मौसम विभाग की मानें तो शाम को बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच को को लेकर फिलहाल अनिशिचित्ता बनी हुई है।
उधर बात मैच की करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते अपने दूसरे घरेलू मैदान पर भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत की अगुआई में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए प्रयासरत है।
पंजाब किंग्स की टीम प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की युवा सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस मध्यक्रम को संभालेंगे। मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन देंगे। गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे। युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम की ताकत हैं। कप्तान ऋषभपंत की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और राजवर्धन हंगरगेकर मौजूद हैं।
उधर मौसम विभाग के अनुसार आज शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है। बीती रात को भी धौलाधार की पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी और धर्मशाला में तेज बारिश हुई है। ऐसे में तेज गेंदबाजी के लिए जाने जानी वाली इस पिच पर नमी को देखते हुए तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। अगर मौसम ने साथ दिया, तो दर्शकों को एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
हिमाचल सहित राज्य के बाहर से भी पंहुचे हैं क्रिकेट प्रेमी
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हो इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या में क्रिकेट के दीवानों के लिए धर्मशाला का खुशगवार मौसम और क्रिकेट का जुनून काफी उत्साहित कर रहा है। ऐसे में अगर मौसम ने साथ दिया तो धर्मशाला में होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
]]>बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और जैकब बैथल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 97 रन का साझेदारी की। यह जोड़ी बैथन (53 रन) के आउट होने से टूटी। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (17 रन), कप्तान रजत पाटीदार (11 रन) और जीतेश शर्मा (7 रन) के विकेट जल्दी गिरे। लेकिन दूसरे छोर पर कोहली खेलते रहे और इस आईपीएल सीजन का सातवां अर्धशतक लगाया। हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके और 62 रन के निजी योग पर आउट हुए। आखिर में रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों में नाबाद 53 रन की धमाकेदार पारी ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। टिम डेविड 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने तीन विकेट चटकाए, जबकि नूर अहमद और सैम करन को एक-एक सफलता मिली।
वहीं, 214 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम भी रफ्तार की गाड़ी पर सवार रही। टीम को ओपनर आयुष म्हात्रे और शेक राशिद ने तेजी से रन बनाते हुए 4.3 ओवर में टीम का स्कोर 51 तक पहुंचा दिया। हालांकि इसी स्कोर पर टीम को पहला झटका राशिद (14 रन) के तौर पर लगा। इसके बाद सैम करन भी मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने म्हात्रे का जोरदार साथ दिया। दोनों के बीच 64 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हुई। इस बीच म्हात्रे 94 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस (शून्य रन), महेंद्र सिंह धोनी (12 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। आखिर में तीन गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी तो शिवम दुबे बैटिंग करने आए और पहली गेंद पर 6 रन मारा, जो नो बॉल भी हुई। लेकिन अगली दो गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं आई और चेन्नई लक्ष्य से दो रन दूर रह गई।
आरसीबी के लिए लुंगी नगिडी ने तीन बल्लेबाजो को आउट किया। जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली।
]]>मेष : खान-पान में सावधानी रखें। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। मान-सम्मान में वृद्घि होगी। अच्छे कार्य के लिए रास्ते बना लेंगे। अपने हित के काम सुबह-सवेरे ही निपटा लें। आगे से रुपये पैसों की सुविधा नहीं मिल पाएगी। कामकाज सीमित तौर पर ही बनें। शुभांक-3-6-9
वृष : प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले कुछ सामाजिक कार्य संपन्न होंगे। कई प्रकार के हर्ष उल्लास के बीच मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। आमोद-प्रमोद का दिन होगा और व्यावसायिक प्रगति भी होगी। स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार की अपेक्षा रहेगी। ज्ञान-विज्ञान की वृद्घि होगी और सज्जनों का साथ रहेगा। शुभांक-3-5-7
मिथुन : कुछ कार्य भी सिद्घ होंगे। व्यर्थ की भाग-दौड़ से यदि बचे तो अच्छा है। प्रियजनों से समागम का अवसर मिलेगा। अवरुद्घ कार्य संपन्न हो जाएंगे। दिमाग में निर्मूल तर्क-कुतर्क पैदा होंगे। महत्वपूर्ण कार्य को समय पर बना लें तो अच्छा ही होगा। संतान की उन्नति के योग हैं। शुभांक-4-6-7
