lpmadhavexpress@gmail.com – Madhavexpress
https://madhavexpress.com
Fri, 09 May 2025 09:54:07 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2https://madhavexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20221108-WA0038-removebg-preview-1.pnglpmadhavexpress@gmail.com – Madhavexpress
https://madhavexpress.com
3232पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट के नेतृत्व में डिप्टी सीएम देवड़ा व मंदसौर क्षेत्रीय सांसद गुप्ता द्वारा अंबे माता मंदिर निर्माण भूमि पूजन और वल्लभ भाई पटेल मूर्ति का हुआ अनावरण
https://madhavexpress.com/?p=56071
https://madhavexpress.com/?p=56071#respondFri, 09 May 2025 09:54:07 +0000https://madhavexpress.com/?p=56071निप्र मंदसौर ज़िले के पिपलिया मंडी क्षेत्र के जैतपुरा रोड़ स्थित पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट कि भूमि पर बन रहे लगभग तीन करोड़ों कि लागत से अंबे माता मंदिर निर्माण भूमि पूजन वहीं वल्लभ भाई पटेल मूर्ति अनावरण का कार्य एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व मंदसौर जावरा क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा किया गया जिसने मुख्य रूप से गुजरात,राजस्थान व मध्यप्रदेश आदि राज्यों के पाटीदार समाज के वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवड़ा द्वारा समाज को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वल्लभ भाई पटेल कि मूर्ति लगाना सौभाग्य कि बात है समय कि मांग है कि सरदार पटेल,भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कि मूर्ति चौराहों पर लगे, स्कूल, धर्मशालाओं के नाम महापुरुषों के नाम से हो आज युवा भटक रहा हैं युवाओं को महापुरुषों के समान चरित्र निर्माण कि जरूरत है यदि वह महापुरुषों कि मूर्तियों को देखेगा तो उसमें भी चरित्र निर्माण की भावना जागृत होगी। वहीं सांसद गुप्ता द्वारा कहा गया कि में एक जातिवादी व्यक्ति हूं और में चाहता हूं कि सारी जातीय एक रहे और अपना अपना विकास करें और अन्य जातियों को जो पीछे रह गई हैं उन्हें आगे लेकर आए, वहीं सभी समाज अपनी अपनी शक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित करें । गुजरात के मॉडल स्वामीनारायण परंपरा ने सभी जातियों को जोड़ दिया । इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग चेयरमैन हीरालाल पाटीदार, मंदसौर ज़िला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश दीक्षित , पटेल मोटर्स इंदौर के संचालक वल्लभ भाई पटेल , शांति स्वामी महाराज सारंगपुर, पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार के साथ कई समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=560710निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि ने जावरा नगर पालिका परिषद् की साधारण सम्मेलन बैठक से एक दिन पहले दिया ज्ञापन , कहा ग्राम सभा की तरह नगर निकाय में भी आम जन को परिषद् की बैठक में बैठने का जनाधिकार
https://madhavexpress.com/?p=51549
https://madhavexpress.com/?p=51549#respondThu, 20 Feb 2025 11:04:25 +0000https://madhavexpress.com/?p=51549निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले कि जावरा नगर पालिका में भाजपा सरकार में विधानसभा चुनाव बाद में अब तक कांग्रेस अध्यक्षता के सामने भाजपा नेता प्रतिपक्ष चुन नहीं पाई है , जबकि जावरा नगर पालिका में नौ पार्षद भाजपा से है, सीएम मोहन यादव के शासन में राज्य शासन द्वारा भी अब तक न एल्डरमैन नियुक्त हुए हैं, ऐसे में जावरा में नगर विकास कार्यों के संबंध नगर पालिका परिषद् की बैठक से एक दिन पहले वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानियां द्वारा आम जन को भी परिषद् की साधारण सम्मेलन बैठक में बैठने की अनुमति हेतु