न्यूज़ – Madhavexpress https://madhavexpress.com Fri, 11 Apr 2025 10:15:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.png न्यूज़ – Madhavexpress https://madhavexpress.com 32 32 दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आगाज, शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल https://madhavexpress.com/?p=54620 https://madhavexpress.com/?p=54620#respond Fri, 11 Apr 2025 10:15:07 +0000 https://madhavexpress.com/?p=54620 बलरामपुर, 11 अप्रैल । जिले के रामानुजगंज में दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का गुरुवार को आगाज हो गया है। बीती शाम 6 बजे शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत राम मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण के बाद रानी सती मंदिर में इसका समापन हुआ।

इस दो दिवसीय महोत्सव में आज शुक्रवार की संध्या देश के ख्याति प्राप्त गायकों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन बलरामपुर जिले समेत पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। आज संध्या को नगर के गांधी मैदान में देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा, सुजीत सोनी, संजीव सवारियां एवं गायिका नर्मता करवा, संजना सांवरिया के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसको लेकर आयोजन समिति के द्वारा भव्य रूप से गांधी मैदान को सजाया गया है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=54620 0
 ट्रेलर और मोटरसाइकिल में भिड़ंत , युवक की माैके पर माैत, परिजनों ने किया चक्का जाम https://madhavexpress.com/?p=54314 https://madhavexpress.com/?p=54314#respond Sun, 06 Apr 2025 10:22:17 +0000 https://madhavexpress.com/?p=54314 बलरामपुर, 6 अप्रैल । बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत पुराना बाजार के पास ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार है। इधर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के पास रविवार सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिंटू सोनी (23 वर्ष) अपनी घर की ओर लौट रहे थे तभी मेन चौराहा के पास रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है।

परिजनों ने किया चक्का जाम

आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची त्रिकुंडा थाना पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवाया।

जांच में जुटी पुलिस

त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=54314 0
आबकारी विभाग झाबुआ की बड़ी कार्यवाही दो लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई* https://madhavexpress.com/?p=54224 https://madhavexpress.com/?p=54224#respond Sat, 05 Apr 2025 09:11:16 +0000 https://madhavexpress.com/?p=54224 *आबकारी विभाग झाबुआ की बड़ी कार्यवाही दो लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई*

थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस

झाबुआ 05 अप्रैल, 2025। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना एवं उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर श्री संजय तिवारी द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के परिपालन में मदिरा संग्रहण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध ज़िला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में आज मुखबिर की सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ के ग्राम नाहरपुरा तहसील राणापुर में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुराने पंचायत भवन के पास में जितेंद्र पिता मकन मंडोड़ के मकान के पीछे खाली जगह तलाश करने पर माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर कैन कुल 86 पेटी (कुल- 1032 बल्क लीटर) विधिवत जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर मौके से फरार आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही नवीन विधान के तहत विडियोग्राफी व फोटोग्राफी कि गयी। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि रुपये 2,68,320/- है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी , रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार एवं आबकारी स्टाफ मदन राठौड, प्रकाश भाबोर ,श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, , श्रीमती पुष्पा बारिया, विद्या डामोर, एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दिपक भूरिया, दयाल मण्डोडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
क्रमांक 25/369

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=54224 0
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट भेट में प्राप्त https://madhavexpress.com/?p=54165 https://madhavexpress.com/?p=54165#respond Fri, 04 Apr 2025 09:00:31 +0000 https://madhavexpress.com/?p=54165 UJJAIN/SHREE MAHAKALESHWAR JYOTIRLING

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित की जाती है | श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई आदि का संचालन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों द्वारा प्राप्त श्रद्धानुसार दान से ही किया जाता हैं।

