मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
मुंगावली- 1 फरवरी को मंत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ ग्रामीण ग्यानालय परिवार द्वारा किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री राव बृजेंद्र सिंह यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने किर्केट मैदान पर उतर कर मैच का सुभारम्भ किया गया राज्यमंत्री ने बेट थामा और दीपक पालीवाल ने बॉल डाली साथ मे मंडल अध्यक्ष राजेश यादव नगर परिषद प्रतिनिधि नरेश ग्वाल मनीष मोदी आधार सिंह यादव धनपाल सिंह यादव बलवीरसिंह यादव ग्रामीण ज्ञानालय संयोजक अर्जुन यादव एवं मुंगावली विधानसभा के सभी मोर्चो के मंडल अध्यक्ष एवं अतिथि गण मौजूद रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुंदरकांड पाठ व मंत्री जी द्वारा रिबन काटकर किया गया टूर्नामेंट का पहला मंत्री मैच पत्रकार इलेवन मुंगावली वर्सेस नगर परिषद 11 मुंगावली के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन ने 92 रन बनाए जिस पत्रकार 11 की तरफ से स्वदेश शर्मा ने शानदार 65 रनों की पारी खेली जवाब में खेलने उतरी नगर परिषद की टीम ने 6 ओवर में ही मैच को जीत लिया।टूर्नामेंट का पहला मैच टीला 11 और चमराई इलेवन के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीला इलेवन ने 8 ओवरों में 128 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी चमराई की टीम मात्र 74 रन बना सकी और टीला इलेवन ने 54 रनों से मैच को जीत लिया टीला 11 की तरफ से गौरव यादव मैन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 13 मुंगावली वर्सेस बजावन 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बजा 11ने 10 ओवरों में 87 रन बनाए वार्ड 13 ने चेंज करते हुए मात्र 6 ओवरों में ही मैच जीत लिया वार्ड 13 की तरफ से मैन ऑफ द मैच शामिल यादव रहे।आयोजन समिति ज्ञानालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
]]>(शंकर सिंह राजपूत)
वीनसबार को एक युवक शराब के नशे में आत्महत्या करने के उद्देश्य से पुलिस थाने के पीछे बने टॉवर पर चढ़ गई और गले मे रस्सी का फंदा पकड़ने की कोशिश करने लगी जैसे ही लोगो ने इस युवक को देखा तो मोके पर लोगो का हुजूम लग गया गया और पुलिस और स्थानीय प्रशासन मोके पर पहुचा साथ ही युवाओं के परिजन के भी दावों पर पहुच गए और युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया दो घंटे से भी ज्यादा समय तक हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा ओर बड़ा मश्कत के बाद युवक को नीचे लिया। गया और युवक ने आत्महत्या करने के कारण पूछा तो उसने रिस्तेरी में विवाद बताया कि एक घंटे से ज्यादा चला ड्रामा में युवक ओर प्रशासन के बीच बात चलती है और युवक से आत्महत्या का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि रिश्ता में आया था और वहां विवाद हो गया था जिस वजह से वह नाराज हो गए थे और जीजाजी को मोके पर बुलाकर कार्यवाही की जाद करने लगे वही थाना प्रभार प्रदीप सोनी ने नगर परिषद के सीएमओ को टेलीफोन प्रूफ मोके परबुलाकर नेंट मंगवाई ने जो युवक ऊपर से कूद जाए तो उसे बचा लिया।
]]>रविवार को गुरुजी संयुक्त मोर्चा विकास खंड मुंगावली द्वारा तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा गुरुजियो ने अपने ज्ञापन में कहा कि 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर आयोजित अध्यापक सम्मेलन में शिक्षा विभाग के साथ ही गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ दी जाने की घोषणा की थी पर चार साल गुजरने के बाद भी आज दिनांक तक गुरुजी वरिष्ठता के आदेश नहीं हुए हैं उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि गुरुजी संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के आदेश कराकर अपनी घोषणा पूरी करने की मांग गुरुजीयो द्वारा मुख्यमंत्री से की है वही वरिष्ठता के आधार अभाव में गुरुजियों के दो क्रमोन्नति की पात्रता होने के बावजूद अभी तक मध्यप्रदेश शासन ने एक भी क्रमोन्नति नहीं दिए जो कि कर्मचारियों का हनन है वहीं गुरुजीयो का कहना है कि आज भी कई गुरुजी 3600 ओर 5000 के अति न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति असंतुलित है उन्होंने संविदा वर्ग 3 सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक बनाए जाने हेतु आदेश कराए जाने की मांग की है साथ ही उनका कहना है कि 30 सितंबर 22 तक अगर उनकी उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तो आगामी दिनों में गुरुजी संयुक्त मोर्चा भोपाल में आंदोलन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा
