Madhavexpress https://madhavexpress.com Tue, 02 Nov 2021 03:14:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.png Madhavexpress https://madhavexpress.com 32 32 “विशाल” की अंगुली पर होता है खिलाड़ियों का फैसला, अब संभाग पैनल में शामिल https://madhavexpress.com/?p=5270 https://madhavexpress.com/?p=5270#respond Tue, 02 Nov 2021 03:14:40 +0000 https://madhavexpress.com/?p=5270

शाजापुर | क्रिकेट जो शाजापुर के युवाओं में जुनून की तरह है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल में शामिल विशाल मकवाना पिछले 8 सालों से अंतर जिला और संभागीय टूर्नामेंट में अंपायर का दायित्व निभा रहे थे। जिन्होंने इस बार संभाग पैनल में होने वाली चयन परीक्षा में चयनित होकर पैनल में जगह बना ली है। वे शाजापुर से एकमात्र इस पैनल में चुने जाने वाले अंपायर हैं। उनके साथ पूरे प्रदेश से 8 लोग चयनित हुए हैं। उन्होंने अब तक 50 एक दिवसीय और दो दिवसीय मैचों में अंपायरिंग की है। अब उन्हें स्टेट और संभागीय मुकाबले में निर्णय करने का मौका मिलेगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुबंधित होकर प्रतिवर्ष 15 से 20 मैचों में अंपायरिंग करेंगे। अभी इस पैनल में 25 लोग शामिल हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव मनोज आर्य ने बताया कि 2011 में विशाल मकवाना जिला क्रिकेट अंपायर इन के पैनल में शामिल हुए थे। उनके निर्णय सभी युवा सीनियर जूनियर खिलाड़ी मानते हैं। विशाल मकवाना ने यह भी बताया कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने ओर एम्पायरिंग करने का शोक था ।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=5270 0
बिना अनुमति संचालित फैक्टरी सील https://madhavexpress.com/?p=4878 https://madhavexpress.com/?p=4878#respond Wed, 13 Oct 2021 02:59:19 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4878

शाजापुर – समाचार पत्रों में शाजापुर नगर के रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति केमिकल फैक्टरी संचालन से सम्बन्धित छपी खबरों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।

अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्रीमती शैली कनाश के नेतृत्व दल ने फैक्टरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। फेक्टरी में हार्पिक से मिलता नकली ब्रांड के टॉयलेट क्लीनर,हैंडवाश, फिनाइल, गाड़ियों के कूलेंट, बैटरी के कूलेंट, केमिकल व पानी से बनाये जाकर पैक किये जा रहे थे। इस कार्य के लिये उनके पास उद्योग विभाग की अनुमति नहीं थी, ना ही अन्य लायसेंस थे। उत्पादों की पैकिंग मे बाजार के प्रचलित ब्रांड की तरह की गई थी। इसे देखते हुएपरिसर को सील किया गया और प्रोडक्ट जाँच हेतु जब्त किये गये है।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेंद्र दीक्षित एवं ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद थे।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4878 0
शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करें- कलेक्टर श्री जैन https://madhavexpress.com/?p=4701 https://madhavexpress.com/?p=4701#respond Wed, 06 Oct 2021 03:40:02 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4701