दान की श्रृंखला में कर्नाटक से पधारे श्री विश्वनाथ रेड्डी व श्री वसन्त रेड्डी द्वारा जूना अखाड़े के श्री प्रेरणा गिरी जी महाराज व पुजारी श्री अर्पित शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत मुकुट मय नागकुंडल के भेट किया गया। जिंसका वजन लगभग 3886.00 ग्राम है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=54165 0
बिग बॉस ओर ओटीटी शो दे रहे हैं अश्लीलता को बढ़ावा / सांसद अनिल फिरोजिया https://madhavexpress.com/?p=53747 https://madhavexpress.com/?p=53747#respond Fri, 28 Mar 2025 15:09:51 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53747 UJJAIN/M,P/.लोकसभा के शून्यकाल के दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि बिग बॉस और ओटीटी अन्य शो आजकल भारतीय समाज के कई परिवारों के लिए चिंता का कारण बन चुका है। बिग बॉस शो में बढ़ती अश्लीलता और समाज पर उसके नकारात्मक प्रभाव, जिसे भारतीय टेलीविजन पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। देशभर में इसके करोड़ों दर्शक हैं। शुरुआत में यह शो एक सामान्य रियलिटी शो की तरह था, लेकिन समय के साथ इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बहुत बढ़ गया है, जो न केवल इसे देखने वाले दर्शकों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए खतरनाक हो सकता

सांसद ने सरकार से ऐसे शो पर कड़ी निगरानी रखने और भारतीय टेलीविजन पर नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की मांग की। उनका कहना है कि बिग बॉस और इसी तरह के शो पारिवारिक मूल्यों को कमजोर कर रहे हैं और इन्हें सीमित किया जाना चाहिए

लोकसभा के शून्यकाल के दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि बिग बॉस और अन्य ओटीटी शो आजकल भारतीय समाज के कई परिवारों के लिए चिंता का कारण बन चुका है। बिग बॉस शो में बढ़ती अश्लीलता और समाज पर उसके नकारात्मक प्रभाव, जिसे भारतीय टेलीविजन पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। देशभर में इसके करोड़ों दर्शक हैं। शुरुआत में यह शो एक सामान्य रियलिटी शो की तरह था, लेकिन समय के साथ इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बहुत बढ़ गया है, जो न केवल इसे देखने वाले दर्शकों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए खतरनाक हो सकता है।

इस शो का प्रमुख आकर्षण विवादों और प्रतियोगियों के बीच अश्लील बर्ताव है। शो में अक्सर गाली-गलौच, यौन शोषण की स्थिति और विवादित व्यवहार को बढ़ावा दिया जाता है। कई बार प्रतियोगियों के निजी जीवन की गंदगी को सार्वजनिक रूप से दिखाया जाता है, जिससे न केवल उनका अपमान होता है, बल्कि यह अन्य लोगों को भी गलत दिशा में प्रेरित करता है। यह शो समाज में उस मानसिकता को बढ़ावा देता है कि अश्लीलता और विवादों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करना और इनका मजाक उड़ाना सामान्य बात है। हमारे युवाओं और बच्चों पर इस तरह के कार्यक्रमों का प्रभाव बहुत गहरा होता है। उन्हें यह सिखाया जाता है कि विवादों और अश्लीलता से शो की (टेलीविजन रेटिंग) बढ़ती है और यही सफलता का पैमाना है।

  शो आजकल भारतीय समाज के कई परिवारों के लिए चिंता का कारण बन चुका है। बिग बॉस शो में बढ़ती अश्लीलता और समाज पर उसके नकारात्मक प्रभाव, जिसे भारतीय टेलीविजन पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है। देशभर में इसके करोड़ों दर्शक हैं। शुरुआत में यह शो एक सामान्य रियलिटी शो की तरह था, लेकिन समय के साथ इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बहुत बढ़ गया है, जो न केवल इसे देखने वाले दर्शकों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए खतरनाक हो सकता है

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53747 0
नई स्पेस पॉलिसी बनाएगा मध्यप्रदेश, विज्ञान अनुसंधान केंद्र की स्थापना भी करेंगे .मुख्यमंत्री डॉ. यादव https://madhavexpress.com/?p=53745 https://madhavexpress.com/?p=53745#respond Fri, 28 Mar 2025 12:55:21 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53745

