आम जनता की राय- क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दबाव के कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा और प्रशासन सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन देता है ।
]]>निप्र,जावरा कामधेनु सेना संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज व मध्य प्रदेश अध्यक्ष रवि दास वैष्णव के द्वारा लंम्पी योद्ध सम्मान पत्र डाक द्वारा प्राप्त हुए । लंपी योद्धा सम्मान पत्र प्राप्त करता बंकट पाटीदार गांव उपर वाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम जिन्हें रतलाम जिला कार्यकारिणी सदस्य का पद दिया गया व अर्जुन पाटीदार गांव उपरवाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम जिन्हें तहसील कोषाध्यक्ष का पद दिया गया और जितेंद्र सिंह राजपूत गांव उपरवाड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम को तहसील प्रचार प्रमुख का पद दिया गया कामधेनु सेना के संस्थापक और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए नियुक्ति पर ध्यान प्रेषित कर पदस्थ नव कार्यवाहक ने कहा की हमें जो पद दिये है उसकी हम गरिमा बनाए रखेंगे और अपने तन मन धन से गौ माता की सेवा करेंगे ।
]]>निप्र रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले मे आयुष्मान कार्ड निर्माण समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कई अधिकारियों के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की अवहेलना पर कलेक्टर ने तीखे तेवर बताते हुए बडावदा के सीएमओ को निलंबित कर दिया, वही जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा द्वारा आयुष्मान कार्ड में रूचि नहीं लेने पर उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्ति की गई।
]]>निप्र,मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका परिषद द्वारा चुनाव के समय वार्ड पार्षदो को अपनी जिम्मेदारियां याद आ रही थी, लेकिन चुनाव के तीन महीने बीत जाने पर नगर के कई वार्ड पार्षद वार्डो की मुलभुत समस्याओं से दूर नजर आ रहे हैं,जिसकी जानकारी देते हुए वार्ड 27 के रहवासियों द्वारा बताया गया कि टेलिफोन एक्सचेंज के सामने व पीछे क्रष्णा कॉलोनी रोड़ पर गंदगी पसरी रहती हैं लेकिन नगरपालिका वार्ड पार्षद व मेट द्वारा सफ़ाई हेतू कोई जिम्मेदारी नही ली जाती, नालिया कई दिनो से जाम हैं,जिससे नाली से बदबू व गंदगी के कारण रात के समय मच्छरों के काटने से संक्रमण फ़ेल रहा हैं,वही वार्ड के इन्द्रेश्वर मंदीर के करीब छह महीनों से हेडपम्प बंद हैं,लेकिन नगरपालिका परिषद् का व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नही है,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को फ़ोन लगाने पर जवाब में कोई प्रतिक्रिया नही आती,वही वार्ड 15 स्थित शासकीय अस्पताल रोड पर गड्ढों की समस्या से आमजन को परेशान होता देख समाजिक रुप से साहिद भाई व युवा साथियों की मदद से गड्ढे में कंक्रीट इत्यादि डालकर मरम्मत कार्य पर किया गया लेकिन वार्ड पार्षद व रोड़ से गुजरते अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सुध न ली गई जिससे नगरपालिका की कार्यप्रणाली वार्ड पार्षदों,अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी के होते भी सुस्त नजर आ रही है।
]]>