नगर पालिका अधिनियम 60 के तहत ज्ञापन सौंपा गया, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में भी परिषद् सम्मेलन में कई पार्षद अनुपस्थित पाए गए थे वहीं विकास कार्यों ओर नव निर्माण कार्य के संबंध में नगर पालिका से जानकारी मांगी तो अध्यक्ष अनम कड़पा ने सवालों से दूरी बना ली, सीएमओ दुर्गा बामनिया को पार्षद मौखिक एवं लिखित समस्याओं के ज्ञापन सौंपते हैं तो ज्ञापन पर क्या कार्यवाही हुई उसकी जानकारी नहीं देते। वर्तमान में परिषद् के कार्यों कि स्थिति वार्ड एक व नौ तक बन रही पीलिया खाल के आस पास रिटेनिंग वॉल की कार्य प्रणाली शिथिल पड़ी हैं, करोड़ों के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पूर्ण होने की जानकारी छह वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पालिका कुछ कह नहीं पा रही कब पूर्ण होगा, जावरा टेंचिग ग्राउंड खनन मामले के संज्ञान में आने के बाद सीएमओ बामनिया सिर्फ़ इतना कहती हैं हमनें रिमाइंडर लेटर लिखा है खनिज विभाग से जवाब के सम्बन्ध जानकारी के संबंध में अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं, सफ़ाई कर्मचारियों की कमी के चलते कर्मचारी भर्ती पर परिषद् चुप्पी साध लेती हैं, जावरा परिषद् में भाजपा पार्षदों से ज़्यादा निर्दलीय पार्षद मुद्दों पर सवाल उठाते नज़र आते हैं ऐसे में भाजपा का पूर्ण बहुमत सरकार में भी अपनी भूमिका नहीं दिखा पाना जावरा भाजपा नेताओं पर प्रश्न खड़े कर रहा हैं। परिषद् की बैठक के संबंध में ज्ञापन सौंप निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कासनियां ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष से परिषद् कि साधारण सम्मेलन बैठक में आम जन को शामिल नहीं किया जा रहा यह आम जन के अधिकारो का हनन है।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=515490सांसद के गोद लिए गांव कलालिया के विकास कार्यों में घटिया निर्माण की शिकायत, विधायक, जनपद सीईओ तक सुनवाई नहीं कर पा रहे , पंचायत जनप्रतिनिधि का आरोप राजनीतिक रसूख दिखा महिला सचिव कर रही मनमानी
https://madhavexpress.com/?p=51019
https://madhavexpress.com/?p=51019#respondThu, 13 Feb 2025 08:11:01 +0000https://madhavexpress.com/?p=51019निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा जनपद कि कलालिया पंचायत क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा गोद ली गई है , कलालिया पंचायत महिला सचिव पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया की पंचायत सचिव शर्मा सुनवाई नहीं करती न ही पंचायत योजना संबंधी जानकारी देती हैं जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद जब पंचायत ग्रामवासियों से संबंधी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में रोड़ नाली निर्माण में पंचायत सरपंच को नाली में दरारें पड़ने ओर ख़राब निर्माण कि सूचना दी तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया बारिश में घरों में जलभराव हो जाता हैं नाली ऐसे बनाई हैं कई जगह नाली उल्टी बह रही हैं, वहीं मामले स्पष्टता के लिए उपसरपंच विष्णु चंद्र किर से जानकारी ली तो पाया कि पंचायत कि महिला सचिव पूजा शर्मा लगभग तीन से अधिक वर्षों से पंचायत के उपसरपंच व पंच प्रतिनिधियों की नहीं सुन रही उनसे अभद्रता करती हैं जिसके संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत उपसरपंच ने बताया कि सचिव पूजा शर्मा विकास कार्यों में अनियमितता होने पर प्रतिनिधियों को शिकायत नहीं करने देती और शिकायत करने पर पंचायत कार्यों में बाधा डालने के नाम पर शासकीय कार्यों में बाधा सहित महिला सचिव होने के कारण महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने कि धमकी देती हैं वहीं भाजपा से राजनीतिक रसूख होने की बात करती हैं जैसा कि पंचायत के प्रतिनिधि