शांति समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर – आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी एवं अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहारों का आयोजन करने के लिए कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवेश्री आशीष नागर, श्री महेश भावसार, श्री किरणसिंह ठाकुर, श्री रामचन्द्र भावसार, श्री तुलसीराम भावसार, श्री दिलीप भंवर, श्री अनुप किरकिरे, श्री अजय दीक्षित, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री दिनेश शर्मा, श्री निखिल मालवीय, श्री गजेन्द्र पुष्पद, श्री दीपक प्रजापति, श्री सुभाष चौरसिया, श्री सुनील माथुर, श्री स्वामी सोनी, काजी श्री एहसानउल्लाहमोहर्रम समिति अध्यक्ष श्री इमरान खरखरेश्री सलीम बैग, श्री असलम शाह, श्री अजीज मंसूरी, श्री सलीम खान, काजी श्री रहमतउल्ला, श्री मूसा खान, श्री मसूद अख्तर आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को शासन द्वारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी की गई गाईड लाइन के अनुरूप मनाए। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में कोरोना संक्रमणके केस लगातार बढ़ रहे  हैं, इसके लिए सावधानी रखी जाना अति आवश्यक है। इसलिये सभी लोग शासन की गाईड लाइन के अनुरूप सांकेतिक रूप से त्यौहारों को मनाए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि वे समाज में जाकर सभी लोगों को शासन की गाईड लाइन से अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा दी गई गाईड लाइन के मुताबिक ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था मुस्तैद करने हेतु अवगत कराया।

इस मौके पर हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष श्रीदिलीप भवर ने बताया कि शहर में लगभग 25 स्थानों पर घट की स्थापना की जायेगी। 07 अक्टूबर से नवरात्री प्रारंभ होगी, 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा, 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा एवं 24 अक्टूबर को करवाचौथ का त्यौहार मनाया जायेगा। दशहरा उत्सव समिति संयोजक श्री महेश भावसार ने दशहरा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने दशहरा मैदान में मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का उपयोग किये जाने के बारे में बताया। श्री आशीष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन कर त्यौहार मनाए जायेंगे। इस अवसर पर श्री अनूप किरकिरे ने शहर में अवैधानिक रूप से खुल रही मांस की दुकानों को हटाने का अनुरोध किया। इस दौरान श्री किरणसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। काजी श्री एहसानउल्ला ने 19 अक्टूबर मिलाद-उन-नबी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मोहर्रम समिति अध्यक्ष श्री इमरान खरखरे ने शासन की गाईड लाइन का पालन कर सांकेतिक रूप से त्यौहार मनाने के बारे में बताया।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4701 0
कलेक्टर ने लोगो से पूछा प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है या नहीं https://madhavexpress.com/?p=4477 https://madhavexpress.com/?p=4477#respond Sun, 26 Sep 2021 03:25:03 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4477

कलेक्टर ने मक्सी में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

       शाजापुर – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नगर परिषद मक्सी के 7, 9, 10 एवं 14 वार्डो के निरीक्षण के दौरान लोगों से पूछा की कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है या नहीं, इस पर लोगो ने कहा आती है। कलेक्टर श्री जैन ने मक्सी के जूना बाजार,बजरंग मोहल्ला, तकिया चौक, लाल माता, जैन मंदिर मार्ग, गडरोली आदि मोहल्लों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो की नियमित रूप से साफ- सफाई कराने तथा नालियों में जालियां लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, कचरे को सड़कों पर नहीं फेंकने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने लोगों से नगर पालिका द्वारा की जा रही साफ सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ को जाम पड़ी नालियों की सफाई कराने व दवाई छिड़कवाने, खाली पड़े प्लाटों पर से गंदगी हटवाने, सफाई कर्मियों से प्रतिदिन सफाई कराने, कचरा गाड़ी से टाइम टेबल अनुसार प्रतिदिन कचरा इकट्ठा कराने, लोगो से डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, खुली नालियों में जालियां लगवाने, स्वच्छ जल प्रदाय करने के निर्देश नगरपरिषद मक्सी सीएमओ श्री असफाख खान को दिए।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनास, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित सबंधित अधिकारी मौजूद थे।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय गडरोली का औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय गडरोली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने शिक्षिका श्वेता व्यास से बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षिका को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने एवं बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल में आने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सीएमओ को विद्यालय की सीढ़ियों की मरम्मत कराने के भी निर्देशदिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी का निरीक्षण

