम में आयोजित करियर ब्लूम यूवाह फेस्ट 2025 का सफल आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं के भविष्य को दिशा देने का कार्य किया गया। यह फेयर न केवल मध्य भारत का सबसे बड़ा करियर इवेंट बनकर उभरा, बल्कि हजारों छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और करियर विशेषज्ञों के लिए भी एक यादगार अनुभव भी बना।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को करियर संबंधी सही जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। इसमें अशोका यूनिवर्सिटी, पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी, महिंद्रा यूनिवर्सिटी, अवंतिका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय और सीएच एज मेकर्स जैसे देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और छात्रों से सीधा संवाद किया। छात्रों ने इन संस्थानों के कोर्स, स्कॉलरशिप और करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को खास बनाने में करियर विशेषज्ञों और डिजिटल इनफ्लुएंसर्स की अहम् भूमिका रही। यूट्यूब पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर ईशान शर्मा ने छात्रों से करियर ट्रेंड्स, स्किल्स और भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत की। वहीं, पमित आनंद ने डेटा आधारित निर्णय लेने की कला पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
फेयर के दौरान 5 करियर इन 50 मिनट्स, स्टूडेंट अचीवर्स और बिज़नेस हाउसेस मीट स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स जैसे विषयों पर आसान और दिलचस्प पैनल चर्चा हुई, जिनमें छात्रों को अलग-अलग करियर के मौकों और चुनौतियों के बारे में बताया गया। इस सेशन में जाने-माने बिज़नेस लीडर्स जैसे सक्षम अग्रवाल , ऋषभ मेहता और शार्क टैंक इंडिया में आए स्टार्टअप फाउंडर्स आगम और सुरभि ने युवाओं को जानकारी दी। साथ ही, स्कूल अचीवर्स अवॉर्ड के तहत उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया।
इस एक दिवसीय फेयर में जहां छात्रों को भविष्य के लिए उपयोगी जानकारी मिली, वहीं लाइव परफॉर्मेंस, इंटरएक्टिव गेम्स और लकी ड्रॉ जैसी गतिविधियों ने इस आयोजन को मनोरंजन से भरपूर और यादगार बना दिया। करियर ब्लूम यूवाह फेस्ट 2025 ने यह साबित कर दिया कि जब मार्गदर्शन, अवसर और प्रेरणा एक मंच पर मिलते हैं, तो युवाओं के सपनों को नई ऊंचाई मिलती है।
]]>बैंड बाजे घोड़ी बग्गी, आतिशबाजी के बीच श्री राम दरबार की अनोखी झांकी
31 फीट की धर्म ध्वजा रही आकर्षण का केंद्र
1 किलोमीटर लंबी यात्रा पुनः रात्रि 9 बजे पहुंची मंदिर प्रांगण, महा आरती में हनुमतमय हुआ पूर्वी क्षेत्र
केसरिया ध्वजा लहराई, बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बच्चे शामिल हुए
जगह-जगह प्रसादी का वितरण, 30 से ज्यादा मंचों से स्वागत सत्कार
इंदौर। राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की…., बाबा बजरंग का सजा है दरबार…, लाल लाल सिंदूर में हनुमत सजे निराले… बजरंगबली की छठा हे निराली…. इन सुमधुर भजनों के साथ एम आर 9 स्थित चिंतामणि हनुमान बालाजी कि भव्य शोभायात्रा शुक्रवार शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू हुई, जो रात्रि 9बजे पुन: मंदिर पर पहुंची, मार्ग में 30 से ज्यादा मंचों से पुष्प वर्षा की गई ।100 सेवादार यातायात प्रबंधन में सहायक बने।
प्रमुख पुजारी पंडित शैलेंद्र बसंत जोशी, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा की अद्भुत छटा नजर आ रही थी। सबसे आगे भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा और फिर बैंड बाजे और डीजे की धुन पर हाथों में ध्वजा लिए मातृशक्ति सैकड़ो की संख्या में चल रही थी, इसके बाद भगवान बजरंगबली की भव्य प्रतिमा और प्रतिमा के बाद 31 फीट की धर्म ध्वज को लहराया जा रहा था बजरंगबली का जय घोष सभी में जोश भर रहा था तो भगवान बजरंगबली और राम दरबार की प्रतिमा पालकी में लिए भक्ता चल रहे थे, ढोल नगाड़े, ताशे शंख ध्वनि के साथ जय घोष कर रहे थे हजारों की संख्या में भक्ता इस यात्रा के सहभागी बने तो यात्रा के अंतिम छोर पर नन्हे बाल गोपाल राम लक्ष्मण जानकी भरत शत्रुघ्न और बजरंगबली स्वरूप में रथ पर सवार सबको आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी भी हुई।
शिव और हनुमान आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में भगवान शिव और भगवान हनुमान की अद्भुत श्रृंगार में नृत्य करते कलाकार भी सभी का मनमोहन रहे थे, जगह-जगह लोग इनका आशीर्वाद ले रहे थे।
आज अभिषेक पूजन चोला श्रृंगार अखंड रामायण पाठ
शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान को भव्य श्रृंगार किया जाएगा चोला चढ़ाया जाएगा पूजन अर्चन के बाद महा आरती और अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। 17 अप्रैल को विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन रखा जाएगा