]]>राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ जगदीश यादव ने बताया कि आज राजपुर मंडल द्वारा 72 पौधे लगाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 72 वां जन्मदिन मनाया आज राजपुर मंडल की बैठक ग्राम कचनार में रखी गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी मुकेश कलावत मंडल प्रभारी मनोज शर्मा एवं पत्रिका समूह के जिला ब्यूरो चीफ अरविंद जैन की उपस्थिति में राजपुर मंडल के प्रत्येक मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं ने एक साथ उपस्थित होकर कचनार हॉस्पिटल में फल वितरण करते हुए हॉस्पिटल परिसर एवं पंचायत भवन परिसर में 72 पौधे लगाकर सेवा सप्ताह मनाया
मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
नगर में स्मार्ट सिटी का काम लगातार चल रहा है स्मार्ट सिटी अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा नगर में सौन्द्रीयकरण का कार्य किया जा रहा है स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा नगर में विभिन्न चौक चौराहों पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे है गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर भी अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा इमली चौक का बोर्ड लगा दिया इसकी सूचना जैसे ही नगर के लोगों सहित पत्रकार गण और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को पता चली तो सुबह गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर पहुंचे और इसका बोर्ड बदलने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया विरोध प्रदर्शन में सपा नेता ने इमली चौक के बोर्ड पर कालिख पोत कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि यह गणेश शंकर विद्यार्थी चौक है और यहा इमली चौक का बोर्ड लगाया गया है जो गलत है यहां गणेश शंकर विद्यार्थी चौक का बोर्ड लगाया जाना चाहिए इस दौरान पत्रकार गण और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा इसकी सूचना अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों और नगर परिषद अध्यक्ष को भी दी जिन्होंने इस को जल्द बदलने की बात कही है वहीं नगर को भी गणेश शंकर विद्यार्थी नगर बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है जिसको लेकर समय-समय पर राजनीतिक पार्टियां और नगर के लोग सहित पत्रकार प्रयासरत रहते हैं।
कुँअर राज यादव, सपा नेता
गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर इमली चौक का बोर्ड लगाना लंबे समय से विद्यार्थी चौराहे चला रहा है विद्यार्थी जी की मूर्ति लगी इसलिए विद्यार्थी चौराहे नाम दिया जाना चाहिए
राजकुमार नरवरिया, ओबीसी महासभा ब्लॉक अध्यक्ष इमली चोराहा पुराने जमाने की बातें हैं अब तो विद्यार्थी जी की मूर्ति भी लग गई है इसलिए विद्यार्थी चौराहा नाम होना चाहिए इसलिए विद्यार्थी चौराहा एवं नगर का नाम भी विद्यार्थी नगर होना चाहिए
]]>मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
मुंगावली मल्हारगढ़ रोड स्थित ग्राम पंचायत ढिचरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह ईश वर्ष भी बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित सरपंच महादेवी,अजय सिंह राजपूत द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिस के पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मा.वि. एवं प्रा.वि.के बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके बाद ग्राम की पाँच वरिष्ट महिलाओं एवं पाँच वरिषट पुरुषों को पुष्प भेंट कर सरपंच महोदया द्वारा सम्मानित किया गयाग्राम के मुख्यमार्गों से तिरंगा रैली को निकाला गया,जिसमें भारत माता के रूप में सजी धजी बालिकाओं का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया रैली डोल बाजों के साथी निकाली गई जिसमें बच्चे,महिला एवं पुरुष सभी ने भाग लिया ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ये सभी उपस्थित रहे।कार्यक्रम पश्चात सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को मिष्ठान बूंदी वितरण किया गया।