उपसरपंच विष्णु चंद्र किर द्वारा व्यक्त किया गया उपसरपंच किर ने बताया कि पंचायत में रोड़ नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडेय को बताया वहीं यह भी प्रेषित किया की पंचायत कि नई आबादी में निर्माणाधीन नाले के कार्य के दौरान घटियां सामग्री से बनाने कि स्थिति ने वह उसी दौरान क्षतिग्रस्त हो गया पूर्व में सी सी रोड़ निर्माण किया था उसकी भी शिकायत की थी उसमें भी इंजीनियर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ओर रोड़ लगभग ख़राब हो गया जिसमें आप ध्यान देकर जांच करवा कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा पंचों सहित त्याग पत्र व धरना प्रदर्शन करेंगे तब भी उक्त मामले में विधायक पांडेय को अवगत करवाया तो उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया वहीं इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि रमेशचंद्र मकवाना ने कहा कि नाली निर्माण में दरारे आईं हैं दिखवाता हूं, वहीं सीईओ बलवंत नलवाया ने जांच कराने कि बात कहीं वहीं सचिव पूजा शर्मा से शिकायतों के संबंध में जानकारी ली तो बताया कि नाला ठंड होने से पका नहीं वहीं ग्रामवासियों व प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने की बात पर कहने लगी कि पक्ष विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं शिकायत किसने की बताए वहीं ग्रामवासियों द्वारा शिकायत पर ज़वाब में सचिव शर्मा जवाबों को टालने लगीं। वहीं वर्तमान जावरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम पाटीदार से नाली निर्माण की शिकायत के संबंध में बात की तो पाटीदार द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण के दौरान लापरवाही हुई निर्माण कार्य सही नहीं हुआ अभी एक बारिश में नाली की दीवार टूट जाएगी, संरपच व सचिव ने इंजिनियर के निरीक्षण के आने से पहले ही जहां जहां दरारें थीं उसे मरमत कर निर्माण पूरा करवा दिया।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=510190स्वच्छ भारत मिशन पंचायत से कोसों दूर रतलाम ज़िला पंचायत अध्यक्ष का अपनी ही पंचायत व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं सड़कों किनारे पसर रहा कचरा गौ शाला निर्माण बाद से अविकसित, सड़क किनारे कचरे में बंधी गाय जिम्मेदार कौन ?
https://madhavexpress.com/?p=50477
https://madhavexpress.com/?p=50477#respondWed, 05 Feb 2025 14:47:53 +0000https://madhavexpress.com/?p=50477निप्र,जावरा (लखन पंवार) मध्यप्रदेश भाजपा सरकार में रतलाम ज़िले कि भूतेड़ा पंचायत में गौशाला के संचालन और रखरखाव में लापरवाही का मामला सामने आया है रतलाम ज़िले कि भूतेड़ा पंचायत जहां से रतलाम ज़िला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभुलाल चंद्रवशी ज़िले कि कमान संभाले हैं उन्हीं की पंचायत में बने गौशाला के निर्माण के बाद से गौशाला बेरंग नज़र आ रही हैं ज़मीनी हकीकत में जब राधा कृष्ण गौशाला ओर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया तो पाया कि पंचायत से थोड़ी दूरी पर बने गीला सुखा कचरा संग्रहण नाडेप क्षतिग्रस्त पड़ा है जिसमें वहीं पास में कचरे के नाडेप से गाय बंधी पाई गई वही थोड़ी दूरी पर गांव रास्ते पर पुलिया किनारे कचरा संग्रहण नाडेप क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसके संबंध में ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम दास बैरागी से गाय कचरे में बंधी होने की जानकारी ली तो बताया कि वर्तमान में जो देशी गाय हैं उनका ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति रखरखाव करना नहीं चाहता है ।