]]>उज्जैन : सकल श्वेतांबर जैन समाज भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी के 2625वें जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर विराट भक्ति संध्या एवं हाऊजी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रियंका जैन सुराणा ने नमोकार मंत्र से अपनी प्रस्तुति का शुभारंभ किया। कालिदास मोंटसरी स्कूल बम्बाखाना में आयोजित इस कार्यक्रम में जावरा की प्रसिद्ध भजन गायिका प्रियंका जैन सुराणा ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रावक-श्राविकाएं झूमते और तालियां बजाते नजर आए। उन्होंने “बजे कुंडलपुर में बधाई ” “शंखेश्वर का नाथ है हमारा तुम्हारा”, “मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है ,” पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” और “दादा का दरबार सुहाना लगता है ,” जैसे लोकप्रिय भजनों से मंच को भक्ति रस में डुबो दिया। पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से सराबोर हो गया। महिलाओं ओर बच्चों में हाऊजी के प्रति एक अलग ही आकर्षण देखा गया। हाऊजी में विजेताओं को विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव जैन और श्रीमति प्रफुल्ल गादिया रहे। कार्यक्रम में रजत मेहता,दर्शन जैन , अश्विन मेहता,वरुण श्रीमाल, राजेश पाटनी, राजेंद्र पटवा, मनोज सुराणा, अश्विन चोपड़ा, संतोष सालेचा,चंचल पटवा, श्वेता भंडारी, मनीषा कोठारी, अंजू सुराणा, किरण नाहटा, तारा सालेचा, शिखा श्रीमाल आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
]]>मांडव. :-(संवाददाता विजेंद्र चिंटू पाल) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज मांडू पहुँचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। मांडू हैलीपेड में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर नीना वर्मा धार विधायक प्रदेश के पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव,
कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मांडू की पहचान प्रसिद्ध ऐतिहासिक खुरासानी इमली भेंट की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी
आजीविका मिशन के तहत स्थानीय महिलाओं को दिए जा रहे मांडव प्रिंट प्रशिक्षण को देखा। उन्होंने कला के संरक्षण में ग्रामीण महिलाओं की भूमिका को सराहा। उन्होंने प्रशिक्षण
प्राप्त कर रही समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माण्डू के प्रसिद्ध चतुर्भुज श्रीराम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम की प्रतिमा के भी दर्शन किए। उन्होंने
यहां मंदिर के महाराज एवं अन्य संतों से भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस मंदिर में दर्शन का अवसर मिला। यहां
भगवान श्रीराम की अद्भुत और अद्वितीय मूर्ति है। यह ऐतिहासिक भी है। भगवान राम जी चतुर्भुज रूप में है। इसमें भगवान राम के साथ विष्णु भगवान की झलक भी दिखाई देती
है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश विरासत से विकास की ओर बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में पर्यटन केन्द्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
]]>108 देशों की सहभागिता के साथ गूंजा नवकार महामंत्र, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी दिया प्रेरणादायी संदेश
इंदौर, 09 अप्रैल 2025। मंत्रों में ऊर्जा के संचार की शक्ति होती है, और जब इसे सामूहिक रूप से पढ़ा जाए तो एक अद्वितीय अनुभव होता है। समस्त विश्व में एक यह आध्यात्मिक क्षण साकार हुआ जब बुधवार 09 अप्रैल 2025 को लाखों लोगों ने एक साथ नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा आयोजित ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ ने एक अभूतपूर्व वैश्विक एकता, शांति और मानवता का संदेश दिया। 108 देशों की सहभागिता और 6000 से अधिक जैन मंदिरों, उपाश्रयों व स्थानकों से लाइव प्रसारण के माध्यम से यह आयोजन मानवता के इतिहास में एक ऐतिहासिक अध्याय के रूप में अंकित हो गया। शहर में आयोजित इस विशेष आयोजन में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायी उद्बोधन
इस आयोजन की गरिमा उस समय और भी बढ़ गई जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन को संबोधित किया। उन्होंने इस वैश्विक आध्यात्मिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मैं नवकार महामंत्र की आध्यात्मिक शक्ति को अब अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं। नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है, ये हमारी आस्था का केंद्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है। ये स्वयं से लेकर समाज तक सबको राह दिखाता है यह जन से जग तक की यात्रा है। इस मंत्र का प्रत्येक पद ही नहीं, प्रत्येक अक्षर अपने आप में मंत्र है। नवकार महामंत्र कहता है कि स्वयं पर विश्वास करो, स्वयं की यात्रा शुरू करो। दुश्मन बाहर नहीं है, दुश्मन भीतर है, नकारात्मक सोच, अविश्वास, वैमनस्य और स्वार्थ ही वो शत्रु हैं जिन्हें जीतना ही असली विजय है। यही कारण है कि जैन धर्म हमें बाहरी दुनिया नहीं, बल्कि खुद को जीतने की प्रेरणा देता है।”
भारत से लेकर विदेशों तक गूंजा नवकार महामंत्र