कर्क : आशा और उत्साह के कारण सक्रियता बढ़ेगी। आगे बढ़ने के अवसर लाभकारी सिद्घ हो रहे है। कोई प्रिय वस्तु अथवा नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होंगे। सभा-गोष्ठियों में मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। शुभांक-2-5-6
सिंह : शिक्षा में आशानुकूल कार्य होने में संदेह है। व्यापार व व्यवसाय में स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरी में पदोन्नति की संभावना है। मित्रों से सावधानी रखें तो ज्यादा उत्तम है। शारीरिक सुख के लिए व्यसनों का त्याग करें। पठन-पाठन में स्थिति कमजोर रहेगी। दैनिक सुख-सुविधा में वृद्घि होगी। शुभांक-2-5-7
कन्या : सुख-आनंद कारक समय है। लाभदायक कार्यों की चेष्टाएं प्रबल होंगी। सक्रियता से अल्प लाभ का हर्ष होगा। कुछ महत्वपूर्ण कार्य के लिए भाग-दौड़ रहेगी। सुखद समय की अनुभूतियां प्रबल होगी। व्ययाधिक्य का अवसर आ सकता है। आपसी प्रेम-भाव में बढ़ोतरी होगी। शुभांक-3-6-7
तुला : शुभ कार्यों का लाभदायक परिणाम होगा। कामकाज की अधिकता रहेगी। लाभ भी होगा और पुराने मित्रों से समागम होगा। व्यवसायिक अभ्युदय भी होगा और प्रसन्नताएं भी बढ़ेगी। कामकाज की व्यस्तता से सुख-आराम प्रभावित होगा। धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागृत होगी। शुभांक-5-7-9
वृश्चिक : समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आय-व्यय की स्थिति समान रहेगी। व्यापार व व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी। मेल-मिलाप से काम बनाने की कोशिश सफल होगी। कामकाज में आ रहा अवरोध दूर होकर प्रगति का रास्ता मिल जाएगा। अपने काम में सुविधा मिल जाने से प्रगति होगी। शुभांक-3-6-7
धनु : नवीन जिम्मेदारी बढऩे के आसार रहेंगे। सुविधाओं में शनै:-शनै: बाधा आएगी। अपने काम को प्राथमिकता से करें। कारोबारी काम में बाधा उभरने से मानसिक अशांति बनी रहेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। यात्रा का दूरगामी परिणाम मिल जाएगा। कामकाज में आ रही बाधा को दूर कर लेंगे। शुभांक-3-5-6
मकर : सुविधा और समन्वय बना रहने से कामकाज में प्रगति बन जाएगी। आर्थिक हित के काम को साधने में मदद मिल जाएगी। यात्रा शुभ रहेगी। अपने काम पर पैनी नजर रखिए। विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। स्वास्थ्य लाभ में समय और धन व्यय होगा। परिवार में अशांति रहेगी। शुभांक-1-4-5
कुंभ : समय पक्ष का बना रहेगा। कारोबारी काम में प्रगति बनती रहेगी। लेन-देन में आ रही बाधा दूर करने के प्रयास सफल होंगे। परिश्रम प्रयास से काम बनाने की कोशिश लाभ देगी। पर प्रपंच में ना पड़कर अपने काम पर ध्यान दीजिए। कारोबारी काम में नवीन तालमेल और समन्वय बन जाएगा। शुभांक-2-5-7
मीन : यार-दोस्तों के साथ साझे में किए जा रहे काम में लाभ मिल जाएगा। पूर्व नियोजित कार्यक्रम सरलता से संपन्न हो जाएंगे। जोखिम से दूर रहना ही बुद्घिमानी होगी। यश-प्रतिष्ठा में वृद्घि व शिक्षा में परेशानी आ सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। व्यापार में वृद्घि होगी। शुभांक-2-4-6
]]>इसमें सीविज़िल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट जैसे ऐप्स हैं शामिल
नई दिल्ली, 4 मई । चुनाव आयोग (ईसीआई) एक नई डिजिटल पहल के तहत ‘ईसीआईनेट’ नामक एक सिंगल-पॉइंट प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करने की तैयारी में है, जो 40 से अधिक मौजूदा वेब और मोबाइल आधारित आईटी ऐप्स को समाहित करेगा। इसमें सीविज़िल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप जैसी ऐप्स शामिल हैं। इस कदम का उद्देश्य नागरिकों, चुनाव अधिकारियों, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के लिए एक सुगम, एकीकृत और उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव प्रदान करना है। संभावना है कि इसे आने वाले बिहार चुनाव के पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
ईसीआईनेट को चुनाव संबंधी सभी सेवाओं के लिए एकमात्र सहयोगी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे उपयोगकर्ताओं को कई ऐप डाउनलोड करने और विभिन्न लॉगिन याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
चुनाव आयोग का कहना है कि प्लेटफ़ॉर्म मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की परिकल्पना है। उन्होंने इसे मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओज़) के सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था। चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ईसीआईनेट के माध्यम से नागरिक अपने स्मार्टफ़ोन या डेस्कटॉप से चुनावी जानकारी तक सरलता से पहुंच सकेंगे। डेटा केवल अधिकृत ईसीआई अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जाएगा, जिससे इसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित होगी। किसी विवाद की स्थिति में विधिक फ़ॉर्मों में दर्ज प्राथमिक डेटा ही मान्य माना जाएगा।