मात्र लोगों कि सोच बन गई है उसका दोहन करना उसका उपयोग करना उसका दूध निकाल लेना और उसे खुले रूप से छोड़ देना इसी कारण से केवल भूतेड़ा की बात नहीं है आपको पूरे क्षेत्र में जिस प्रकार से गाय मेन रोड़ पर मिलेगी आप यहां से लगाकर उज्जैन तक या इंदौर तक भी जाएंगे तो आपको पूरी सड़क पर चाहें बड़ावदा हो नागदा हो या उज्जैन हो ये गाय इसी प्रकार से मिलेगी । वहीं इस बारे में ज़िला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई से बात करना चाही तो प्रतिनिधि से बात करने कि बात कहीं गईं, जब प्रतिनिधि शंभू लाल चंद्रवंशी से फ़ोन पर संपर्क कर गाय के कचरे में बंधे होने ओर गौशाला में मात्र दस गाय बंधी पाए जाने व गाय के पास सीमेंट के टैंक में पानी तक न होने पर सवाल पूछा तो कहने लगें कि गाय के लिए कुआं खुदवा रखा है और पाइप लाइन बिछा रखी है , पुनः गाय हेतु पीने के पानी कि व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर कहने लगें कि भगवान की दया से भूतेड़ा में खूब पानी है रोड़ किनारे कचरे में गाय बंधी होने की बात पर कहने लगें कि गांव के ही बांधते हैं क्या करे वहीं गाय के रखरखाव पर कहने लगें कि रोड़ किनारे बाध तो रहे हैं आप बताओ कहा बांधे गाय कचरे के पास बंधी होने की बात पर कहने लगे कि गाय जिसकी हैं वे बांधते हैं में क्या करूं पंचायत द्वारा गाय कचरे में न बांधने की समझाइश पर कहने लगें कि गाय पालक बांधते हैं मेरा कोई रोल नहीं , शासन द्वारा राशि पर गांव में गौशाला बनाए जाने की बात पर कहने लगें कि बन जाएगी समिति काम चल रहा हैं, ग्रामीण सूत्रों से जानकारी ली तो पाया कि गौशाला संचालन को लेकर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=504770दुर्गंध और बीमारियों के डर से परेशान पीलिया खाल क्षेत्र के रहवासी सड़ रहा नालों का पानी, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में छह वर्ष बीत गए कार्य अब भी पेंडिग जावरा नगर पालिका अध्यक्ष कड़पा के पास सवालों पर ज़वाब नहीं
https://madhavexpress.com/?p=49386
https://madhavexpress.com/?p=49386#respondTue, 21 Jan 2025 03:59:03 +0000https://madhavexpress.com/?p=49386निप्र,जावरा (लखन पंवार) एमपी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रहें कैलाशनाथ काट्जू वहीं आठ बार के सांसद लक्ष्मी नारायण पांडेय से लेकर पूर्व कृषि मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा जैसे नामी प्रख्यात मंत्रियों के क्षेत्र रहे जावरा विधानसभा में करोड़ों की लागत से बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा पीलिया खाल सौंदर्यीकरण कार्य की रूप रेखा पूर्व अध्यक्ष निर्मला हाड़ा के कार्यकाल से मंथन शुरू होकर पूर्व अध्यक्ष अनिल दसेड़ा के कार्यकाल में 2017 में शुरू हो चुकी थीं, 2021 में एसडीएम कार्यकारी अध्यक्ष राहुल नामदेव धोटे के समय कार्य ने गति भी पकड़ी, प्रोजेक्ट का कार्य नगर पालिका परिषद् की मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास योजना द्वितीय चरण के तहत पीलिया खाल का सौन्दर्यीकरण एवं प्रदूषण मुक्त कार्य के लिए निविदा दर 14 करोड़ 57 लाख 52 हज़ार से होना था, वहीं लाखों की लागत से बन रहे रिटर्निग दीवार नदी किनारे मिट्टी कटाव को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद् के अधीन होना था जो वर्तमान में शिथिल पड़ा है, वॉल निर्माण में पूर्व में ख़राब निर्माण की शिकायत के बाद से वार्ड एक में खाल किनारे कार्य असमंजस में रुका हुआ है, जिससे मिट्टी के टीलों से गंदा पानी सड़ने लगा ओर वहां रहवासियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 28 नालों का गंदा पानी पीलिया खाल में मिलता है पूर्व में नेशनल ट्रिब्यूनल प्रदूषण बोर्ड ने भी पत्र के मध्याम से कहा था कि पीलिया खाल को जल्द प्रदूषण मुक्त करे , पीलिया खाल का सड़ा हुआ नाले का पानी मलेनी नदी में मिलता है, जनचर्चा हैं की आस पास की खेती की ज़मीन नाले के पानी के संपर्क से ख़राब हो सकती हैं वहीं गंदे पानी के संपर्क से उपजी