108 देशों में संपन्न हुआ, जिसने भारतीय संस्कृति और जैन धर्म की वैश्विक प्रतिष्ठा को और भी सशक्त किया। जीतो परिवार इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने वाले सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आभार प्रकट करता है। ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ अब केवल एक तिथि नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आंदोलन बन चुका है – विश्व के कल्याण हेतु।
जीतो इंदौर के प्रेसिडेंट श्री विमल घोड़ावत और श्री चीफ सेक्रेटरी हितेश तुराखिया ने इस आयोजन को “आध्यात्मिक जागरण का वैश्विक पर्व” बताया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र शंखनाद और सुरमयी भजन-संगीत से हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। भजनों की स्वर-लहरियों और मंत्रोच्चारण के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी चेतना को एक सूत्र में पिरोते हुए नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया। इस दिव्य संगम ने लोगों को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने के साथ ही एक अपूर्व आत्मिक अनुभव प्रदान किया।
जीतो यूथ और महिला विंग की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को जन-जन तक पहुँचाया। जीतो इंदौर चैप्टर के नेतृत्व में शहर भर में कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
श्री प्रतीक सूर्या, श्री अनल जैन, श्रीमती प्रियंका जैन और श्रीमती प्रिया संघवी ने बताया कि यह आयोजन आध्यात्मिकता को व्यवहारिक जीवन में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विश्वभर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
श्री हुलास बेताला, श्री मयंक दोषी और श्रीमती रेखा वीरेंद्र जैन ने इसे “मानवता के हित में किया गया आत्मिक प्रयास” बताया। उनका कहना है कि नवकार महामंत्र की सामूहिक शक्ति मानसिक शांति के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा की लहर लेकर आती है।
दीक्षांत समारोह की समीक्षा बैठक और रिहर्सल संपन्न
3 मानद उपाधि और 16 से अधिक स्वर्ण पदक के साथ 1000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
इंदौर – मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन 8 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का फाइनल रिहर्सल और समीक्षा बैठक संपन्न हुई। रिहर्सल में विद्यार्थियों को दीक्षांत की जानकारी बताई गई। 8 अप्रैल को आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावरचंद गेहलोत होंगे।वहीं विशेष अतिथि कैलाश विजयवर्गीय (नगरीय प्रशासन मंत्री), तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री),शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल),महापौर पुष्यमित्र भार्गव, शिरकत करेंगे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गौरी सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में 1000 से अधिक स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 16 से अधिक स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे । दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तिकरण, राजनीति, समाज सेवा, प्रशासनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, आईएएस प्रणव कुमार, ख्याति सिंह मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह की विभिन्न समितियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा हुई। सभी समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। फाइनल रिहर्सल में शिक्षक और कर्मचारियों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित थे। रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में 250 सीटों पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 8 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथैरेपी, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, लॅा, होम्योपैथी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है।
]]>
– इंदौर प्रेस क्लब के आयोजन में देशभर से पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल होंगी
चिंतन-मनन के अनेक सत्र, व्याख्यान, कार्यशाला, सम्मान और पुरस्कार वितरण भी होगा
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7, 8 और 9 अप्रैल इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। तीन दिन तक चिंतन-मनन के अनेक सत्र के साथ ही व्याख्यान, कार्यशाला, सम्मान और पुरस्कार वितरण भी होगा। 9 अप्रैल को प्रेस क्लब के स्थापना दिवस्न के दिन मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान होगा। देश के जानेमाने पत्रकार पी. साईनाथ व्याख्यान देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं। पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति और शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है, जिसमें आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि 7 और 8 अप्रैल को सभी आयोजन इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में होंगे। 9 अप्रैल को मुख्य आयोजन मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान का आयोजन साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में होगा।
उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल करेंगे। इस मौके पर इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। 7 अप्रैल को पहला चर्चा सत्र सुबह 11.30 बजे पत्रकारिता का इंदौर घराना विषय पर होगा। इसमें पद्मश्री आलोक मेहता, श्री यशवंत व्यास (समूह सलाहकार
संपादक – अमर उजाला), श्री विजय मनोहर तिवारी (कुलगुरु – माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय) और श्री सईद अंसारी (आजतक नई दिल्ली) विचार व्यक्त करेंगे। पहले दिन का दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से एआई कृत्रिम बुद्धि का धमाल, नौकरी लेगा या करेगा कमाल विषय पर होगा। श्री प्रत्युष रंजन (हेड डिजिटल सर्विसेस एंड फैक्ट चेकिंग पीटीआई, नई दिल्ली), श्री हिमांशु शेखर (सीनियर एडिटर, एनडीटीवी, नई दिल्ली), श्री जयदीप कर्णिक (संपादक अमर उजाला डिजिटल, नई दिल्ली) इस सत्र में अतिथि वक्ता होंगे। दिन का तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से अखबारों से सिमटता साहित्य विषय पर होगा। सत्र में श्री अनन्त विजय, (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण दिल्ली), डॉ. विकास दवे (निदेशक साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश), श्री प्रियदर्शन (सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर, एनडीटीवी इंडिया) और श्रीमती निर्मला भुराड़िया (वरिष्ठ पत्रकार, इंदौर) अपनी बात रखेंगे। शाम 7 बजे पद्मश्री भेरूसिंह चौहान और मंडली द्वारा मालवी कबीर गीत की प्रस्तुति होगी। विशेष अतिथि मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट और विधायक श्री राकेश (गोलू) शुक्ला रहेंगे।
श्री तिवारी और शर्मा ने बताया कि इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन 8 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सफलता होता वैकल्पिक मीडिया विषय पर परिचर्चा होगी। इसमें श्री संजय शर्मा (4पीएम लखनऊ), श्री आनंद पाण्डे (द सूत्र), श्री भुवनेश सेंगर (द लपेटा), श्री सुरेश तिवारी (मीडियावाला), श्री चन्द्रभान सिंह (सीबी लाइव) भाग लेंगे। दोपहर 1.30 बजे फोटो जर्नलिज्म पर महत्वपूर्ण वर्कशाप होगी। एसोसिएटेड प्रेस-एपी के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट श्री राजेश कुमार सिंह इस वर्कशाप में मार्गदर्शन करेंगे। वर्कशाप का समापन फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण के साथ होगा। शाम 4.30 बजे नावाचार शहर इंदौर की कहानी महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की जुबानी कार्यक्रम रहेगा। शाम 7 बजे खेल पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब की खेल प्रतिस्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण होगा। विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय
विधायक श्री रमेश मैंदोला और मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री ओम सोनी रहेंगे।
9 अप्रैल प्रेस क्लब के स्थापना दिवस की सुबह 8 बजे पलासिया चौराहा स्थित स्व. राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। शाम को 5.30 बजे से मैगसेसे अवार्ड से अलंकृत लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार श्री पी. साईनाथ ” भारतीय मीडिया से कैसे गायब हुए गांव, गरीब और किसान” विषय पर राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान देंगे। इस मौके पर पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह होगा।
तीन दिन के इस मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान श्री अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा, श्री जीवन साहू की स्मृति कैरम स्पर्धा, इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता, श्री गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार, बालाराव इंगले स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, चौरड़िया फाउंडेशन द्वारा उच्च शिक्षा व विश्वविद्यालय से जुड़ी सार्थक, विद्यार्थी वर्ग के हित में असर करती या उच्च शिक्षा की खोज परक खबर पर पुरस्कार, उद्योग – व्यापार क्षेत्र से जुड़ी सार्थक एवं खोजपरक खबर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
]]>
इंदौर, 05 अप्रैल 2025: श्री केंद्रीय साई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट, इंदौर के तत्वावधान में, श्रद्धेय साईलीन स्वर्गीय सुरेन्द्र जी पाठक की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक धार्मिक आयोजन को इस वर्ष और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। रामनवमी के शुभ अवसर पर लगातार 30 वर्षों से आयोजित की जा रही साई राम पालकी यात्रा, इस बार एक विशेष और ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ प्रातःकालीन बेला में आयोजित की जाएगी।