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल शुभारंभ किया 

उज्जैन हमेशा से ही विज्ञान प्रेमियों का नगर रहा है। यह नगर कालगणना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। विज्ञान प्रौद्योगिकी और उसमें नवाचार के माध्यम से ही हम विकास की बात कर सकते हैं। यही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। मध्यप्रदेश जल्द ही अपनी नई स्पेस पॉलिसी बनाएगा।

मध्यप्रदेश विज्ञान अनुसंधान केंद्र की स्थापना के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएगा। हमेशा विकट परिस्थितियों एवं चुनौतियों के बीच देश के वैज्ञानिकों ने वही देश को सुरक्षित किया है। आज विज्ञान के क्षेत्र में भारत ग्लोबल लीडर बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन एवं विज्ञान उत्सव के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही

वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति विज्ञान आधारित है। विज्ञान आधारित आज कृषि, रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों को विज्ञान ने बहुत ही सशक्त और जनसुलभ बनाया है। इससे हमारी आर्थिक प्रगति भी हुई है। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. सुधीरकुमार मिश्रा ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अनुसंधान और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। वर्तमान में देश में युवा वैज्ञानिकों के लिए बहुत अवसर हैं। उन्हें इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए

युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे

सुदूर संचार उपग्रह केंद्र हैदराबाद के डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि देश में स्पेस पॉलिसी के माध्यम से युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और नए स्टार्टअप सामने आएंगे। हमारा प्रयास युवा वैज्ञानिकों और उनकी सोच को उचित स्थान देना है। विश्व की आर्थिक प्रगति में विज्ञान ने हमेशा ही योगदान दिया है।

जब तक हम विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर जोर नहीं देंगे, तब तक आर्थिक व सामाजिक रूप से हम सक्षम नहीं हो सकते। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज ने मुख्य अतिथि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी के साथ डॉ. मिश्रा, विवेकानंद पाई-राष्ट्रीय महासचिव विज्ञान भारती, डॉ. चौहान, डॉ. आरसी रानाडे, डॉ. राकेश सिंघाई का स्वागत किया। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की सहभागिता में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53745 0
गुना और टीकमगढ़ में खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, लाखों का नुकसान https://madhavexpress.com/?p=53663 https://madhavexpress.com/?p=53663#respond Thu, 27 Mar 2025 12:04:37 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53663 गुना, टीकमगढ़, 27 मार्च । गर्मी का माैसम शुरू हाेते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा मामले में गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के गुना और टीकमगढ़ जिले में आग लगने से खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर खाक हाे गई। गुना में खेत में कटी रखी 10 बीघा गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे पास में खड़ा ट्रैक्टर भी चपेट में आ गया। आग से किसान को लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं टीकमगढ़ जिले की नारगुडा पंचायत के डमरउर पहाड़ी गांव में गुरुवार सुबह एक किसान के खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। इस हादसे में लगभग एक लाख रुपए की फसल का नुकसान हुआ है।

पहला मामला गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र का है। परसौलिया गाने के किसान जसमाल भिलाला ने अपनी 10 बीघा जमीन में गेहूं की फसल उगाई थी। कटाई के बाद खेत में ही फसल के ढेर लगा दिए गए थे। पास में उनका ट्रैक्टर भी खड़ा था। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग खेत के पास बने घर में थे, तभी अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और पूरी फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और जंजाली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरी फसल और ट्रैक्टर जल चुका था। पुलिस ने मौका मुआयना किया और पाया कि खेत के आसपास बिजली के तार भी नहीं थे, जिससे यह नहीं कहा जा सकता कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग कैसे लगी, यह रहस्य बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीमकगढ़ में खलिहान में रखी गेहूं की फसल में लगी आग दूसरा मामला टीकमगढ़ जिले का है। यहां नारगुडा पंचायत के डमरउर पहाड़ी गांव में गुरुवार सुबह एक किसान के खलिहान में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। आसपास के किसानों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक खलिहान में रखी फसल जल चुकी थी। गोरेलाल यादव ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने घटना की जानकारी हल्का पटवारी को भी दी है। इस हादसे में उन्हें लगभग एक लाख रुपए की फसल का नुकसान हुआ है। हालांकि फसलों की कटाई को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही किसानों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की थी। कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि खेतों के पास से निकली बिजली लाइनों के आसपास फसल को न रखें। इस मामले में भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53663 0
आमिर खान का ‘लापता लेडीज़’ के लिए दिया गया ऑडिशन वीडियो आया सामने https://madhavexpress.com/?p=53646 https://madhavexpress.com/?p=53646#respond Thu, 27 Mar 2025 11:32:21 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53646  