फ़सल से गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं, इस संबंध में जावरा पूर्व नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष अनिल दसेड़ा से कार्य की पूर्व से अब तक स्थिति जानना चाही तो उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के सपने को लेकर जावरा शहर के मध्य जो गंदे नाले के रूप में पीलिया खाल बन चुका था उसके सुधार हेतु जावरा की समस्त जनता के स्वास्थ्य को दृष्टि गत रखते हुए केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार ने मिलकर एक महती सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना बनाई थीं बाद में जावरा के 28 नालों को मिलाकर बाहर निकालने का प्रस्ताव था जिसमें श्मशान घाट के आगे एक किसान की ज़मीन एक्वायर करके सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करके गंदे पानी को ट्रीटमेंट करके साफ़ पानी को नदी में मिलाना था जिसमें किसान साफ़ पानी का उपयोग खेती के लिए कर सके, वहीं रपट रोड़ से जगह जगह मुख्य घाट बनाकर फव्वारा लगाना था जिसमें 15 करोड़ की यह महती योजना जावरा नगर के लिए बड़ी सौगात थी जोकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जावरा को मिली थी लेकिन वर्तमान में जावरा नगर पालिका में भाजपा की सरकार नहीं है इसी लिए हो सकता हैं शिथिल पड़ी हो, वहीं दसेड़ा द्वारा यह भी कहा गया कि में जावरा के जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि जावरा कि जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यदि इस योजना में कहीं शिथिलता आ रही हो तो पर्सनल इंट्रेस्ट लेकर पूरा करें यह मेरी भावना है वहीं सीईओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि अभी इक्विपमेंट (उपकरण,मशीनें) आईं नहीं हैं मार्च तक कार्य पूर्ण करने की बात कहीं गईं हैं पीलिया खाल में पानी सड़ने और बच्चों के खेलने के दौरान खाल में गिरने की समस्या पर बताया कि संबंधित ठेकेदारों को निर्देशित किया जाएगा वहीं वॉल के कार्य में अनियमितता के मामले में इंजीनियर को निरक्षण करवाने की बात कहीं गईं , इस मामले में अध्यक्ष अनम कड़पा से चर्चा करना चाही तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया तीन दिन पूर्व भी नगर पालिका अध्यक्ष कड़पा से नगर पालिका के संबंध जानकारी चाही तो टाल दिया गया वहीं पिता यूसुफ कड़पा से बात करने की बात कही जाती हैं वे परिषद् के सवालों पर चुप्पी साध जाती हैं, वहीं इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कासनियां ने बताया कि नगर पालिका परिषद् से दीवार की हाइट क्या है पत्र के माध्यम से जानकारी चाही गई थी लेकिन अब जवाब नहीं मिला वहीं गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर भी कई बार आवेदन दिए गए हर बार यह कहते हैं कि कार्य सही नहीं करने पर राशि काट ली जाएगी , कासनियां ने कहा कि कार्य में सुधार होना चाहिए राशि काटना कोई सही औचित्य नहीं है । वहीं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रभारी लोकेश कुमार विजयवर्गीय द्वारा कहा गया कि रिटर्निग वॉल निर्माण एजेंसी चार हैं पीलिया खाल वार्ड नंबर एक के स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे के खाल में गिरने व दुर्गंध की शिकायत पर कहा कि में इसे दिखवाता हूं।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=493860जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने, मोबाइल कॉल नहीं उठाने और फाइलें अटकाने की शिकायतो के चलते आईएएस अधिकारी सिंह के खिलाफ़ निंदा प्रस्ताव के तहत हुई कार्यवाही हुआ तबादला
https://madhavexpress.com/?p=48968