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहाँ उन्होंने दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपचार कराने आए लोगों के पास जाकर उनकी बीमारी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने किए जा रहे टीकाकरण कार्य को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम डोज से शेष रहे लोगो से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराने तथा द्वितीय डोज के ड्यू लोगो को समय पर टीका लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अकरम खां को मोटीवेट कर प्रथम डोज का टीका भी लगवाया।

नरेन्द्र को ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश

कलेक्टर दिनेश जैन ने गडरोली भ्रमण के दौरान सड़क किनारे बैठे दिव्यांग नरेन्द्र पिता राजेश को देखकर उसे रेडक्रास के माध्यम से ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने सीएमओ श्री असफाख खान को निर्देश दिए कि गडरोली में दिव्यांग लोगो के मेडिकल परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4477 0
वन स्टॉप सेंटर ने महिला को उसके परिवार से मिलवाया https://madhavexpress.com/?p=4324 https://madhavexpress.com/?p=4324#respond Fri, 17 Sep 2021 03:29:25 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4324

शाजापुर – जिले के वन स्टॉप सेन्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय के आदेश पर 12 सितम्बर को पुलिस बल के संरक्षण में एक लावारिस महिला को वन स्टॉप सेंटर जिला देवरिया भेजकर उसके परिवार के सुपूर्द किया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों 08 सितंबर को थाना अकोदिया को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कि एक लावारिस महिला कुछ दिनों से स्टेशन पर घूम रही है। थाना प्रभारी ए.के. शेषा द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम के माध्यम से महिला को रेस्क्यू कर थाने लाया गया। उक्त महिला अपना पता सही से नही बता पा रही थी। महिला की सुरक्षा को देखते हुए उसे वन स्टॉप सेन्टर शाजापुर लाया गया। शुरूआत में यहां पर भी महिला पता सही से नही बता पा रही थी। प्रशासक नेहा जायसवाल व केस वर्कर कविता भावसार द्वारा लगातार महिला की काउसलिंग करने पर उसने अपना पता ग्राम विट्ठपुर थाना रूद्रपुर बताया, जो इंटरनेट पर सर्च करने पर जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश में होने का पता चला।

प्रशासक नेहा जायसवाल द्वारा देवरिया जिले की प्रशासक से बात की गई तथा ग्राम विट्ठलपुर की कार्यकर्ता का दूरभाष नम्बर लिया गया। फिर कार्यकर्ता से दूरभाष के माध्यम से बात कर व उसे महिला का फोटो भेजकर सुनिश्चित किया गया कि महिला ग्राम विट्ठलपुर जिला देवरिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली ही है। 

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4324 0
कलेक्टर ने स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया https://madhavexpress.com/?p=4321 https://madhavexpress.com/?p=4321#respond Fri, 17 Sep 2021 03:25:31 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4321

आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वच्छता रथ द्वारा गांव-गांव में जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा

शाजापुर – भारत शासन द्वारा 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने हेतु “आजादी का अमृत महोत्सव’ शीर्षक से साल भर तक शासकीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए है।

इसी उद्देश्य के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय परिसर शाजापुर से जनपद पंचायत शाजापुर, मो.बड़ोदिया, शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जनजागरुक्ता हेतु स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छता रथ जिले के लक्षित 234 ग्रामों में 16 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक प्रचार-प्रसार कर ओडीएफ संबंधित मुद्दों पर जनजागरूकता एवं स्वच्छता संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। स्वच्छता रथ के साथ चयनित ग्राम/ ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्रही ऑडियो संदेश, गीला, सूखा एवं घातक कचरा अलग-अलग करने का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य भी करेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत शाजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बाबूलाल पंवार, जिला समन्वयक श्री आनन्द राघव तिवारी, ब्लॉक समन्वयक श्री महेन्द्र मालवीय आदि उपस्थित थे।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4321 0
छूटे हुए व्यक्ति को खोजकर उसे टीका लगवाएं- कलेक्टर https://madhavexpress.com/?p=4318 https://madhavexpress.com/?p=4318#respond Fri, 17 Sep 2021 03:22:17 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4318

वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन के लिए निर्देश

शाजापुर – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन से अब तक छूटे हुए व्यक्ति को खोजकर उसके टीकाकरण का प्रबंध कराएं। कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए 17 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन के महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन के संबंध में आज तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के सीईओ के साथ संपन्न हुई बैठक में दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि कोविड पोर्टल पर दर्ज लिस्ट से व्यक्तियों को वेरीफाय करें। जो लोग टीका लगाने से छूटे हैं, उन्हें खोजकर निकालें और टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति को खोजना प्राथमिकता में रखें, इसके लिए स्थानीय पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव की बैठक लें। प्रथम डोज पूर्ण होने की स्थिति में द्वितीय डोज की पात्रता रखने वालों का टीकाकरण भी कराएं। 17 सितंबर के लिए लगभग 30 हजार से अधिक का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4318 0
राज्यमंत्री श्री परमार का दौरा कार्यक्रम https://madhavexpress.com/?p=4314 https://madhavexpress.com/?p=4314#respond Fri, 17 Sep 2021 03:18:55 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4314

शाजापुर – प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार 17 सितंबर को शाजापुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री 17 सितंबर को प्रात: 11.00 बजे ग्राम मदाना में विद्यालय भवन में कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण, मॉ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण तथा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत राज्यमंत्री श्री परमार ग्राम भरड़ में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय मे निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4314 0
तीन लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त https://madhavexpress.com/?p=4311 https://madhavexpress.com/?p=4311#respond Fri, 17 Sep 2021 03:14:15 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4311

शाजापुर –  जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गत दिवस 15 सितंबर को मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में गश्त व दबिश के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क न्यायालयीन प्रकरण पंजीकृत किया व लगभग 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा एवं सैनिक बाबूलाल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4311 0
स्व. आरजे पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण https://madhavexpress.com/?p=4205 https://madhavexpress.com/?p=4205#respond Thu, 09 Sep 2021 04:47:30 +0000 https://madhavexpress.com/?p=4205
शाजापुर – पूर्व जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. रामजीवन पुरोहित की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को आईटीआई परिसर में पौधारोपण किया गया.
बता दें कर्मचारियों के हित के लिए लगातार उनकी आवाज बनने वाले स्व. पुरोहित को सहकर्मियों ने कॉमरेड की उपाधि दी थी. पूरे जीवनकाल में उन्होंने कर्मचारियों के हक में कई लड़ाईयां लड़ी और शासन-प्रशासन के साथ अधिकारियों को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऐसी शख्सियत की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके पुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित द्वारा आईटीआई परिसर में वृहद पौधारोपण का आह्वान किया गया था. इस आह्वान पर राजनीतिक संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में आईटीआई परिसर में एकत्रित हुए. सर्वप्रथम स्व. आरजे पुरोहित की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजली अर्पित की गई. इसके बाद उपस्थितजनों ने स्व. पुरोहित की स्मृति में पौधारोपण किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण भीमावद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे, आशीष नागर, धीरेंद्र भदौरिया, हेमेंद्र व्यास, भूषण शर्मा, अजय सिंह, विनोद गुप्ता, अनुराग त्रिपाठी, अकील वारसी, अशफाक खान, इरशाद नागोरी, नरेश्वर प्रताप, महेश भावसार, विनय तिवारी, गोलू रिणवा, कमल सूर्यवंशी, सत्या वात्रे, अमर सिंह, पीयूष भावसार, मनीष सिसौदिया, संजय सक्सेना, संजय राठौर, अनुराग श्रीवास्तव, बिट्टू दरबार, गजेंद्र पाटीदार, विजय (बंटी) व्यास, धनराज गवली, नरेन्द्र भाटी, नवीन वर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री सोलंकी, नवीन मिश्रा सहित आईटीआई कॉलेज का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

]]>
https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=4205 0