लापता लेडीज़’ में इस रोल के लिए ऑडिशन देते नजर आए आमिर खान, सामने आया वीडियो

 

आमिर खान प्रोडक्शंस की कई शानदार फिल्मों में से लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म ने न सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी, बल्कि कुछ यादगार किरदार भी पेश किए। कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। अब ज़रा सोचिए, अगर इस किरदार को आमिर खान खुद निभाते तो?

 

लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है। आमिर खान टॉकीज ने इसे अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज़ किया है। इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है, हालांकि यह किरदार आखिरकार रवि किशन ने निभाया।

 

 

इस अनदेखे फुटेज से आमिर खान प्रोडक्शंस की कास्टिंग प्रोसेस की दिलचस्प झलक मिलती है। रवि किशन ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया, लेकिन आमिर खान को इसके लिए ऑडिशन देते देखना वाकई रोमांचक और खास है।

 

इसके अलावा, आमिर खान ने इस किरदार के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया था। वैसे भी, वो हमेशा अपने किरदारों के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं। गजनी में मसल मास बढ़ाकर 8-पैक एब्स बनाना हो या दंगल के लिए वजन बढ़ाने-घटाने का सफर, लगान में गांव के युवक से लेकर 3 इडियट्स में कॉलेज स्टूडेंट बनने तक, और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एकदम अलग कैवमैन लुक अपनाने तक, आमिर हर बार अपने किरदार में पूरी तरह ढलने की काबिलियत से चौंका ही देते हैं।

 

इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस के पास आगे कई जबरदस्त फिल्में लाइनअप में हैं, जिनमें सितारे ज़मीन पर और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53646 0
भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ इंदौर में लॉन्च https://madhavexpress.com/?p=53593 https://madhavexpress.com/?p=53593#respond Wed, 26 Mar 2025 11:04:48 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53593

 

यह ई-व्हीकल सम्पूर्ण मध्य भारत में इंदौर से लॉन्च किया जा रहा है

इंदौर, 26 मार्च, 2025: टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर व्हीकल सेगमेंट में ग्लोबल ऑटोमेकर, टीवीएस मोटर ने आज इंदौर में अपनी नई डीलरशिप ‘रॉयल टीवीएस’ का शुभारंभ किया। इस खास अवसर पर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक पैसेंजर थ्री-व्हीलर ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ को भी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी शिरकत की और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रयासों की सराहना की।

कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और टीवीएस कमर्शियल मोबिलिटी के सेल्स हेड पुष्पक बारीक के करकमलों द्वारा शोरूम का उद्घाटन और इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया गया। इस अवसर पर डीलरशिप मालिक राजू अग्रवाल और सजल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। टीवीएस किंग ईवी मैक्स में टीवीएस स्मार्टकनेक्ट के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फीचर्स हैं। टीवीएस किंग ईवी मैक्स बेहतरीन तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल समाधान पेश करता है, जिससे शहरी परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्राँति आएगी।

इस अवसर माननीय कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इंदौर हमेशा से इनोवेशन और स्मार्ट मोबिलिटी का केंद्र रहा है। यहाँ के लोग नई तकनीकों को अपनाने में हमेशा आगे रहते हैं, और यही कारण है कि यह शहर लगातार विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स की लंबी बैटरी रेंज, तेज़ चार्जिंग और आधुनिक सुविधाएँ इसे शहर के लिए एक स्मार्ट और टिकाऊ मोबिलिटी समाधान बनाएँगी। हमें पूरा विश्वास है कि इंदौर जैसे प्रगतिशील शहर में यह व्हीकल तेजी से लोकप्रिय होगा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में नए अवसर प्रदान करेगा।”