https://madhavexpress.com/?p=48968#respondWed, 15 Jan 2025 20:04:25 +0000https://madhavexpress.com/?p=48968निप्र,भोपाल मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 बैच की अधिकारी सुश्री निधि सिंह को मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त के पद से हटाकर संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर के पद पर पदस्थ किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुश्री निधि सिंह के खिलाफ भोपाल नगर निगम में निंदा प्रस्ताव पास हुआ था। मंगलवार 14 जनवरी को छुट्टी के दिन उनका ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पार्षद निधि सिंह के खिलाफ थे , भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग 13 दिसंबर को हुई थी। इसमें अपर आयुक्त सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था। बैठक में उनके खिलाफ विपक्ष और सत्ता पक्ष ने काम में लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने, मोबाइल कॉल नहीं उठाने और फाइलें अटकाने की शिकायतें की थी। इसके चलते परिषद की बैठक में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस हैं। निगम कमिश्नर के बाद सीनियरटी में वे ही आगे थी। उन पर आरोप है कि वे बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती थीं। आईएएस सिंह के पास BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड), जल कार्य, राजस्व, संपत्ति कर, जनसंपर्क जैसे कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी है। उनके हटने के बाद अब ये विभाग अन्य अपर आयुक्तों को दिए जाएंगे। दिल्ली एनसीआर में नोएडा की रहने वाली निधि सिंह का नेताओं से पुराना पंगा रहा है। 21 जुलाई 2021 को उज्जैन जिले के बड़नगर में बतौर एसडीएम उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। पहले पंगा यहीं पर हुआ था। यहां पब्लिक की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए पहुंची निधि सिंह को भाजपा से पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई द्वारा नौकरी से निकलवाने की धमकी दी गई थी। कुछ ही देर में निधि सिंह का पेशेंस खत्म हो गया। उन्होंने भारी पब्लिक के बीच में भाजपा नेता को कहा कि, तमीज से बात करो…तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी… हिम्मत है तो हटवाकर दिखा… चल निकलवाकर दिखा…जो करना है कर लेना… दफा हो यहां से…। खैर तबादले को लेकर निधि सिंह ने मीडिया को कहा कि “ट्रांसफर रूटीन प्रक्रिया है. इसे मैं पॉजिटिव लेती हूं. नगर निगम भोपाल में रहते हुए मैंने अपने कर्तव्यों को निर्वहन किया. आगे भी जो काम मिलेगा, उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगी. जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने को लेकर आईएएस सिंह ने कहा कि मैं तो सबका फोन उठाती हूं. आपका भी उठाया. यदि कभी न उठा पाउं, तो कॉल बैक जरूर करती हूं. ये कोई मुद्दा नहीं है, हो सकता है मेरे काम करने का तरीका उन्हें अच्छा न लगा हो.
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=489680एमपी सरकार में राजस्व अधिकारी से कुछ कहा हो जाएंगी हड़ताल राजस्व मंत्री का कमिटमेंट उन्हीं पर पड़ा भारी, शिकायत पर तीन दिन छुट्टी पर राजस्व के मुख्य अधिकारी कार्य प्रभावित
https://madhavexpress.com/?p=48862
https://madhavexpress.com/?p=48862#respondTue, 14 Jan 2025 14:16:51 +0000https://madhavexpress.com/?p=48862निप्र, जावरा( लखन पंवार) मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर को महिला तहसीलदार चंचल जैन के खिलाफ़ रिश्वतखोरी की शिकायत क्या मिली मंत्री ने मंच से खुले लहज़े में कह दिया कि “तहसीलदार को ज़िले से भगा देंगे “अब शायद मंत्री महोदय भूल गए कि आए दिन लोकायुक्त के छापों ओर पटवारी, तहसीलदार पर राजस्व में रिश्वत संबंधी शिकायतों के चलते बीच बचाव के लिए राजस्व का भी संगठन एक्टिव है जो किसी अधिकारी पर शिकायत आते ही मामले कि स्पष्टता के लिए शासन से सीधे भीड़ सकता हैं , खैर किसानों के भूमि सर्वे से लेकर सीमांकन, ओर नक्शे सुधार के मामलों से लेकर जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड में भी पटवारी ओर तहसीलदार की भूमिका मुख्य हैं, रतलाम सहित कई जिलों के कई किसान जोकि तीन दिनों से परेशानियां झेलने को मजबुर होंगे जिनमें राजस्व के मामले अधिक है, किसान ओर मजदूर दिहाड़ी मजदूर की तरह कार्य करते हैं जब वे कार्यालय आते हैं ओर अधिकारी नहीं मिलते तो घंटों समय बर्बाद करते नज़र आते हैं वहीं शासन के आला अफसर निजी कार्य से कहीं चले जाए तो साहब फ़ील्ड में है कह कर टाल दिया जाता हैं वहीं आने वाले शिकायत कर्ता को कब तक कार्यवाही होंगी बताया नहीं जाता ऐसे में राजस्व मंत्री का कमिटमेंट कहा तक सही है राज्य के मंत्री ही जाने मंत्री के पास शिकायत कर्ता जाएंगे और मंत्री नहीं सुने तो लोकतंत्र में शिकायत कर्ता किससे अपनी बात रखेगे आम जनता में इस बात की भी चर्चा है।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=488620रतलाम जिलें कि डूमाहेड़ा पंचायत में नहीं है पेयजल की पूर्ण व्यवस्था, ग्रामीण पानी के लिए कुएं तलाश रहे
https://madhavexpress.com/?p=48004
https://madhavexpress.com/?p=48004#respondWed, 01 Jan 2025 14:25:15 +0000https://madhavexpress.com/?p=48004निप्र, जावरा ( लखन पंवार) एमपी के रतलाम ज़िले की आलोट विधानसभा क्षेत्र के डुमाहेड़ा पंचायत पानी की समस्या से त्रस्त हैं, एक ओर सरकार जहां हर घर पानी पहुंचाने की केंद्र ओर राज्य स्तर पर योजनाएं बना रही हैं तो दुसरी ओर ज़मीनी हकीकत में कई ऐसे गांव हैं जहां योजना तो ठीक है पानी ही नहीं हैं, रतलाम ज़िले कि डूमाहेड़ा एक ऐसी ही पंचायत है जहां ग्राम वासियों ने बताया कि पंचायत में कई ट्यूबवेल पानी की उपलब्धता के लिए लगाए गए लेकिन पानी पर्याप्त रूप से मिला नहीं सिंचाई के लिए कुएं पर निर्भर है वे भी ग्रीष्म ऋतु आने से पहले साथ छोड़ देते हैं इसी लिए जो कम पानी फसल होती हैं किसान वहीं उपज लगाते हैं, किसानों द्वारा बताया गया कि पंचायत के ग्राम तलावली में पर्याप्त पानी है जब तलावली में जल व्यवस्था की जानकारी ली गई तो एक युवा किसान मोटरसाइकिल पर पानी की कैन कुएं से भर कर ले जाता पाया गया जहां किसान ने बताया कि तलावली में पानी पर्याप्त नहीं हैं जो ट्यूबवेल थीं उस में पानी नहीं है कुछ किसानों का मानना था कि यदि तलावली से लगे एक तालाब का पानी मिल जाए तो शायद कुछ दिनों तक किसानों को लाभ हो वहीं किसान यह भी कह रहे थे कि वह तालाब बड़ावदा नगर परिषद् क्षेत्र से जुड़ा है उस तालाब को उपयोग में नहीं ले सकते , पंचायत में जनवरी के पहले ही दिन ताला लगा पाया गया वहीं पंचायत में दिन में भी स्ट्रीट लाइट रौशन थीं सरपंच ने कॉल रिसीव नहीं किया वहीं ग्राम वासियों ने बताया कि सचिव को हम जानते नहीं वह सैलाना क्षेत्र से आते हैं शायद इसी लिए दिखाई नहीं देते वही सहायक सचिव से कुछ कार्य होता हैं तो कह देते हैं । पंचायत में पेयजल के संबंध में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या नहीं है पानी के लिए एक ट्यूबवेल लगवाया था यदि पानी की समस्या होगी तो उसमें सुधार करेंगे।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=480040रतलाम ज़िले कि भूतेड़ा पंचायत में मांगलिक भवन निर्माण कार्य हेतु किया भूमिपूजन
https://madhavexpress.com/?p=48001
