नई दिल्ली(माधव एक्सप्रेस/मनमीत सिंह)
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था.
नई दिल्ली: शराब नीति मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले सीबीआई ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी. सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ हो रही थी. सीएम अरविंद केजरीवाल और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता थी. सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था.
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि पूरा देश सिसोदिया के साथ है, जो सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. मान ने ट्वीट किया, मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो, पूरा देश आपके साथ है…लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा, हम सब उस व्यक्ति के साथ हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाया
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की थी. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे.
]]>*आरोन-* रविवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने जिला गुना तहसील आरोन के सियाराम कॉलोनी में जिला स्तरीय सत्संग आयोजन LED TV के माध्यम से किया गया | जिसमें संत जी ने अनेकों प्रमाण दिखाकर कबीर साहेब जी को पूर्ण परमात्मा सिद्ध किया | बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे थे | कबीर साहेब कहते हैं राज तजना सहज है, सहज त्रिया का नेह | मान बड़ाई ईर्ष्या, दुर्लभ तजना येह ||
संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि कविर्देव अर्थात कबीर साहेब जी स्वयं अविनाशी परमेश्वर हैं उनका जन्म मृत्यु नहीं होता है। जो अपने भक्तों के पाप कर्म, सर्व रोग समाप्त कर देते हैं । यहाँ तक कि पूर्णब्रह्म कबीर जी अपने साधकों की आयु भी वृद्धि कर देते हैं। जिससे वास्तविकता में कबीर साहेब ही सत्यनारायण हैं। पूर्ण परमात्मा, राम, अल्लाह खुदा, ईश, आदि नाम उस एक ही शक्ति के नाम है। वह परमेश्वर कबीर साहेब जी है। जो चारों युगों में आते हैं और लीला करते हैं अच्छी आत्माओं को ज्ञान देते हैं | सशरीर चले जाते हैं। पूर्ण मोक्ष पाने के लिए पूर्ण गुरु या पूर्ण संत का होना आवश्यक है। अध्याय 15 श्लोक 1 में कहा गया है कि जो संत संसार रुपी पीपल के वृक्ष को मूल (जड़) से लेकर पत्तो तक सर्व अंगो को जानता है। वह तत्वदर्शी संत है।
सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में व्याप्त बुराई, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, भ्रूण हत्या, छुआ-छूत, रिश्वतखोरी,नशा आदि कुरीतियों को जड़ से खत्म करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। सत्संग के दौरान निःशुल्क नामदान की व्यवस्था थी और सत्संग में आए हुए लोगो में से इच्छुक भक्तत्माओं ने संत जी का ज्ञान सुनकर और नामदीक्षा ग्रहण कर के खुद को मोक्ष मार्ग में लगाकर अपना जीवन धन्य किया।
]]>इंदौर – इंदौर के संगीत प्रेमियों के लिए,जाल सभागृह में कल, होने जा रहा है एक शानदार संगीत प्रोग्राम | रविंद्र जैन एकेडमी परिवार के द्वारा होने जा रहा यह संगीत प्रोग्राम | इंदौर के जाल सभाग्रह में 28 फ़रवरी मंगलवार को शाम 6 बजे महान संगीतकार श्री रविंद्र जैन के 79 वे जन्मदिन के अवसर पर गीतों से सजी शाम का आयोजन किया गया है ।* *जिसका संचालन सुमित्रा जोशी के द्वारा किया जायेगा।*
*कार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, सांसद श्री शंकर लालवानी जी, महापौर श्री पुष्य मित्र भार्गव कार्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।*
*इस शाम को और भी रंगीन करेंगे जानेमाने गायक चिंतन बाक़ीवाला, शिफ़ा अंसारी, वर्षा झालनी, अन्नु शर्मा,मनीष और नूपुर कौशल रहेंगे, साथ ही राजेश( गुड्डू) मिश्रा, दीपेश जैन, बाबला गजभिये, अनूप कुलपारे संगीतकार के रूप में मौजूद रहेंगे।*
*इस आयोजन में विष्णु गोयल,ओ.पी.गोयल, त्रिलोकीनाथ कपूर, राजेश मिश्रा, (गुड्डू ), दीपेश जैन, अन्नू शर्मा, पंकज दीक्षित (पत्रकार), ओमप्रकाश शर्मा, राजू कपूर, अजय शर्मा (पत्रकार ), हेमंत अग्रवाल निवेदक क रूप में उपस्थित रहेगें |*
विजय नगर थाने में रविवार सुबह आग लग गई। आग यहां खड़ी गाड़ियों में लगी। इस वजह से पूरे थाने और आसपास के इलाके दहशत में आ गए। पुलिस ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये आग थाने में खड़ी जब्त किए गए वाहनों में लगी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
]]>