यह दिव्य यात्रा दिनांक 06 अप्रैल 2025 को प्रातः 5:30 बजे बड़े गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर छत्रीबाग स्थित साईं मंदिर पर समापन होगा इस पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण सहभागिता करेंगे, जिससे यह आयोजन एक आध्यात्मिक महोत्सव और जन-आस्था के महापर्व का स्वरूप लेगा।
पालकी यात्रा के समापन उपरांत छत्रीबाग स्थित राजपूत धर्मशाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को बाबा की प्रसादी वितरित की जाएगी।
आयोजन के पूर्व दिवस, शनिवार 05 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे, छोटा नेहरू स्टेडियम (कुश्ती एरेना) में एक विशेष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस रोमांचक कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त रेसलर “द ग्रेट खली” जो इस दंगल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कई नामचीन पहलवान भी अपनी दमखम का प्रदर्शन करेंगे, जिससे यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाएगा।
समिति के अध्यक्ष श्री गौतम सुरेन्द्र पाठक ने इस अवसर पर कहा: “यह आयोजन केवल धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि हमारी आस्था, सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। पूज्य पिताश्री स्वर्गीय सुरेन्द्र जी पाठक की प्रेरणा से आयोजित यह पालकी यात्रा हमारे लिए केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि साई बाबा की भक्ति और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। इस वर्ष यात्रा को प्रातःकालीन रूप में आयोजित करने का उद्देश्य है नए उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ भक्तों को एक आध्यात्मिक शुरुआत प्रदान करना। हम समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं, और मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं कि वे इस भव्य आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होकर साई बाबा की कृपा के भागी बनें।”
श्री केंद्रीय साई सेवा समिति, इंदौर, समस्त श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों, नगरवासियों को इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रण देती है। आइए, इस भक्ति-आवना से ओतप्रोत आयोजन का हिस्सा बनें और साई बाबा की भक्ति, सेवा, प्रेम और सामाजिक सौहार्द का संदेश समाज में प्रसारित करें।
]]>
नगर निगम बजट में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्वीकृति को लेकर किया अभिनंदन
इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा ने बताया कि इंदौर के मान. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा युवा मोर्चा के आग्रह पर प्रस्तुत बजट में युवाओं के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा हेतु स्वीकृति दी जाने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बहुत ही हर्ष है श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव युवा है और वे युवाओं के लिए नवाचार करते आ रहे हैं महापौर जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा हेतु स्वीकृति दी जाने से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बहुत प्रसन्न है इस हेतु सभी ने मिलकर महापौर जी का अभिनंदन किया उन्हें धन्यवाद दिया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, रजत शर्मा, अजय अग्निहोत्री,विकास यादव,आवेश राठौर, संतोष रघुवंशी,राहुल अवस्थी,नवदीप चुटेले सहीत बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
]]>
भोपाल, – अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई की महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में को इंदौर में आयोजित की गई। राष्ट्रीय समिति के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक का नेतृत्व राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम ने किया, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल भी शामिल रहे। बैठक में प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की गई। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अखिलेश पटेल ने केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी के लिए आरक्षण को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।”
इसके अलावा, डॉ. पटेल ने निजी क्षेत्र की चौथी श्रेणी की नौकरियों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन नौकरियों में अक्सर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियां की जाती हैं, जिसमें आरक्षण का पालन नहीं किया जाता। उन्होंने सरकार से अपील की, कि ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल अपना दल (एस) मध्य प्रदेश में भी अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है। इस बैठक के माध्यम से पार्टी ने उन अटकलों पर भी लगाम लगा दी हैं जिसमें प्रदेश से पार्टी के निष्क्रिय होने की बात कही जा रही थी। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओबीसी आरक्षण और सामाजिक समरसता की मुखर समर्थक रही हैं। पार्टी ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कई मुद्दों को उठाया है और वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया है।
]]>