https://madhavexpress.com/?p=48001#respondWed, 01 Jan 2025 14:18:26 +0000https://madhavexpress.com/?p=48001निप्र, जावरा एमपी के रतलाम ज़िले के जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभुलाल चंद्रवशी के पंचायत क्षेत्र भूतेड़ा पंचायत में सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा स्वीकृत दस लाख की सांसद निधि से मांगलिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हेतु भूमिपूजन किया गया, जिस हेतु निर्माण कार्य से पहले प्रारंभ में भूमिपूजन रतलाम ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी वहीं भूतेड़ा पंचायत कि वर्तमान अध्यक्ष पिंकी धर्मेंद्र वसुनिया एवं उपसरपंच गोवर्धन लाल चौधरी द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव घनश्याम दास बैरागी, सहायक सचिव विनोद पाटीदार, सुमन बघेल सहायक इंजिनियर, पंच बसंती लाल पाटीदार, राजेंद्र सिंह सोलंकी, मांगीलाल पंचाल, जीवन पुरी गोस्वामी, अनोखीलाल चौधरी दिनेश बोड़ाना , बनकट भीलवाड़ा वही कई ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=480010भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (कृषि प्रसार) डॉ.आर.के. सिंह ने कालूखेड़ा स्थित केवीके जावरा रतलाम का भ्रमण किया
https://madhavexpress.com/?p=47903
https://madhavexpress.com/?p=47903#respondMon, 30 Dec 2024 09:49:35 +0000https://madhavexpress.com/?p=47903निप्र,जावरा (लखन पंवार) मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के कालूखेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र जावरा रतलाम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ. आर. के. सिंह (कृषि प्रसार), मालवा के रतलाम जिले कि खेती-किसानी का जायजा लेने पहुंचे। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष श्री के. के. सिंह कालूखेड़ा द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। श्री के. के. सिंह कालूखेड़ा ने केंद्र द्वारा जिले में किए जा रहे नवाचारों के बारे में चर्चा किया की। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने केंद्र की विभिन्न डेमो/उत्पादन इकाइयों का भ्रमण करवाया। डॉ.सिंह ने केवीके की विभिन्न डेमो/उत्पादन इकाइयों का भ्रमण कर, कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के किसानों की उन्नति के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है । सहायक महानिदेशक द्वारा तितरी गांव में जितेंद्र पाटीदार के अंबी वाइन उत्पादन इकाई, अंगूर एवं अमरूद के बगीचों का भ्रमण एवं रियावन गांव में अरविंद पाटीदार के हाड्रोपोनिक इकाई का भ्रमण किया। केवीके वैज्ञानिकों के साथ रशुलपुर मुंडली के प्रगतिशील किसान दयाराम पाटीदार के अफीम, लहसुन, हल्दी, प्याज के खेतों पर भी भ्रमण किया। सहायक महानिदेशक द्वारा तिलहन आदर्श ग्राम के अंतर्गत आलोट तहसील के सांगाखेड़ा एवं आख्याखुर्द गांव का भ्रमण कर सरसों आर एच-761 प्रजाति के प्रदर्शन प्रक्षेत्र का अवलोकन किया। तिलहन आदर्श ग्राम में आयोजित कृषक संगोष्ठी में सहायक महानिदेशक ने किसानों को तिलहन मॉडल ग्राम परियोजना के उद्देश्यों से कृषकों को अवगत कराया। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा तिलहन आदर्श ग्राम परियोजना का उद्देश्य तिलहन में आत्मनिर्भर होना है, तिलहन फसल उत्पादन में वृद्धि, उत्तम गुणवत्ता का बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करना, किसानों को नई फसल उत्पादन तकनीक के बारे में अवगत करवाना, साथ ही स्थानीय स्तर के उद्यमियों को बढ़ावा देने जैसे तेल उत्पादन करने वाले खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देकर गांव को जिले में तिलहन उत्पादन में एक आदर्श गांव स्थापित करना है। इस अवसर पर उपस्थित किसानो द्वारा परियोजना अंतर्गत खरीफ सीजन में सोयाबीन का अच्छा उत्पादन प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक महानिदेशक ने जिले में फसलों की विविधता को देखते हुए कहा कि रतलाम जिला भविष्य में उद्यानिकी, खाद्यान्न, मसाला एवं औषधीय फसलों के उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, अटारी जबलपुर से डॉ अर्पित सोमटिया एवं कृषक उपस्थित रहे।
]]>https://madhavexpress.com/?feed=rss2&p=479030