यह प्लेटफ़ॉर्म 100 करोड़ से अधिक मतदाताओं और 10.5 लाख से अधिक बीएलओ, 15 लाख बीएलए, 45 लाख पोलिंग ऑफ़िशियल्स, 15,597 एईआरओ, 4,123 ईआरओ और 767 डीईओ को लाभ पहुंचाएगा।
ईसीआईनेट में समाहित किए जाने वाले 40 ऐप्स
एफिडेविट पोर्टल, इंडिया ए वेब, रिज़ल्ट्स वेबसाइट, इलेक्शन24 (आर्काइव), ईसीआई एसवीईईपी, ईसीआई वेबसाइट, फेमबोसा, वॉइसनेट, मिथ वर्सेस रिएलिटी, इलेक्शन ट्रेंड्स टीवी, सीविज़िल पोर्टल, ईएमएस, आरटीआई पोर्टल, एनकोर, मीडिया वाउचर, सुविधा पोर्टल, ऑब्ज़र्वर पोर्टल, इलेक्शन प्लानिंग, आईईएमएस, पीपीआरटीएमएस, ईरोनेट 2.0, वोटर्स सर्विस पोर्टल, सर्विस वोटर्स पोर्टल, ईटीपीबीएमएस, एनजीएसपी, इलेक्टोरल सर्च, ईरोनेट ऐप, बीएलओ ऐप, सीविज़िल ऐप, डिसाइडर ऐप, एनकोर नोडल ऐप, ईएसएमएस ऐप, इन्वेस्टिगेटर ऐप, केवाईसी ऐप, मॉनिटर ऐप, ऑब्ज़र्वर ऐप, सक्षम ऐप, सुविधा ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप।
]]>यह इस पहल का 21वां संस्करण था। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज देश के 7,000 से अधिक स्थानों पर शिक्षकों ने साइक्लिंग कर देश को फिटनेस का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग न केवल हमें फिट रखता है, बल्कि यह एक सकारात्मक जीवनशैली को भी बढ़ावा देता है।
मांडविया ने बताया कि डिजिटल युग में शारीरिक गतिविधियों की उपेक्षा हो रही है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान जरूरी है। शिक्षकों ने आज अपने छात्रों को प्रेरित कर यह दिखाया है कि फिट रहना देश की प्रगति में योगदान देना है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को सफल बनाने में समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा।
सरकार की यह पहल फिटनेस को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस इवेंट में विभिन्न आयु वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने साइक्लिंग को स्वास्थ्य और उत्साह का प्रतीक बताया।
]]>वाराणसी, 4 मई । योग के क्षेत्र में अपनी विलक्षण साधना और दीर्घायु जीवन के लिए प्रसिद्ध पद्मश्री योग गुरु बाबा शिवानंद का शनिवार देर शाम निधन हो गया। 129 वर्ष के सुदीर्घ जीवन जीने वाले बाबा ने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में अंतिम सांस ली। उम्रजनित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
उनका पार्थिव शरीर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे दुर्गाकुंड स्थित कबीरनगर कॉलोनी के आश्रम लाया गया। बाबा शिवानंद का अंतिम संस्कार रविवार अपराह्न हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।
बाबा शिवानंद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि योग के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आपकी साधना और योगमय जीवन सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणा है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
आठ अगस्त 1896 को अविभाजित भारत के बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले) में जन्मे बाबा शिवानंद को वर्ष 2022 में पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था। सम्मान ग्रहण करते समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का अभिवादन कर साष्टांग दंडवत प्रणाम कर अपनी विनम्रता, पद्म सम्मान और राष्ट्रपति के प्रति आदर दिखाया था। उनके शिष्यों के अनुसार बाबा शिवानंद अन्न का त्याग कर योग साधना को जीवन का केंद्र बनाए हुए थे। वह न केवल स्वयं साधना में लीन रहते थे, बल्कि समाज को भी योग अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। बाबा के आश्रम के शिष्य डॉ देवाशीष ने बताया कि पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले बाबा के अनुयायियों ने अन्तिम संस्कार में भाग लेने के लिए काशी के लिए प्रस्थान कर दिया है। उनके आने पर रविवार शाम को अन्तिम संस्कार होगा।
योग गुरु पद्मश्री बाबा शिवानंद के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
129 वर्ष का सुदीर्घ जीवन जीनेवाले पद्मश्री बाबा शिवानंद के निधन पर वाराणसी के साथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था। शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। खास बात यह रही कि योग गुरू बाबा शिवानंद के खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रशंसक रहे। बाबा देश में कहीं भी रहते थे, लेकिन जब चुनाव होता था तो वे काशी आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई थी।
]]>प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था। शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”
