मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये । पूजन श्री ओम पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
]]>उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के उज्जैन प्रवास के दौरान नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव नगर जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल जिला महामंत्री विशाल राजोरिया ने भी स्वागत किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया. राज्यसभा से बहुमत से सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल का जिस तरह से देश भर के गरीब मुसलमानों ने स्वागत किया है, उससे विपक्षियों की कलई खुल गई है. कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टी के लोग मुस्लिमों की बात करते हैं. हकीकत में उनके लिए कुछ नहीं करते. मुस्लिम समुदाय के लिए विपक्षी नेताओं का व्यवहार हकीकत से परे है. विपक्षी दलों की इस सोच की वजह से उनके कार्यकाल में आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए निराशाजनक माहौल रहा.”
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ और सबका विकास हुआ है. उन्होंने सबका भरोसा भी हासिल किया है. उनके माध्यम से गरीबों के कल्याण के कई योजनाओं पर अमल हुआ.”
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे का निराकरण हुआ. संपत्ति न्यायोचित तरीके से संरक्षण हो रहा है. गरीब मुसलमानों के लिए हमारी सरकार लगातार काम रही है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
]]>मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वक्फ संशोधन बिल पास कराने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में बहस में भाग लेने वाले सभी सांसदों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने दोनों दिन अपने-अपने तरीके वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बातें रखी. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
दान की श्रृंखला में कर्नाटक से पधारे श्री विश्वनाथ रेड्डी व श्री वसन्त रेड्डी द्वारा जूना अखाड़े के श्री प्रेरणा गिरी जी महाराज व पुजारी श्री अर्पित शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत मुकुट मय नागकुंडल के भेट किया गया। जिंसका वजन लगभग 3886.00 ग्राम है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
]]>प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा की स्मृति को समर्पित इस वर्ष के टेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव होंगे। टेपा सम्मलेन में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा , विक्रम विवि कार्यपरिषद सदस्य श्री राजेशसिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार श्री धनञ्जय प्रताप सिंह , शहर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ताc श्री मुरारीलाल पाठक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी आदि को टेपा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है | सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे।
52 वें टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्टेंड अप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को प्रदान किया जाएगा |टेपा सम्मेलन में पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि गौरव शर्मा को, सांदीपनि न्यास टेपा सम्मान कवि श्री जानी बैरागी को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री जीनत एहसान को , स्व. रणछोड़सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान कवि कुलदीप रंगीला कोd और स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक भाटी को प्रदान किया जाएगा | टेपा सम्मलेन में मीडिया को प्रदान किये जाने वाले सम्मान के अंतर्गत पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान ख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया को, स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति सम्मान पत्रकार श्री बसंत शर्मा को, एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति सम्मान पत्रकार श्री जितेन्द्र सिंह चौहान को एवं स्व. कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति सम्मान फोटो जर्नलिस्ट नीलेश राव खोयरे को प्रदान किया जा रहा है | टेपा सम्मेलन में गणेश चिन्तामण शास्त्री पंडा नाहरवालाr स्मृति टेपा सम्मान नृत्य शिरोमणि डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार को एवं स्व. आरक्षक आशा बैस स्मृति टेपा सम्मान सीएसपी सुश्री दीपिका शिंदे को प्रदान किया जा रहा है | कानूनविद स्व. बालकृष्ण उपाध्याय स्मृति टेपा सम्मान हास्य कवि सुनील निराला को प्रदान किया जा रहा है। मानव कला संकेत टेपा सम्मान प्रख्यात चित्रकार सुश्री गौरी पालेकर को प्रदान किया जा रहा है |
टेपा सम्मेलन के सूत्रधार प्रसिद्ध कवि श्री दिनेश दिग्गज एवं अशोक भाटी एवं सहयोगी सुरेन्द्र सर्किट , सुश्री प्रेमशीला श्रीवास्तव हैं। वेशभूषा का जिम्मा श्री अब्दूल गयूर का रहेगा। टेपा स्वागत नृत्य डॉ. हरीश पोद्दार प्रस्तुत करेंगे। ध्वनि संयोजन का जिम्मा फेमस रेडियो का रहेगा। टेपा सम्मेलन की प्रबन्ध टीम में दीपक शर्मा, अविनाश गुप्ता (रिंकू), विशाल हाड़ा, मंजीत सिंह, शकील खान,आशीष उपाध्याय , मुकेश जोशी , दीनदयाल बडोदिया, भूपेन्द्र भूतड़ा, राजू भार्गव, परेश नीमा, राबिन चौपड़ा, विवेक जायसवाल, जगदीश ललावत, गोविन्द गुरू, नीलेश योगी , धर्मेन्द्र ठाकुर , मनेन्द्रसिंह सिकरवार, सुभाष यादव ,संचित शर्मा , प्रतीक जैन ,संजय तोमर , अब्दुल हाई, सुरेन्द्रसिंह, अनिल कुरेल, विशाल चौरसिया, शिवेन्द्रसिंह, अभिषेक निगम , विश्वेन्द्र सिंह, विवेक माहुरकर, तरूण अग्रवाल, डा. सादिक मन्सूरी,सचिन कासलीवाल, आभास उपाध्याय, भगवान सिंह आंजना , दिनेश अनल आदि सम्मिलित हैं। स्वागत समिति में योगेश शर्मा, सुमित नारंग, आशीष शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, कुलभूषण जुनेजा, अतुल जैन, धीरज जैन, अफसर पटेल, महेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र गुप्ता हैं। चर्चा के दौरान डॉ.हरीशकुमार सिंह ,शिवा खत्री आदि उपस्थित थे।