]]>(शंकर सिंह राजपूत)
शनिवार को नगर के टीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल में मुंगावली न्यायालय द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय न्यायाधीश महोदय आदरणीय दीनानाथ बाढ़गे जी माननीय न्यायाधीश आदरणीय कर्नल श्याम सिंह जी बीएमओ मुंगावली आदरणीय बाय यस तोमर जी स्कूल संचालक आदरणीय डॉ प्रमोद जैन जी स्कूल सेक्रेटरी आदरणीय एडवोकेट अशोक कुमार जैन जी एडवोकेट आशीष जैन जी नाजर इसरार अली जी स्कूल सीईओ पुनीत जैन जी उपस्थित रहे इस शिविर में कक्षा 6 से 12के विद्यार्थियों के लिए कानून व्यवस्था, बच्चों के मौलिक अधिकार, एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था स्कूल खेल प्रशिक्षक जावेद खान के द्वारा कराई गई वही मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विक्रम सिंह यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्राचार्या स्नेहा डावर शिक्षिका एकता ओझा शिक्षक दीपक अहिरवार समेत समस्त स्टाफ के मेंबर उपस्थित रहे
राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव ने कहा की चर्चा इस पर हो रही है कि अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, कुतुबमीनार और अब ताजमहल, आखिर देश में हो क्या रहा है। यह सब बोल रहे है पर इस हिंदुस्तान में यह बोलने वाला और इन देश के नासमझ गद्दारों को समझाने वाला कोई आगे आकर नहीं बोल रहा की हिंदुस्तान में हिंदुओं के मंदिर को तोड़कर ही मुगल शासकों ने मस्जिदे क्यों बनवाईं हमारे हिंदू राजाओं ने कभी मस्जिदें को तोड़कर मंदिर उनके ऊपर मंदिर क्यों नहीं बनवाए अरे हम तो अभी भी वही वापस मांग रहे हैं जो हमसे हमारे इष्ट देवों के मंदिरों को जबरन मस्जिदें बनाई गई थी उन मंदिरों को ही वापस मांग रहे हैं वो भी पूरे प्रमाण के साथ यह तो कुछ महत्वपूर्ण मंदिर मांगे जा रहा है अगर मुगल शासकों की जमाने की पुरानी हर मस्जिद की जांच की जाए तो उसमें निसंदेह ही नीचे मंदिर ही निकलेंगेजबकि चर्चा इस पर भी होनी चाहिए कि आखिर हर मस्जिद के अंदर से मंदिरों के प्रमाण कैसे निकल रहे है ? चर्चा इस पर भी होना चाहिए कि मंदिरों पर मस्जिद क्यों बनाई गई ?चर्चा का विषय ये भी होना चाहिए कि तथाकथित महान मुगलों ने मंदिर क्यों विध्वंस किये ? चर्चा में शामिल यह भी होना चाहिए कि तथाकथित सेक्युलर, प्रगतिशील मुगलों ने हिन्दू आस्थाओं को रौंदकर मंदिरों पर मस्जिद क्यों बनाई ? चर्चा इस पर भी खुलकर होनी चाहिए कि क्या हिंदू आर्किटेक्चर को तोड़ना ही मुगल आर्किटेक्चर था, जिसकी प्रशंसा इतिहासकार करते नही थकते थे। आखिर इन इतिहासकारों की मंशा क्या थी।चर्चा तो इतिहासकारों के झूठ की भी होनी चाहिए जिन्होंने इतिहास के ‘सच’ को सलेक्टिव इतिहास की ‘कब्र’ में दफन कर उसके ऊपर झूठे प्रोपेगैंडा का स्ट्रक्चर खड़ा कर देश को अंधेरे में रखा।पंचमक्कार सच दबाने के लिए चर्चा का विषय मोड़ेंगे लेकिन हमें हर हाल में सेक्युलरिज्म की इमारतों में दफन भारतीय इतिहास को फाड़कर बाहर लाना ही होगा।
]]>राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव ने बताया कि में जब विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालिक के रूप में काम कर रहा था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में शामिल होने पहुंचे मुझे कुछ लोगों ने बताया कि पास में प्रसिद्ध भगवान तिरुपति बालाजी का मंदिर है जिसके बारे में मैंने हमारे दादा दादी से कई बार मंदिर के बारे में रहस्यमय कहानियां सुनी हुई थी मेरे मन में बड़ी उत्सुकता हुई मंदिर जब दर्शन करने पहुंचे तो दर्शन करने के बाद वास्तव में अद्भुत स्थान और भगवान तिरुपति बालाजी की जीवित प्रतिभा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला उस समय मेरे पैर में चोट लगी हुई थी तो मेरे दर्शन डायरेक्ट मंदिर प्रशासन द्वारा करवा दिए गए थे वैसे तो दुनिया से लाखों की संख्या में लोग आते हैं स्पेशल पास और सर्वदर्शन लम्बी लाइन द्वारा करीब 10 से 15 घंटे तक दर्शन करने लोग मंदिर में पहुंच पाते हैं उस दर्शन के बाद जो मेरे मन में विचार थे पूरे होते दिखे और मैंने निश्चय किया कि मैं साल में एक बार भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आऊंगा और जो भी इच्छुक व्यक्ति होगा मैं उसे दर्शन कराने के लिए साथ में अवश्य लाऊंगा और मैं लगातार यह 12वीं साल दर्शन करने आया हूं मेरे साथ में हर बार 10 से 15 लोगों को साथ में लेकर आता हूं इस बार साथ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नंदराम यादव परमालसिंह यादव सरपंच बांसखेड़ी कृष्णभानसिह संतराम कचनार किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हरवीर सिंह कृष्णपाल आलमपुर कान्हा यादव आदि को बालाजी के दर्शन करने का सुभाग्य प्राप्त हुआ