उल्लेखनीय है कि 128 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का वाराणसी में गत रात निधन हो गया। वे पिछले तीन दिनों से बीएचयू अस्पताल में सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे। उनके अनुयायी देश-विदेश में फैले हैं। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दुर्गाकुंड आश्रम में रखा गया है। अंतिम संस्कार सोमवार को होगा।
]]>पहले चरण में जनता जनार्दन से उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी, ऑनलाइन पोर्टल और शिविर के माध्यम से आवेदन एकत्र प्राप्त किये गए। सुशासन तिहार के पहले चरण में मिले 40 लाख 94 हजार 495 आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है, जिसमें मांग से संबंधित 40 लाख 12 हजार 746 आवेदन और शिकायत से संबंधित मात्र 81 हजार 749 आवेदन शामिल हैं। द्वितीय चरण में इन आवेदनों का जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है, जबकि तृतीय चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविरों में मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता से रूबरू होंगे। यह अभियान न केवल समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि राज्य के मैदानी इलाके से लेकर बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जनता का विश्वास जीत रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य स्पष्ट और व्यापक हैं। जनता की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण, शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित करना और जनता-शासन के बीच संवाद का सेतु बनाना। विशेष रूप से सुकमा, बीजापुर नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के सुदूर क्षेत्रों में, जहां प्रशासन की पहुंच सीमित थी, यह अभियान जनता की आवाज को न केवल सुन रहा है, बल्कि त्वरित कार्रवाई के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
नारायणपुर के मुरियापारा में जीवन राम साहू की मांग पर वहां का वार्ड क्रमांक 10 स्ट्रीट लाइट्स से जगमगाने लगा है, जिससे रात में सुरक्षा और सुविधा बढ़ी है। बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में मंगल सिंह बैगा को 24 घंटे में ट्राइसाइकिल मिली और दिव्यांग पेंशन की पात्रता सुनिश्चित हुई है। मोहला-मानपुर चौकी जिले केे तेलीटोला में जर्जर स्कूल भवन के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की निर्मला जोगी को राशन कार्ड मिला, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। बस्तर के शम्भूनाथ कश्यप के राशन कार्ड में एक सप्ताह में पत्नी और बेटे का नाम जोड़ा गया, जिससे उनके परिवार को राशन की पूरी सुविधा मिल गई है।
सुशासन तिहार के सकारात्मक परिणाम समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। यह अभियान न केवल व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि सामुदायिक विकास को भी गति दे रहा है। राज्य के मैदानी इलाकों से लेकर बस्तर जैसे क्षेत्रों में फौती नामांतरण, निःशक्तजनों ट्राइसायकिल, पात्र लोगों को जॉब कार्ड, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसे दस्तावेजों का वितरण इस बात का प्रतीक है कि सरकार प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए संकल्पित है। यह अभियान प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का प्रतीक है, जिसने जनता में यह विश्वास जगाया है कि उनकी छोटी-बड़ी हर मांग सुनी जाएगी। जनता में उत्साह है, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में, जहां समाधान पेटी ने ग्रामीणों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया है। जनता की प्रतिक्रिया कि हमारी समस्याएं सुनी गईं, इसकी सफलता को रेखांकित करती हैं। सुशासन तिहार वास्तव में छत्तीसगढ़ के विकास, जन सरोकार और जनकल्याण का नया आयाम स्थापित कर रहा है।
]]>वर्षा, तेज हवा, रखरखाव को देखते हुए जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है । निगम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में लगे फ्लेक्स निकाले जा रहे है। ग्राउंड होडिंग में प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम के साथ-साथ अनुमति प्राप्त तिथि कब से कब तक लगा रहे हैं, लगाने और निकलने का समय अवधि इंगित करना अनिवार्य है। फ्लेक्स की समय अवधि ख़त्म होने से दूसरे दिन स्वयं दुकानदार निकालेगा ।अगर नहीं निकालते है तो निगम द्वारा निकालकर श्रमिक शुल्क की राशि दुकानदार से वसूल किया जायेगा। सम्पूर्ण जवाबदारी दुकानदार की होंगी ।
]]>पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी विजय बहादुर सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर है। आज रविवार सुबह करीब 8-9 बजे के बीच ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे। तभी टायर पर पत्थर लगने से विजय बहादुर उछलकर बीच रोड में गिर पड़े। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जा रहा है। अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।
]]>