]]>टेपा सम्मेलन 8.00 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजन श्रोता-दर्शकों के लिये निःशुल्क रहेगा।
मध्यप्रदेश शासन के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज दिनांक 01.04.25 से उज्जैन शहर में पूर्णतः शराब बंदी को लागू किया गया।इसी संबंध में जिले के सभी थानाक्षेत्रों में पूर्व से शराब बिक्री करने का रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्तियों को थाने बुलाकर निर्देश दिए गए कि उज्जैन में शराब बंदी लागू होने के बाद शराब बिक्री पूर्णतः बंद करे
सभी ढाबे वालों व बिक्री वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई। । यह बैठक क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, खासकर शराब बिक्री पर नियंत्रण के लिए आयोजित की गई थी।
सभी दुकानदारों को यह स्पष्ट किया गया कि वे किसी भी प्रकार से अवैध शराब की बिक्री में शामिल नहीं होंगे, शराब बेचने की गतिविधियों की निगरानी कड़ी की जाएगी और इस संबंध में कोई भी उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा सभी सरकारी एवं निजी शराब दुकानों को बंद कराया गया साथ ही स्थानीय ढाबों, होटलों और बार में शराब की बिक्री को पूर्णरूप बंद करवाया गया।
साथ ही जारी हुये आदेश का कोई भी उलंघन करता हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
इन व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, ताकि वे भविष्य में अवैध शराब बिक्री में संलिप्त न हो सकें।सभी थानाक्षेत्रों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय पुलिस द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा।इस बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार इन गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि करने वालों के खिलाफ त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
]]>यह अभियान मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार संचालित किया गया है। उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को मोबाइल नंबर 9479999037 , 7587624914 पर सूचित करें। यह अभियान जिले में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने लगाने के लिए चलाया गया है।
जय श्री महाकाल… मेरे पास शब्द नहीं है, आज भस्म आरती के दौरान मैंने महाकालेश्वर मंदिर में जो अनुभव किया उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उज्जैन आने का बुलावा आया था और महाकाल के दर्शन का मौका मुझे मिलना था। इतनी सुंदर आरती जो मैंने देखी, जिसमें बाबा महाकाल को जिस तरह से सजाया गया। हर पल, हर क्षण यह जीवन बदलने की तरह था। यह बात प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से कही
]]>
.
]]>ज्ञात हो कि, पिछले दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व मंत्रिपरिषद द्वारा ब्रह्म ध्वज व विक्रम से संवत पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के साथ ही प्रदेश के जिलों के प्रमुख मंदिर और प्रमुख शासकीय व अशासकीय संस्थानों में भी गुड़ी पड़वा पर ब्रह्म ध्वज लगाने की पहल की है। सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को ब्रह्म ध्वज उपलब्ध कराया गया। ध्वज का श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा में महंत श्री विनितगिरी जी महाराज के सानिध्य में विधिवत पूजन करने के पश्चात श्री लोकेशे वर्मा व उनके साथी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया ।
]]>विक्रम संवत ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति व अनुसंधान का महापर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर ब्रह्मध्वज स्थापित करने की पहल की ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल शुभारंभ किया
मध्यप्रदेश विज्ञान अनुसंधान केंद्र की स्थापना के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएगा। हमेशा विकट परिस्थितियों एवं चुनौतियों के बीच देश के वैज्ञानिकों ने वही देश को सुरक्षित किया है। आज विज्ञान के क्षेत्र में भारत ग्लोबल लीडर बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन एवं विज्ञान उत्सव के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।
वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति विज्ञान आधारित है। विज्ञान आधारित आज कृषि, रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों को विज्ञान ने बहुत ही सशक्त और जनसुलभ बनाया है। इससे हमारी आर्थिक प्रगति भी हुई है। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. सुधीरकुमार मिश्रा ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अनुसंधान और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। वर्तमान में देश में युवा वैज्ञानिकों के लिए बहुत अवसर हैं। उन्हें इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए।
सुदूर संचार उपग्रह केंद्र हैदराबाद के डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि देश में स्पेस पॉलिसी के माध्यम से युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और नए स्टार्टअप सामने आएंगे। हमारा प्रयास युवा वैज्ञानिकों और उनकी सोच को उचित स्थान देना है। विश्व की आर्थिक प्रगति में विज्ञान ने हमेशा ही योगदान दिया है।
जब तक हम विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर जोर नहीं देंगे, तब तक आर्थिक व सामाजिक रूप से हम सक्षम नहीं हो सकते। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज ने मुख्य अतिथि महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी के साथ डॉ. मिश्रा, विवेकानंद पाई-राष्ट्रीय महासचिव विज्ञान भारती, डॉ. चौहान, डॉ. आरसी रानाडे, डॉ. राकेश सिंघाई का स्वागत किया। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की सहभागिता में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
]]>