]]>मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
मुंगावली – मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की 91वी पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के पत्रकारजनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा सुबह 11 बजे विद्यार्थी चौराहे पर पहुँचकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम जिसकी लेखनी से ब्रिटिश सरकार डरती थी आज ही के दिन कानपुर दंगों में आम लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की और दंगाइयों द्वारा मार दिए गए मुंगावली गणेष शंकर विद्यार्थी की षिक्षा स्थली के साथ कर्मभूमि रही है उनके पिता उस समय की ग्वालियर रियासत के मुंगावली मंे स्थित ऐंग्लो वर्नाक्युलर स्कूल के हेडमास्टर थे। यहीं गणेंष शंकर विद्यार्थी का बाल्यकाल बीता तथा शिक्षा-दीक्षा हुई। इसलिए मुंगावली के लोगो का विद्यार्थी जी से अलग ही लगाव है उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर नगर सहित क्षैत्र के पत्रकार एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।गरीबी की वजह से छोड़नी पड़ी पढ़ाईगणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर 1890 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हाथगांव के कायस्थ परिवार में हुआ था उनके पिता मुंशी जयनारायण मुंगावली के स्कूल में हेडमास्टर रहे उन्होंने विद्यारंभ उर्दू से हुआ और 1905 ई. में भेलसा से अंग्रेजी मिडिल परीक्षा पास कर इलाहबाद के कायस्थ पाठशाला कॉलेज में आगे की पढ़ाई की, लेकिन उससे पहले ही उन्हें गरीबी की वजह से पढ़ाई छोड़कर नौकरी करनी पड़ी। उनकी पत्रकारिता ने ब्रिटिश शासन की नींद हराम कर दी थीगणेश शंकर विद्यार्थी भारतीय इतिहास के एक पत्रकार, सच्चे देशभक्त, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय कार्यकर्ता थे उन्हें हिंदी पत्रकारिता का प्रमुक स्तंभ माना जाता है उनके लेखों में ऐसी गजब की ताकत होती थी कि उनकी पत्रकारिता ने ब्रिटिश शासन की नींद हराम कर दी थी उनकी बेमिसाल क्रांतिकारी पत्रकारिता के कारण ही गणेश शंकर विद्यार्थी और उनका अखबार प्रताप आज के दौर में भी पत्रकारिता जगत के लिए एक आदर्श माना जाता है।पांच बार जा चुके हैं जेल उन्होंने कई सारे युवाओं को लेखक, पत्रकार, और कवि बनने की ट्रेनिंग और प्रेरणा दी है ब्रिटिश सत्ता के अत्याचारों के विरूद्ध लिखने के कारण वह 5 बार जेल भी गए हैं इस दौरान प्रताप अखबार का संपादन माखनलाल चतुर्वेदी और बालकृष्ण शर्मा संभाला करते थे।16 साल की उम्र में लिखी पहली किताबकॉलेज के समय ही गणेश शंकर विद्यार्थी का झुकाव पत्रकारिता की ओर हो गया था। 16 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली किताब आत्मोसर्गता नाम से लिखी थी सन् 1913 में कानपुर में ही गणेश शंकर विद्यार्थी ने प्रताप नाम से अपना खुद का हिंदी साप्ताहिक निकाला इसी दौरान ही वे राजनैतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय हुए धीरे-धीरे कांग्रेस में उनका कद काफी बढ़ने लगा सन् 1925 में हुए कानपुर अधिवेशन में स्वागत समिति के प्रधानमंत्री और 1930 में प्रांतीय समिति के अध्यक्ष होने के साथ उन्हें सत्याग्रह आंदोलन में भी एक प्रमुख भूमिका मिली थी। लोगों की जान बचाने में गंवा दी खुद की जानसन् 1931, 25 मार्च को कांग्रेस सम्मेलन के लिए उन्हें कानपुर से कराची जाना था, लेकिन इससे पहले विद्यार्थी कानपुर से निकलते उन्हें खबर मिली की शहर में सांप्रदायिक दंगे होने लगे हैं ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए वो फौरन घर से निकल गए और दंगाइयों से पीड़ितों को बचाने लगे लोगों को कहना था कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने हिंदू-मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों की जान बचाई, लेकिन दंगाइयों ने उन्हें बेरहमी से मार दिया।
]]>