टीवीएस कमर्शियल मोबिलिटी के सेल्स हेड पुष्पक बारीक ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता और विश्वसनीयता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में, भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर- टीवीएस किंग ईवी मैक्स अपनी लंबी रेंज, बेहतरीन पिकअप और तेज़ चार्जिंग के चलते शहर के ई-थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। नया लॉन्च किया गया टीवीएस किंग ईवी मैक्स शानदार 6 साल की वारंटी के साथ आता है। यह पहली बार है जब टीवीएस ने अपने किसी थ्री-व्हीलर व्हीकल पर इतना आकर्षक ऑफर दिया है, जो ग्राहकों के लिए एक बड़ा फायदेमंद सौदा साबित होगा।”

डीलरशिप मालिक राजू अग्रवाल और सजल अग्रवाल ने कहा, “हमारे लिए यह सिर्फ एक शोरूम लॉन्च नहीं, बल्कि इंदौर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस हरित परिवहन का हिस्सा बनें। टीवीएस किंग ईवी मैक्स अपने बेहतरीन फीचर्स और किफायती संचालन लागत के कारण ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है। हमें खुशी है कि हम इसे इंदौर से सम्पूर्ण मध्य भारत में पेश कर रहे हैं। स्पेशल ऑफर के रूप में लॉन्चिंग वाले दिन टीवीएस किंग ईवी मैक्स की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5100 रुपए की छूट दी गई।”

टीवीएस किंग ईवी मैक्स व्हीकल एक ही चार्ज में 179 किलोमीटर की रेंज देता है और फास्ट चार्जिंग की सुविधा से लैस है, जिससे इसे 2 घंटे 15 मिनट में 0 से 80% तक और 3.5 घंटे में 100% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें टीवीएस स्मार्टकनेक्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यूज़र अपने स्मार्टफोन के जरिए रियल-टाइम नेविगेशन, अलर्ट और व्हीकल डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह बेहतरीन प्रदर्शन, आराम और कनेक्टिविटी का अद्भुत संयोजन है, जो इसे आधुनिक शहरी परिवहन के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है।
टीवीएस किंग ईवी मैक्स एक हाई-परफॉर्मेंस 51.2 वी लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी से संचालित होता है और 60 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है, इसमें 40 किमी/घंटे का इको मोड, 50 किमी/घंटे का सिटी मोड और 60 किमी/घंटे का पॉवर मोड भी शामिल है। साथ ही, इसकी विशाल केबिन डिज़ाइन और एर्गोनॉमिक सीटिंग डिज़ाइन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देती है।

टीवीएस किंग ईवी मैक्स अब इंदौर में रॉयल वेंचर्स डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 2,95,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है और यह 6 साल या 1,50,000 किमी (जो पूर्व हो) की वॉरंटी के साथ आता है। इसके अलावा, पहले 3 साल तक इसमें 24/7 रोड-साइड असिस्टेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53593 0
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई का छापा, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प https://madhavexpress.com/?p=53581 https://madhavexpress.com/?p=53581#respond Wed, 26 Mar 2025 10:51:03 +0000 https://madhavexpress.com/?p=53581 रायपुर 26 मार्च । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर के सरकारी और भिलाई के निजी आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा। इसकी भनक मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे। बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस को तैनात किया गया है।

इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले एक कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि वह बघेल सर्मथकों को लेकर घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के रोकने पर वह गुस्से में आकर तू-तू मैं-मैं में उतर आया।

बताया गया है कि सीबीआई ने भूपेश के कई सहयोगियों और करीबियों के घरों पर भी धावा बोला है। भिलाई में ही विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। इसके अलावा पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, आईपीएस अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, आईपीएस आरिफ शेख, पूर्व रायपुर आईजी और वरिष्ठ आईपीएस आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने छापा मारा है।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=53581 0